न्यूज़ीलैंड में दक्षिणपंथी पार्टियां सत्ता में

आखिरकार करीब डेढ़ महीने बाद न्यूजीलैंड में दक्षिणपंथी पार्टियां आपस में गठबंधन बनाकर सत्ता पर काबिज हो गयी हैं। नेशनल पार्टी के नेता क्रिस्टोफर लक्सन ने 27 नवंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। ज्ञात हो कि 14 अक्टूबर को हुए चुनाव के बाद न्यूज़ीलैंड की नेशनल पार्टी 38 प्रतिशत मतों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। वहीं पूर्व में सत्ताधारी पार्टी को महज़ 26.9 प्रतिशत मत मिले। न्यूजीलैंड फर्स्ट को 6 प्रतिशत और ए सी टी को 8.6 प्रतिशत मत मिले थे। करीब 6 सप्ताह की रगड़ घिस्सी के बाद नेशनल पार्टी, न्यूज़ीलैंड फर्स्ट और ए सी टी ने मिलकर सरकार बना ली। और इस तरह दक्षिणपंथी पार्टियां न्यूज़ीलैंड की सत्ता पर विराज़मान हो गयीं। 
    
लेबर पार्टी नाम से तो मज़दूर वर्ग की पार्टी है लेकिन वास्तव में वह पूंजीपतियों के हिसाब से ही काम कर रही थी। अमेरिकी साम्राज्यवादियों के साथ मिलकर जहां एक तरफ वह रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का साथ दे रही थी वहीं अमेरिका द्वारा चीन के खिलाफ बनाये गये फाइव आई इंटेलिजेंस में भी उसने न्यूज़ीलैंड को शामिल किया हुआ था। इसी तरह इराक और अफगानिस्तान युद्ध में भी वह अमेरिकी साम्राज्यवादियों के साथ थी। 
    
घरेलू मोर्चे पर भी लेबर पार्टी की पूंजीपरस्त नीतियों के कारण लगातार बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीवन कष्टकारी बनता जा रहा था। 6 लाख लोग जो कुल आबादी का 11.5 प्रतिशत हैं, फ़ूड पार्सल के सहारे जिंदा हैं। 50 में से 1 आदमी बेघर है। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतें महंगी होती जा रही हैं। और इसी वजह से 2020 के चुनाव में 50 प्रतिशत मत प्राप्त करने वाली पार्टी का मत प्रतिशत इस बार घटकर महज़ 26.9 प्रतिशत रह गया। 
    
न्यूज़ीलैंड में हुए चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया। एक बड़ी आबादी का संसदीय व्यवस्था से मोह भंग हुआ है जिसकी वजह से चौथाई आबादी (करीब 10 लाख) वोट डालने ही नहीं गयी। चुनावों के बाद नेशनल पार्टी के पक्ष में ‘‘नीली लहर’’ बताने वाले लोगों को यह समझना होगा कि दरअसल जनता ने उनकी नीतियों से खुश होकर उन्हें वोट नहीं दिया है बल्कि यह सत्तारूढ़ पार्टी से उपजी खीज थी। 
    
लेकिन इतना तय है कि दक्षिणपंथी पार्टियां कम वोट हासिल करने के बाद भी समाज में अपना व्यापक असर कायम करने की स्थिति में आ गयी हैं। ए सी टी और न्यूज़ीलैंड फर्स्ट जैसी पार्टियां जिन्हें क्रमशः महज 8.6 प्रतिशत और 6 प्रतिशत मत मिले हैं, अपनी जनता विरोधी नीतियों को लागू करेंगी जिससे मजदूर वर्ग का जीवन और कठिन हो जायेगा। 
    
ए सी टी के नेता डेविड सियमोर और न्यूजीलैंड फर्स्ट के नेता विंस्टन पीटर्स बारी-बारी से उप प्रधानमंत्री बनेंगे। न्यूजीलैंड फर्स्ट जैसी पार्टी जो अप्रवासी विरोधी नीतियों को लागू करने की पक्षधर रही है वह विदेश विभाग संभालेगी और ए सी टी पार्टी जो पूंजीपतियों के लिए कर माफी की पक्षधर रही है और छोटी सरकार, कम रोजगार की पक्षधर रही है, को शिक्षा, वित्त और स्वास्थ्य जैसे विभाग मिले हैं। 
    
विदेश नीति के मामले में लेबर पार्टी और वर्तमान में सत्ता पर काबिज दक्षिणपंथी पार्टियों में कोई मतभेद नहीं रहा है। और इसीलिए अब बजट का 2 प्रतिशत रक्षा क्षेत्र में खर्च होगा जो अब तक 1.4 प्रतिशत था। और यह सब इसीलिए क्योंकि न्यूज़ीलैंड अमेरिकी साम्राजवादियों के साथ युद्ध में शामिल है।
    
शिक्षा के क्षेत्र में ए सी टी की निजीकरण की नीतियां लागू होंगी। और यह सब होगा चार्टर स्कूल के जरिये। इन स्कूलों को फंडिंग तो सरकार करेगी लेकिन इन स्कूलों को पाठ्यक्रम से लेकर स्कूल के खर्चे तक स्वयं तय करने का अधिकार होगा। ये चार्टर स्कूल 2014 में खोले गये थे बाद में इन्हें राजकीय स्कूल में बदल दिया गया। अब नयी सरकार में शिक्षा विभाग जो ए टी सी के अधीन है, ने यह आदेश जारी किया है कि वर्तमान में जो स्कूल चार्टर स्कूल में बदलने के लिए आवेदन करेगा उसे चार्टर स्कूल में बदल दिया जायेगा। यह शिक्षा के निजीकरण की राह है। इसी तरह न्यूज़ीलैंड फर्स्ट जो सेक्स एजुकेशन का विरोध करती है, उसे भी लागू किया जायेगा और छात्रों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए सैनिक शिक्षा अनिवार्य बनाने की भी योजना है ताकि समाज का सैन्यीकरण किया जा सके। 
    
कुल मिलाकर जो नई सरकार बनी है उसका उद्देश्य पूंजीपति वर्ग की सेवा करना ही है और इसके लिए जनता पर कटौती कार्यक्रम लागू किये जाएंगे। बजट का अधिकांश हिस्सा पूंजीपतियों पर लुटाया जायेगा। यही काम पिछली सरकार भी कर रही थी। लेकिन उसके द्वारा पूंजीपति वर्ग की सेवा लम्बे समय से की जा रही थी जिस कारण वह अलोकप्रिय हो गयी थी। आम जनता को न तो पिछली सरकार से कोई उम्मीद बची थी और न ही आने वाली सरकार को उसने बहुमत दिया है। न्यूज़ीलैंड के समाज में क्रांतिकारी शक्तियों की अनुपस्थिति में दक्षिणपंथी शक्तियां अल्पमत में होते हुए भी आज समाज में हावी हैं और समाज को विपरीत दिशा में ले जा रही हैं।

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।