इजरायल द्वारा नरसंहार और अमेरिकी अरबपतियों का मीडिया कैम्पेन

गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण इन्क्यूबेटर्स में नवजात एक ही बिस्तर पर, 12 नवम्बर 2023

इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी अवाम का नृशंस नरसंहार लगातार जारी है। फिलिस्तीन के अस्पतालों, स्कूलों और शरणार्थी कैम्पों में मारे जाने वाले और घायल बच्चों की तस्वीरें और वीडियो लगातार ही बाहर आ रही हैं। ये आम इंसाफ पसंद लोगों को विचलित कर रही हैं। इसकी शुरूआत तभी से हो गयी थी जब 17 अक्टूबर के इजरायली हमले में एक अस्पताल में बच्चों समेत 500 लोग मारे गए थे। इसके चलते इजरायली शासकों के खिलाफ दुनिया भर में आम जनता में नफरत काफी बढ़ी।
    
अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, रूस, पश्चिमी एशिया समेत दुनिया के कई मुल्कों में इजरायली शासकों के नरसंहार के खिलाफ जनता सड़कों पर उमड़ आयी। युद्ध बंद करने, नरसंहार रोकने तथा फिलिस्तीन को आजाद करने की मांग इन प्रदर्शनों में थी। प्रदर्शन में लाखों की तादाद में जनता सड़कों पर थी। प्रदर्शन अभी भी हो रहे हैं।
    
इजरायली शासकों के इस नरंसहार के खुले समर्थन के चलते अमेरिकी और यूरोपीय साम्राज्यवादी भी न्यायप्रिय जनता के बीच बेनकाब हुए हैं। 
    
पश्चिमी सम्राज्यवादियों जिन्होंने शुरू से ही इजरायल (इजरायली शासकों) के पीड़ित होने, अपनी आत्मरक्षा के अधिकार में हमले करने और हमास के आतंकवादी और बर्बर होने की जो फर्जी कहानी गढ़ी है वह इस बीच धुंधली हो गयी है। ये यह देखकर चिंतित हैं कि इजरायल के पक्ष में समर्थन और सहानुभूति कमजोर पड़ती जा रही है। इजरायली शासकों द्वारा किये जा रहे नरसंहार के खिलाफ अमेरिका के वाशिंगटन में 3 लाख लोगों के प्रदर्शन ने इनकी चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
       
एक बार फिर से, पश्चिमी साम्राज्यवादी देशों के कई अरबपतियों ने इजरायल के पीड़ित होने और हमास के आतंकी और बर्बर होने तथा मौजूदा नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराने की मुहिम चला दी है। फिर से फर्जी कहानी (नैरेटिव) को स्थापित करने के लिए लाखों डालर खर्च किये जा रहे हैं।
    
इस मुहिम के लिए वालस्ट्रीट और हॉलीवुड के अरबपतियों ने 500 लाख डालर ‘मीडिया अभियान’ के लिए खर्च किये जाने की योजना बनाई है। रियलस्टेट-अरबपति बैरी स्टर्नलिच ने इजराइल में 7 अक्टूबर के हमलों के कुछ दिनों बाद अभियान शुरू कर दिया था और इसने व्यापार जगत के दर्जनों सबसे धनी लोगों में से प्रत्येक से 10 लाख डालर का चंदा मांगा।
    
अमेरिकी अरबपति बैरी स्टर्नलिच ने 50 से अधिक लोगों को ईमेल किया था जिनमें मीडिया मुगल डेविड गेफेन, निवेशक माइकल मिलकेन और नेल्सन पेल्ट्ज और तकनीकी दिग्गज एरिक श्मिट और माइकल डेल शामिल थे। ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी की कुल संपत्ति लगभग 500 अरब डालर है। अपने ईमेल में उन्होंने लिखा, ‘‘जनता की राय निश्चित रूप से बदल जाएगी क्योंकि नागरिक फिलिस्तीनी पीड़ा के दृश्य, वास्तविक या हमास द्वारा गढ़े गए, निश्चित रूप से विश्व समुदाय में (इजराइल की) वर्तमान सहानुभूति को नष्ट कर देंगे।’’ ‘‘हमें इस व्याख्या को बदलना होगा’’।
    
इस अभियान के लिए कई मिलियन डालर जुटाए जा चुके हैं, इसे सलाह देने के लिए शीर्ष अमेरिकी सीनेटर चक शूमर और गवर्नर एंड्रयू कुओमो के पूर्व सहयोगी जोश व्लास्टो को काम पर रखा गया है और इनके द्वारा एक वेबसाइट लान्च की गयी है जिसका नाम ‘शांति के लिए तथ्य’ (िंबज वित चमंबम) है। यहूदियों की चैरिटी संस्था द्वारा भी फंड मिल रहा है। हमास को ‘इजरायल के दुश्मन के रूप में ही नहीं बल्कि अमेरिका के दुश्मन’ के बतौर दिखाने के भरपूर प्रयास हैं।
    
इस वेबसाइट से सम्बद्ध फेसबुक पेज पर इजरायल के समर्थन में और हमास के विरोध में अनर्गल वीडिया प्रसारित किये जा रहे हैं। एक वीडियो में फिलिस्तीनी लोगों को यहूदी की हत्या पर गर्व करते दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में इजरायल में 20 प्रतिशत अरब लोगों को समान अधिकार के साथ जीते हुए बताया गया है। एक वीडियो में हमास को महिला विरोधी साबित करने का प्रयास किया गया है। एक वीडियो में बताया गया है कि दुनिया की 8 अरब आबादी में यहूदी महज 0.2 प्रतिशत हैं व उनके इकलौते देश इजरायल को हमास खत्म करना चाहता है। एक वीडियो में हमास को बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग देते दिखाया गया है। ऐसे ही गाजा के अस्पताल पर खुद हमास द्वारा हमले की झूठी कहानी दोहरायी गयी है। 
    
अमेरिकी अरबपति और हेज फंड प्रबंधक बिल एकमैन और अपोलो के सीईओ मार्क रोवन ने फिलिस्तीनी समर्थक छात्र प्रदर्शनों से निपटने के लिए विश्वविद्यालयों को दिए जाने वाले फंड को रोक देने की बात की और माइकल ब्लूमबर्ग ने इजराइल की गैर-लाभकारी आपातकालीन चिकित्सा सेवा को 440 लाख डालर का दान दिया। कुछ लोगों ने इजरायली सरकार की दिखावे के लिए आलोचना भी की हैः अमेरिकी अरबपति इमानुएल ने हमलों के कुछ ही दिनों बाद बेंजामिन नेतन्याहू की निंदा करते हुए कहाः ‘‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम इस आदमी से छुटकारा पा लें।’’ वास्तव में इस आलोचना का कोई अर्थ नहीं है।
    
अमेरिकी अरबपतियों की इजरायली शासकों के नरसंहार के पक्ष में ‘व्याख्या’ (नैरेटिव) को मनमाने ढंग से स्थापित करने की मुहिम अमेरिकी सम्राज्यवादियों के रुख को ही दिखाती है। 
    
पश्चिमी एशिया में अपने प्रभाव क्षेत्र को किसी भी कीमत पर बनाये रखने के लिए अमेरिकी शासक शुरुआत से ही इजरायली शासकों के साथ खड़े हैं और हर तरह से उसका समर्थन करते रहे हैं। यदि कुछ विशेष नहीं घटता है तो इनका आर्थिक, सामरिक और नैतिक समर्थन इजरायली शासकों के साथ आगे भी बना रहेगा।  
    
इजरायली शासक इसे जानते हैं। इजरायली शासक इसी अमेरिकी शासकों के समर्थन के दम पर फिलिस्तीन को रौंदते रहे हैं और नरसंहार करते रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ जो अपनी शुरूवात से ही इसी तरह के अन्य मामलों में लगभग निष्प्रभावी रहा है, उसे इजरायली शासक ठेंगा दिखाते हैं। आक्रामक ढंग से, इजरायल की मामूली आलोचना करने पर यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस के इस्तीफे की मांग करते हैं।
 

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।