संघ, सेना और राजनीति

    पिछले दिनों आर.एस.एस. प्रमुख व थल सेनाध्यक्ष की ओर से जो बयान आये वो इस बात का संकेत हैं कि जहां संघ खुद सेना बनाने का मंसूबा रखता है वहीं सेना अधिकाधिक संघ की राजनीति के प्रभाव में आ चुकी है। संघ और सेना का इस तरह एक दूसरे के करीब आना भारतीय समाज में फासीवाद के एक कदम और आगे बढ़ने का संकेत है। <br />
    पहले संघ की बात करें तो आर.एस.एस. प्रमुख ने अपने स्वयंसेवकों का गुणगान करते हुए कहा कि भारतीय सेना को जहां युद्ध की तैयारी में 5-6 माह लग जायेंगे वहीं संघ के स्वयंसेवक 3 दिन में सेना तैयार कर देंगे। जब इस बयान पर लोगों द्वारा सवाल उठाया गया कि यह तो खुलेआम एक निजी सेना पालने का कदम है जिसकी संविधान के तहत किसी को इजाजत नहीं दी जा सकती तो संघ प्रमुख के बयान की रक्षा में मोदी सरकार के कई मंत्री सामने आ गये और कहने लगे कि संघ प्रमुख तो बस संघी स्वयंसेवकों के अनुशासन की प्रशंसा कर रहे थे। <br />
    वहीं दूसरी ओर थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत जब पिछले दिनों असम पहुंचे तो उन्होंने वहां कहा कि असम में आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट भाजपा से भी तेज गति से बढ़ रहा है। उनका इशारा असम में बांग्लादेश से आ रहे मुस्लिम लोगों की ओर था जिनके चलते उनके अनुसार ए.आई.यू.डी.एफ. का जनाधार बढ़ रहा है। इस तरह मुस्लिम लोगोें पर हमला करने में विपिन रावत संघ की भाषा बोल रहे थे। यह पहला मौका नहीं था जब विपिन रावत ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले भी वे पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश के खिलाफ जब तब राजनैतिक बयान देते रहे हैं। फरवरी, 2017 में तो उन्होंने कश्मीरी नागरिकों को धमकाते हुए यह बयान दे डाला कि अगर कश्मीरी नागरिक आतंकियों से निपटने में बाधा पहुंचायेंगे तो भारतीय सेना कश्मीरी नागरिकों से भी बल प्रयोग से निपट सकती है। गत वर्ष विमौद्रीकरण की तारीफ से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वालों की प्रेस कांफ्रेंस कराने, कश्मीरी युवक को जीप में बांधकर घुमाने वाले सेना के अधिकारी को सीधे प्रेस में बात की छूट आदि दिखलाते हैं कि मोदी काल में भारतीय सेना को अधिकाधिक संघी राजनीति पर खड़ा किया जा रहा है। <br />
    बात केवल इतनी नहीं है कि संघ सेना खड़ी कर सकता है और सेना संघ की भाषा बोल रही है। बात इससे आगे बढ़ जाती है जब पूंजीवादी मीडिया समूचे जनमानस के ही संघीकरण और सैन्यीकरण के अभियान में जुट जाती है। आज टी.वी. चैनलों पर बहसों में यकायक सेना के रिटायर्ड अधिकारियों को काफी संख्या में आमंत्रित किया जाने लगा है। सेना को ‘पवित्र गाय’ की तरह देशभक्ति का पर्याय व सवालों से परे स्थापित किया जा रहा है। <br />
    सेना को राजनीति से दूर रखने की भारतीय शासकों की पुरानी नीति अब मोदी काल में छोड़ी जा चुकी है। यह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सालों रहे सैन्य शासन व सेना के राजनीति में भारी हस्तक्षेप के दुष्परिणामों को देखने के बावजूद भी किया जा रहा है। इसकी वजह स्पष्ट है। इसकी वजह यही है कि संघ को भारतीय लोकतंत्र को प्रकारांतर से पाकिस्तान की राह में ही आगे बढ़ाना है, इसे भी लोकतंत्र को धता बता फासीवादी हिन्दू राष्ट्र कायम करना है। <br />
    इसीलिए संघ जहां आई.एस. की तरह सेना बनाने के मंसूबे पाल रहा है, स्वयंसेवकों को सैन्य परीक्षण दे रहा है वहीं सेना खुद को स्वयंसेवक बनाने में जुटी हुई है। यह सब कुछ निश्चय ही भारतीय समाज में जनवाद को लगातार कमजोर करने की ओर जायेगा। यह संघ के फासीवादी एजेंडे के और आगे बढ़ने का संकेत है जो देश में अल्पसंख्यकों, दलितों और महिलाओं के साथ-साथ मेहनतकशों पर जुल्म-सितम को और बढ़ाने का काम करेगा। वक्त रहते संघ के इन मंसूबों को चुनौती देना जरूरी है। 

आलेख

/kendriy-budget-kaa-raajnitik-arthashaashtra-1

आंकड़ों की हेरा-फेरी के और बारीक तरीके भी हैं। मसलन सरकर ने ‘मध्यम वर्ग’ के आय कर पर जो छूट की घोषणा की उससे सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया। लेकिन उसी समय वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल आय कर में करीब दो लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। इसके दो ही तरीके हो सकते हैं। या तो एक हाथ के बदले दूसरे हाथ से कान पकड़ा जाये यानी ‘मध्यम वर्ग’ से अन्य तरीकों से ज्यादा कर वसूला जाये। या फिर इस कर छूट की भरपाई के लिए इसका बोझ बाकी जनता पर डाला जाये। और पूरी संभावना है कि यही हो। 

/gazapatti-mein-phauri-yudha-viraam-aur-philistin-ki-ajaadi-kaa-sawal

ट्रम्प द्वारा फिलिस्तीनियों को गाजापट्टी से हटाकर किसी अन्य देश में बसाने की योजना अमरीकी साम्राज्यवादियों की पुरानी योजना ही है। गाजापट्टी से सटे पूर्वी भूमध्यसागर में तेल और गैस का बड़ा भण्डार है। अमरीकी साम्राज्यवादियों, इजरायली यहूदी नस्लवादी शासकों और अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की निगाह इस विशाल तेल और गैस के साधन स्रोतों पर कब्जा करने की है। यदि गाजापट्टी पर फिलिस्तीनी लोग रहते हैं और उनका शासन रहता है तो इस विशाल तेल व गैस भण्डार के वे ही मालिक होंगे। इसलिए उन्हें हटाना इन साम्राज्यवादियों के लिए जरूरी है। 

/apane-desh-ko-phir-mahan-banaao

आज भी सं.रा.अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक ताकत है। दुनिया भर में उसके सैनिक अड्डे हैं। दुनिया के वित्तीय तंत्र और इंटरनेट पर उसका नियंत्रण है। आधुनिक तकनीक के नये क्षेत्र (संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, ए आई, बायो-तकनीक, इत्यादि) में उसी का वर्चस्व है। पर इस सबके बावजूद सापेक्षिक तौर पर उसकी हैसियत 1970 वाली नहीं है या वह नहीं है जो उसने क्षणिक तौर पर 1990-95 में हासिल कर ली थी। इससे अमरीकी साम्राज्यवादी बेचैन हैं। खासकर वे इसलिए बेचैन हैं कि यदि चीन इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह इस सदी के मध्य तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। 

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं?