आजादी अनमोल है लेकिन मुक्ति अभी भी एक सपना है -गदा हानिया

/ajaadi-anmol-hai-lekin-mukti-abhi-bhi-ek-sapanaa-hai

गाजा में लोग 27 जनवरी 2025 को अपने बचे हुए घरों और पड़ोस की ओर उत्तर की ओर लौट रहे हैं।
    
दिसंबर में मलेशिया में टेलीविजन पर दमिश्क, दारआ, होम्स और सीरिया के अन्य शहरों और गांवों में भारी भीड़ को देखकर, मुझे आजादी की तीव्र इच्छा महसूस हुई। वर्षों के उत्पीड़न के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी बहुत ही मार्मिक थी।
    
एक फिलिस्तीनी के रूप में, मैं सीरियाई लोगों की खुशी की गहराई को अच्छी तरह समझती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इसे संजोकर रखेंगे, इसे अपने दिल के करीब रखेंगे और इसे जाने नहीं देंगे।
जब आप अपने लोगों को विस्थापन, भुखमरी, लगातार नरसंहार, कारावास और यातना सहते हुए देखते हैं, तो जीवन अंधकार में डूब जाता है। यही सच्ची पीड़ा का सार है। ऐसा लगता है जैसे धीरे-धीरे और लगातार दम घुट रहा हो।
    
शारीरिक रूप से, मैं अब गाजा में अपने परिवार से दूर हूं। फिर भी, मेरा दिल वहीं रहता है, अपने लोगों और अपने प्रियजनों के बीच भटकता रहता है। इजरायल के नरसंहारक युद्ध ने हमें मानसिक और भावनात्मक रूप से तबाह कर दिया है। हममें से जो लोग दूर से देख रहे हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि हम सामान्य जीवन जीते रहें। लेकिन इतनी बड़ी पीड़ा के सामने जीवन कभी सामान्य कैसे लग सकता है?
    
मैं यह नहीं समझ सकती कि गाजा में नरसंहार के दौरान हर दिन एक मां अपने बच्चे को खोती थी, एक पत्नी अपने पति को खोती थी, और हजारों बच्चे अनाथ हो जाते थे।
    
लोग सामान्यतः आसानी से उपचार योग्य बीमारियों और रोगों का शिकार हो गए।
    
बाकी लोग ऐसे जीवन में फंसे हुए थे, जहां एकमात्र निश्चितता अगले दिन के लिए भोजन या पानी खोजने का संघर्ष था।
    
गाजा में लोग युद्ध विराम का इंतजार कर रहे थे, जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि शोक मनाने के लिए। पूरी तरह से रोने के लिए, अपने प्रियजनों की कब्रों को खोलने के लिए, उनके शवों के बचे हुए हिस्सों को सावधानी से व्यवस्थित करने के लिए ताकि वे आखिरकार शांति से आराम कर सकें। उस दुःस्वप्न को याद करने के लिए जो उनके साथ हुआ है। अगले पल क्या होगा, इस निरंतर डर के बिना एक-दूसरे को गले लगाने के लिए।

यातना
    
सीरिया की जेलों में बंद लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और साक्ष्यों को देखने के बाद, मैं उन हजारों-हजारों फिलिस्तीनियों के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक पाती जो इजरायली कब्जे वाली जेलों में सड़ रहे हैं और जिन स्थितियों को वे झेल रहे हैं; अपर्याप्त भोजन, यातना के प्रलेखित मामले और एकांत कारावास का विनाशकारी अलगाव।
    
मेरे विचार उन माताओं, बहनों और पत्नियों की ओर जाते हैं, जिनके दिल भय से भारी हैं- पहले से कहीं अधिक- अपने बेटों, भाइयों और पतियों के अनिश्चित भाग्य को लेकर, जबकि वे युद्धविराम समझौते के तहत कुछ लोगों की रिहाई की प्रतीक्षा कर रही हैं।
    
मैं उन लोगों के बारे में सोचती हूं जिनके प्रियजन मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, सामूहिक कब्रों में दफनाए गए हैं, या उन कब्रिस्तानों में दफनाए गए हैं जो इजरायल के आक्रमण से बच नहीं पाए हैं।
कुछ लोग तो पूरी तरह से गायब हो गए हैं, और अपने अस्तित्व का कोई निशान भी नहीं छोड़ गए हैं।
    
यह कितना असहनीय है कि उन्हें हमेशा के लिए खोने से पहले एक अंतिम अलविदा चुम्बन भी न मिल सके।
    
मैं गाजा में मरे हुए लोगों के बारे में सोचती हूं, जिन्होंने अपने घर, यादें, सपने, आजीविका और सबसे दुखद रूप से अपने प्रियजनों को खो दिया है। नुकसान अनगिनत हैं।
    
मैं घायलों के बारे में सोचता हूं : जिन्होंने अपनी आंखें, एक पैर या एक हाथ खो दिया है, जो लकवाग्रस्त हैं या जिनके शरीर पर जलने के निशान हैं।
    
मैं समझ नहीं पा रही हूं कि गाजा सिटी जैसा खूबसूरत शहर कैसे राख और मलबे में तब्दील हो गया है। कभी जीवंत सड़कें, चहल-पहल वाले विश्वविद्यालय, पवित्र मस्जिदें और चर्च, हरे-भरे बगीचे, जीवंत माल, उपजाऊ कृषि भूमि, चहल-पहल वाले बाजार और अनमोल ऐतिहासिक स्थल अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।

सदमा
    
हम ठीक नहीं हैं।
    
हम बिखर गए हैं, दक्षिण और उत्तर के बीच बिखर गए हैं या विदेशी भूमि पर विस्थापित हो गए हैं जो हमें घर जैसा बिल्कुल नहीं लगता।
    
मेरी बहन उत्तरी गाजा पट्टी में रहती है। उसने भुखमरी, आतंक और लगातार भय देखा है। वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती है। मैं छह महीने तक उसे फोन नहीं कर सका।
    
मेरी मां, पिताजी और अन्य भाई-बहन दक्षिण में रहते हैं। मैं अपनी मां को फोन करती थी, और वह हमेशा मुझे बताती थी कि उसे उत्तर में मेरी बहन की कितनी याद आती है- वह उसके स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कितनी चिंतित रहती थी।
    
मैं समय-समय पर सोशल मीडिया पर आने वाली कैदियों की सूची पढ़ती रहती हूं। मैं उनमें से कुछ के नाम जानती हूं - पड़ोसी, चचेरे भाई, परिचित। मैं सूची पढ़ती हूं और उम्मीद करती हूं कि मुझे कोई ऐसा मिल जाए जिसे मैं जानती हूं, ताकि मैं उनके परिवारों को बता सकूं कि उनके प्रियजन अभी भी जीवित हैं।
    
मैंने शहीदों के नामों की सूची भी पढ़ी, उनमें से किसी को भी पहचानने में डर लग रहा था।

मैं 1948 में कब्जाए गए और उजाड़े गए गांवों में कभी लौटने की उम्मीद छोड़ चुकी हूं।
    
मेरा परिवार अश्कलोन के पास अल-जुरा गांव से है, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे दादा-दादी इस नकबा को देखने से पहले ही गुजर गए। मेरी दादी हमें 1948 में हमारे परिवार से छीने गए घरों और जमीनों की कहानियां सुनाते हुए मर गई। मैंने आज तक कभी भी उनके दर्द को सही मायने में नहीं समझा, या उनके दिल में जो गुस्सा था, उसे महसूस नहीं किया।
    
अब मेरा परिवार गाजा शहर लौटने की इच्छा रखता है, जहां मेरे पूर्वजों को 1948 में जबरन स्थानांतरित कर दिया गया था।
    
कब्जे ने हमसे हमारे सपने छीन लिए हैं, और वे केवल पानी या रोटी के एक टुकड़े के लिए आभार व्यक्त करने तक सीमित रह गए हैं।
    
हम सभी सदमे में हैं- डाक्टर, नर्स, शिक्षक, छात्र, नागरिक सुरक्षा सदस्य, गृहणियां, पिता, बाकी सभी।
    
मेरी एक पड़ोसी है जिसने एक साथ अपना पूरा परिवार खो दिया। मुझे इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैं उसकी आंखों में आंख डालकर भी नहीं देख पाई। मुझे अपनी संवेदना व्यक्त करने का साहस जुटाने में भी बहुत समय लगा।
    
आजादी एक अनमोल शब्द है। मुझे नहीं पता कि हम कब आज़ाद होंगे। न ही मुझे पता है कि मैं अपनी ज़मीन को कब कब्जे से आजाद देख पाऊंगा।
    
लेकिन मैं विश्व के प्रत्येक फिलिस्तीनी और सभी उत्पीड़ित लोगों के लिए स्वतंत्रता की कामना करता हूं।

(साभार : इलेक्ट्रानिक इंतिफादा, अनुवाद हमारा)
 

आलेख

/gazapatti-mein-phauri-yudha-viraam-aur-philistin-ki-ajaadi-kaa-sawal

ट्रम्प द्वारा फिलिस्तीनियों को गाजापट्टी से हटाकर किसी अन्य देश में बसाने की योजना अमरीकी साम्राज्यवादियों की पुरानी योजना ही है। गाजापट्टी से सटे पूर्वी भूमध्यसागर में तेल और गैस का बड़ा भण्डार है। अमरीकी साम्राज्यवादियों, इजरायली यहूदी नस्लवादी शासकों और अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की निगाह इस विशाल तेल और गैस के साधन स्रोतों पर कब्जा करने की है। यदि गाजापट्टी पर फिलिस्तीनी लोग रहते हैं और उनका शासन रहता है तो इस विशाल तेल व गैस भण्डार के वे ही मालिक होंगे। इसलिए उन्हें हटाना इन साम्राज्यवादियों के लिए जरूरी है। 

/apane-desh-ko-phir-mahan-banaao

आज भी सं.रा.अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक ताकत है। दुनिया भर में उसके सैनिक अड्डे हैं। दुनिया के वित्तीय तंत्र और इंटरनेट पर उसका नियंत्रण है। आधुनिक तकनीक के नये क्षेत्र (संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, ए आई, बायो-तकनीक, इत्यादि) में उसी का वर्चस्व है। पर इस सबके बावजूद सापेक्षिक तौर पर उसकी हैसियत 1970 वाली नहीं है या वह नहीं है जो उसने क्षणिक तौर पर 1990-95 में हासिल कर ली थी। इससे अमरीकी साम्राज्यवादी बेचैन हैं। खासकर वे इसलिए बेचैन हैं कि यदि चीन इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह इस सदी के मध्य तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। 

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं? 

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।