इजराइल से और भारतीय मजदूरों के लिए बुलावा

आत्मनिर्भर भारत पर रोजगार इजराइल में

एक तरफ जहां इजराइल की कम्पनियों द्वारा भारतीय कामगारों की कुशलता पर प्रश्न चिह्न उठाये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इजराइल के दूतावास ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि भारत और इजराइल के बीच द्विपक्षीय समझौते के तहत इजराइल आने वाले निर्माण श्रमिकों के काम से वे खुश हैं और भारतीय श्रमिक भी अपने वेतन और कार्य परिस्थियों को लेकर संतुष्ट हैं। जैसा कि किसी भी नये उद्योग में होता है, थोड़ी परेशानी होती है। जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण (PIBA) ने कुछ श्रमिकों के अनुरोध पर उन्हें अन्य उद्योग क्षेत्र में काम करने की अनुमति दी है। पीबा (PIBA) ने 1000 और भारतीय मजदूरों के जल्द ही इजराइल आने की बात की है।
    
इजराइल के दूतावास का यह बयान तब आया जब मीडिया में यह खबर आयी कि इजराइल की निर्माण कम्पनियां भारतीय निर्माण श्रमिकों के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं, कि ये श्रमिक हथौड़ा भी नहीं चलाना जानते हैं। वे चीन से मजदूर मंगाने पर जोर दे रही थीं। इन कम्पनियों का कहना है कि भारत की सरकार ने जिन मजदूरों को सीधे भेजा है उसके मुकाबले निजी कम्पनियों से जिन मजदूरों को लाया गया है वे ज्यादा कुशल हैं। 500 से ज्यादा मजदूरों के इजराइल से वापस भारत आने की भी खबरें आयी हैं। 
    
दरअसल इस साल मई-जून में भारत सरकार ने इजराइल के साथ समझौते के तहत निर्माण और स्वास्थ्य क्षेत्र के मजदूरों को इजराइल भेजने के लिए भर्ती की थी। यह भर्ती दो तरह से की गयी थी। एक राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के द्वारा और दूसरे विदेश मंत्रालय की देख रेख में निजी कम्पनियों द्वारा (दरअसल इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर इजराइल सरकार फिलिस्तीनी मजदूरों को अपने यहां काम करने का परमिट नहीं दे रही है)। यह भर्ती लखनऊ और हरियाणा से की गयी थी। युद्धरत इजराइल में मजदूरों को भर्ती करने के लिए मजदूरों को ऊंची तनख्वाह का भी लालच दिया गया था। भारत में भारी बेरोजगारी के चलते मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर इजराइल जाने के लिए तैयार भी हो गये थे।
    
भारतीय मजदूरों की काम में अकुशलता की खबरों के बीच यह खबर आ रही है कि इजराइल ने भारत सरकार से 10,000 निर्माण कार्य के मजदूरों और 5000 स्वास्थ्य क्षेत्र के मजदूरों को भेजने की बात की है। भारत सरकार भी इसके लिए राजी हो गयी है। इस बार वह यह भर्ती महाराष्ट्र से करने का मन बना रही है।
    
इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले का एक साल होने जा रहा है। इस एक साल के दौरान इजराइल ने फिलिस्तीन पर भारी तबाही ढहाई है। हजारों निर्दोष पुरुष, महिलाएं, बूढ़े, बच्चे इस दौरान मारे जा चुके हैं। उनके घरों को जमींदोज किया जा चुका है। लाखों फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में अमानवीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। दुनिया भर में इजराइल के इस बहशीपन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। भारतीय कामगारों को भी दुनिया के मजदूर मेहनतकश आबादी के साथ खड़े होकर यह कहना चाहिए - हमें इजराइल का यह बुलावा मंज़ूर नहीं!

सम्बन्धित लेख

* आत्मनिर्भर भारत पर रोजगार इजराइल में

https://enagrik.com/atamanairabhara-bhaarata-para-raojagaara-ijaraaila-…

* इजरायल भेजने को मजदूर भर्ती करती भारत सरकार

https://enagrik.com/ijaraayala-bhaejanae-kao-majadauura-bharatai-karata…

आलेख

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया। 

पूंजीपति वर्ग की भूमिका एकदम फालतू हो जानी थी

आज की पुरातन व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) भी भीतर से उसी तरह जर्जर है। इसकी ऊपरी मजबूती के भीतर बिल्कुल दूसरी ही स्थिति बनी हुई है। देखना केवल यह है कि कौन सा धक्का पुरातन व्यवस्था की जर्जर इमारत को ध्वस्त करने की ओर ले जाता है। हां, धक्का लगाने वालों को अपना प्रयास और तेज करना होगा।

राजनीति में बराबरी होगी तथा सामाजिक व आर्थिक जीवन में गैर बराबरी

यह देखना कोई मुश्किल नहीं है कि शोषक और शोषित दोनों पर एक साथ एक व्यक्ति एक मूल्य का उसूल लागू नहीं हो सकता। गुलाम का मूल्य उसके मालिक के बराबर नहीं हो सकता। भूदास का मूल्य सामंत के बराबर नहीं हो सकता। इसी तरह मजदूर का मूल्य पूंजीपति के बराबर नहीं हो सकता। आम तौर पर ही सम्पत्तिविहीन का मूल्य सम्पत्तिवान के बराबर नहीं हो सकता। इसे समाज में इस तरह कहा जाता है कि गरीब अमीर के बराबर नहीं हो सकता।