कनाडा की संसद में एक नाजी का स्वागत

द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद दुनिया के किसी देश की संसद या राजनेताओं ने किसी नाजी हत्यारे के स्वागत का काम नहीं किया था। यहां तक कि नव फासीवादी ताकतें भी नाजी हत्यारों से खुलकर खुद को जोड़ने से हिचकती रही हैं; पर 22 सितम्बर को कनाडा की संसद ने एक 98 वर्षीय नाजी हत्यारे का खड़े होकर स्वागत कर इतिहास में अपने लिए एक बदनुमा दाग कायम कर लिया। 
    
22 सितम्बर को यूक्रेनी राष्ट्रपति कनाडा की यात्रा के दौरान कनाडा की संसद में गये। वहां कनाडा के हाउस आफ कामन्स के स्पीकर एंथोनी रोटा ने यारोस्लाव हंका नामक 98 वर्षीय नाजी हत्यारे का यह कहकर स्वागत किया कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान रूस से यूक्रेन की स्वतंत्रता के लिए युद्ध किया और आज भी वे यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं। इस तरह वे एक यूक्रेनी हीरो हैं और कनाडा के भी हीरो हैं। उनके इस संबोधन के बाद जेलेंस्की के साथ कनाडा की पूरी संसद ने खड़े होकर हंका का स्वागत किया। 
    
पर शीघ्र ही इस स्वागत से यहूदी लोगों में खलबली मच गयी। उन्होंने शीघ्र ही ढूंढ निकाला कि हंका हिटलर की नाजी यूनिट में काम करता था। 24 सितम्बर को कनाडा स्थित एक मानवाधिकार संगठन जो हिटलर के नरसंहार के खिलाफ कार्यरत रहा, ने एक बयान जारी कर कहा कि हंका द्वितीय विश्व युद्ध के समय हिटलर की नाजी यूनिट में काम करता था और यहूदी व अन्य लोगों के नरसंहार में भागीदार था। 
    
इस खुलासे के बाद यहूदी लोगों के साथ-साथ तमाम देशों से भी कनाडा सरकार से इस स्वागत के लिए माफी मांगने की मांग उठने लगी। कनाडा सरकार की इस हरकत पर जब ज्यादा हल्ला मचने लगा तो स्पीकर रोटा को इस्तीफा देना पड़ा। उसने इस्तीफे में कहा कि वह हंका के नाजी सम्बन्ध के बारे में नहीं जानते थे। हालांकि इस बात पर विश्वास करना कठिन है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो व रोटा को हंका के बारे में न पता हो। उन्होंने इतनी भी शर्म नहीं की कि दूसरे विश्व युद्ध में रूस व कनाडा एक पाले में थे और नाजी जर्मनी दूसरे पाले में। 
    
स्पीकर की बलि चढ़ाने के बाद भी प्रधानमंत्री ट्रूडो को बयान देना पड़ा कि यह घटनाक्रम बेहद दुखद था। हालांकि उनके बयान से स्पष्ट नहीं था कि वे जेलेंस्की से माफी मांग रहे हैं या फिर बाकी दुनिया से। जहां तक जेलेंस्की का प्रश्न है तो रूस के खिलाफ युद्ध में उन्हें हिटलर के सिपहसालार रहे व्यक्ति से भी मदद लेने में कोई संकोच नहीं है। अगर हिटलर दोबारा पैदा हो जाये तो जेलेंस्की को रूस के खिलाफ हिटलर से भी मदद लेने में कोई संकोच नहीं होगा। 
    
दरअसल कनाडा तमाम नाजी हत्यारों की शरणस्थली रहा है। यहां से नाजी प्रशिक्षित लोग यूक्रेन की अजोव बटालियन में शामिल भी हुए हैं। ऐसे में यूक्रेन के ऊपर रूसी साम्राज्यवादी अगर नाजी दस्ते होने का आरोप लगाते हैं तो यह आरोप भी सत्य है। 
    
जैसे-जैसे कनाडा-अमेरिका से लेकर यूरोप के देशों में दक्षिणपंथी ताकतों का उभार हो रहा है वैसे-वैसे नाजी तत्व अपने को अधिक खुलेआम सामने ला रहे हैं। अगर एक नाजी हत्यारे को कनाडा की संसद सम्मान दे रही है तो यह अनभिज्ञता का मामला नहीं है। बल्कि यह सच है कि कनाडा में नाजी फासीवादी तत्वों के साथ सरकार में शामिल पार्टियां पहले से सम्बन्ध रखती रही हैं। अब यही सम्बन्ध नाजी तत्वों के स्वागत तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में नाजी हत्यारों के स्वागत की घटनायें बढ़ने की उम्मीद हैं।
     
यह स्वागत प्रकारान्तर से रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन व पश्चिमी साम्राज्यवाद की असलियत को भी सामने लाता है। यह दिखाता है कि यूक्रेनी शासक व उनके साथ खड़े पश्चिमी साम्राज्यवादी कैसे नाजी विचारों के समर्थक बने हुए हैं। कि दो साम्राज्यवादियों की जंग में यूक्रेन तबाह-बर्बाद हो चुका है और जेंलेस्की व उसकी सेना में मौजूद फासीवादियों का यूक्रेनी जनता की तबाही में कम योगदान नहीं है। 

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।