बेलसोनिका के मजदूरों का संघर्ष लगातार जारी

गुड़गांव, आईएमटी मानेसर/ बेलसोनिका प्रबंधन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर बेलसोनिका यूनियन का संघर्ष लगातार जारी है। बेलसोनिका मजदूर दिनांक 4 मई 2023 से कंपनी गेट के बाहर बेलसोनिका यूनियन के झंडे तले क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुये हैं।
    

रोज 3 मजदूर 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठते हैं और अगले दिन अगले 3 मजदूर फिर 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठते हैं। धरने के शुरुआती समय से जो एकता मजदूरों की थी वह और ज्यादा व्यापक बनती जा रही है।
    

यूनियन की मुख्य मांग है कि उसके सभी बर्खास्त और निलंबित मजदूरों को तत्काल काम पर वापस लिया जाए और प्रबंधन अपनी खुली-छिपी छंटनी की मंशा को त्याग दे और यूनियन के साथ बैठ कर लम्बित पड़े सामूहिक मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता करे। 
    

पर प्रबंधन इसके लिए राजी नहीं है। वह मजदूरों की एकता को तोड़ने के लिए लगातार तीन तिकड़म लगा रहा है। धरने को उठाने के लिए प्रबंधन ने गुड़गांव जिला न्यायालय में 1000 मीटर दूर के स्टे आर्डर के लिए याचिका लगाई जिसकी सुनवाई 18 मई को थी। 18 मई को न्यायालय ने प्रबंधन को किसी प्रकार का स्टे आर्डर नहीं दिया। अपनी चाहत पूरी ना होने पर कंपनी प्रबंधन बौखला गया और उसने कंपनी के नोटिस बोर्ड पर मजदूरों को संबोधित करते हुए एक नोटिस लगाया कि वह अपनी यूनियन को समझाएं कि वह अपनी हठधर्मिता को छोड़ दे। जिसका जवाब मजदूरों ने बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंच कर दिया कि मैनेजमेंट की  दुष्प्रचार की नीति काम नहीं करेगी।
    

इसके बाद प्रबंधन ने धरने में शामिल हो रहे पांच यूनियन पदाधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया कि वह भूख हड़ताल में शामिल होकर अनुशासनहीनता कर रहे हैं।
    

विवाद का समाधान निकालने के लिए बेलसोनिका यूनियन ने धरना स्थल से ही मैनेजिंग डायरेक्टर को दो बार पत्र लिखा कि वह तुरंत वार्ता कर समझौता करे। इस पर मैनेजमेंट की तरफ से एक पत्र जारी किया गया कि प्रबंधन वार्ता करने के लिए तैयार है बशर्ते यूनियन पहले अपना धरना समाप्त करे। यूनियन का कहना है कि वह प्रबंधन पर किसी तरह का विश्वास नहीं कर सकती क्योंकि श्रम विभाग द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के लिखित आदेश के बावजूद प्रबंधन ने मजदूरों को काम से निकाल दिया।
    

अपनी एकता को और ज्यादा व्यापक और मजबूत करने के लिए बेलसोनिका यूनियन द्वारा आईएमटी मानेसर के मजदूरों को संबोधित  ‘बेलसोनिका के भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों का खुला पत्र’ जारी किया जिसमें अपनी कंपनी की स्थिति के साथ-साथ पूरे आईएमटी मानेसर में मजदूरों की स्थिति को बयां किया गया है और इस स्थिति के समाधान के लिए मजदूरों से व्यापक एकता कायम कर संघर्ष का आह्वान किया गया है। जिसे आईएमटी मानेसर की विभिन्न फैक्टरियों/ कंपनियों और व्यस्ततम चौराहों पर बांटा गया। आंदोलन को और ज्यादा व्यापक बनाने के लिए किसान संगठनों और अन्य मजदूर संगठनों/यूनियनों से यूनियन प्रतिनिधियों की बातचीत जारी है।
    

धरना स्थल पर मजदूरों की उपस्थिति लगातार बरकरार है। लगभग सभी बर्खास्त और निलंबित मजदूर यूनियन पदाधिकारियों समेत धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। सुबह और दोपहर की शिफ्ट आने के समय में धरनास्थल पर जोरदार नारे लगाए जाते हैं और बस में बैठे मजदूर भी अपनी एकजुटता को जाहिर करते हुए बसों से नारे लगाते हैं तथा शिफ्ट छूटने के बाद निकास द्वार से धरना स्थल तक जुलूस की शक्ल में जोरदार नारे लगाते हुए आते हैं और धरना स्थल पर पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारे लगाए जाते हैं। यूनियन और निकाले गए मजदूरों के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए मजदूर साथी स्वतः ही धरना स्थल पर राशन व अन्य जरूरी सामानों का इंतजाम कर रहे हैं और प्रबंधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है। 29 व 30 मई को निलम्बित, बर्खास्त और फैक्टरी के अंदर काम करने वाले सभी मजदूर भूख हड़ताल पर रहेंगे। 
    

आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता और आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और बेलसोनिका परिवार की महिलाओं ने 29 मई को महिलाओ से धरना स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है।                             -गुड़गांव संवाददाता

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।