आपका नजरिया - अम्बेडकरवादी संगठनों का हश्र

14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में दो जगह पर मैं शामिल हुआ। पिछले साल भी 14 अप्रैल को दो कार्यक्रमों में शामिल हुआ था। पिछले साल और इस साल के अनुभव लगभग समान हैं। पिछले दो सालों से अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम बरेली में जिस तरह से आयोजित हो रहे हैं उससे मुझे निराशा ही होती है। इन मंचों को राजनीतिक दलों का प्लेटफार्म बनाने का काम किया जाता है। कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बीजेपी के विधायकों का स्वागत-सत्कार किया जाता रहा है। अम्बेडकर जयंती पर अम्बेडकर को याद करने का काम तो लंबे समय से हो रहा है। लेकिन उनको पूजने का चलन भी पिछले कुछ समय से बढ़ गया है। अम्बेडकर की सामाजिक-राजनीतिक भूमिका का मूल्यांकन करने का काम हर जगह से नदारद है। बस हर मंच पर रटी-रटायी बातें सुनने को मिलती हैं- अम्बेडकर ने संविधान बनाया विश्व का सबसे बड़ा और अच्छा संविधान, महिलाओं के लिये ये किया, आदि, आदि। उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े जाते हैं उनका महिमामण्डन किया जाता है यहां तक कि उनको भगवान घोषित कर दिया जाता है। बस अब उन पर कोई तर्क नहीं, कोई सवाल नहीं। 
    
मंचों को खास जाति के लोग संभाले होते हैं उन्हीं की जाति के अधिकांश लोगों का हर जगह कब्जा होता है।     
    
इधर कुछ समय से अम्बेडकर जयंती पर निकाली जा रही शोभा यात्राओं में डीजे का चलन बढ़़ गया है। बड़़े-बड़े साउण्ड सिस्टम को मैटाडोर गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर रखकर फुल साउण्ड में फिल्मी गानों और धार्मिक गानों की तर्ज पर बनाए गये गानों पर युवा थिरकते हैं। कोई अपनी जाति पर घमंड करने वाली तख्ती लिए लहरा रहा होता है। डीजे की तेज धमक से दुकानों के शीशे तक हिलने लगते हैं। कमजोर दिल वाले और बुजुर्गों का क्या हाल होता होगा? 
    
इस तरह का उन्मादी प्रदर्शन और अपनी जाति पर गर्व करने का प्रदर्शन क्या दिखाता है? और क्या इस भीड़़ की तुलना धार्मिक जुलूसों में नाचती भीड़ से नहीं की जा सकती? इसमें और उसमें क्या अंतर है? जब हम धार्मिक जुलूसों की उन्मादी भीड़ की आलोचना करते हैं तो यह क्या है? 
    
अब आते हैं अम्बेडकरवादी संगठनों के अम्बेडकरवाद और अम्बेडकर से संबंध पर। 
    
अम्बेडकरवादी संगठनों की स्थिति वर्तमान समय में बहुत बुरी हो गयी है। पहली बात तो यह है कि इन अम्बेडकरवादी संगठनों पर विशेष जाति का नियंत्रण है और ये उस नियंत्रण को बनाए रखना चाहते हैं। दूसरा इन संगठनों ने केवल आनुष्ठानिक कार्यक्रमों तक अपने को सीमित कर लिया है। ये अम्बेडकर जयंती, सावित्रीबाई फुले जयंती, बुद्ध जयंती तो मना लेते हैं लेकिन दलितों-वंचितों के साथ होने वाले अत्याचारों पर मौन साध जाते हैं या जाति देखकर विरोध दर्ज कराते हैं। 
    
इन संगठनों द्वारा अपने आनुष्ठानिक कार्यक्रमों में बच्चों के लिए क्विज कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम- गीत, संगीत और डा. अम्बेडकर पर भक्ति भाव से भाषणबाजी होती है। लेकिन अम्बेडकर के राजनीतिक आंदोलन की सीमाओं, उनके द्वारा समाज में किए गये कार्यों का महत्व और दलितों की मुक्ति का प्रश्न बगैर पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद को निशाने पर लिए हल नहीं हो सकता। ये बातें अम्बेडकरवादी संगठनों के कार्यक्रमों से गायब रहती हैं। अम्बेडकरवादी संगठन दलितों के आरक्षण को कमजोर करने के शासक वर्ग के प्रयासों पर सवाल तो दबे स्वर में उठाते हैं लेकिन सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, ठेकाकरण, संविदाकरण के सवाल पर चुप हैं। वे बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर चुप हैं। वे इस बात को गर्वपूर्वक बताते हैं कि फलां देश में डा. अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित हुई है लेकिन अपने देश में शोषितों-वंचितों को शिक्षा के निजीकरण द्वारा शिक्षा से वंचित किया जा रहा है इस पर चुप हैं। वे अम्बेडकर को सिम्बल आफ नालेज घोषित करते हैं, अम्बेडकर को मार्क्स से बड़ा ज्ञानी घोषित करते हैं। व्हाट्सएप से प्राप्त इस तरह के संदेशों को खूब प्रचारित-प्रसारित करते हैं। अम्बेडकर ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘एनीहिलेशन आफ कास्ट’ (जाति भेद का उच्छेद) में जाति व्यवस्था को समाप्त करने के लिए दो उपाय बताए- सामूहिक भोज और अंतर्जातीय विवाह। अम्बेडकरवादी संगठनों ने इन दोनों उपायों का पालन नहीं किया। अम्बेडकरवादी संगठन खुद जाति के खोल में सिमट कर रह गए और राजनीतिक अवसरवादिता का उदाहरण बन गए जिनकी देखा-देखी अन्य दलित तथा पिछड़ी जातियों ने भी अपने जातिगत संगठन बनाए और पूंजीवादी व्यवस्था में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने लग गए। इस तरह अम्बेडकरवादी संगठनों ने जाति व्यवस्था को खत्म करने के बजाय उसको मजबूत करने में योगदान दिया। 
    
अम्बेडकरवादी संगठनों के संघर्षों से दूर रहने और अम्बेडकर या अन्य दलित समाज सुधारकों के नाम पर केवल महिमामंडन या शोभायात्रा का नाम लेकर डीजे पर थिरकने से यह स्पष्ट हो रहा है कि अम्बेडकरवादी संगठनों की क्या गत हो गई है। उसको देखकर वे दलित युवा भी निराश हैं जो लगातार सिकुड़ती सरकारी नौकरियों और निजीकरण से परेशान हैं और अम्बेडकरवादी संगठनों का उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है।             -एक पाठक, बरेली 

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।