आज 21वीं सदी में ज्ञान विज्ञान व तकनीक जिस स्तर पर पहुंच गये हैं वहां किसी आग से दसियों हजार घर एक साथ जलकर खाक हो जाने की घटना हैरान करने वाली है। खासकर यह देखते हुए कि यह आग किसी तीसरी दुनिया के गरीब साधन विहीन देश में नहीं बल्कि विकसित अमेरिका के एक प्रांत में लगी हो, आश्चर्य बढ़ जाता है। पर यही सच है।
अमेरिका के लास एंजेल्स में दो स्थानों ईटन और पैलिसेड्स में लगी आग तेज हवाओं के प्रभाव में सैकड़ों वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैल जाती है। यह आग कुछ ही वक्त में 12 हजार घरों को जला कर खाक कर चुकी थी। यद्यपि ज्यादातर निवासियों को वक्त रहते सुरक्षित इलाके में पहुंचाया जा चुका था पर तब भी आग बुझाने वाले और निवासियों में से अब तक 24 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं। आग की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि रात-दिन की मशक्कत के बाद भी दोनों स्थानों की आग को महज 15-20 प्रतिशत तक ही नियंत्रित किया जा सका है। और आने वाले दिनों में 130 किमी. प्रति घण्टा की तेज हवाओं का अनुमान कहीं अधिक तबाही ला सकता है।
इस आपदा के शिकार लगभग 1.7 करोड़ लोग हुए हैं। इस आग के चलते लोग लगातार खतरनाक व जहरीली हवा में जीने को मजबूर हैं। करीब 2 लाख लोगों को घरों से विस्थापित किया गया है। लाखों लोग विद्युत सप्लाई से वंचित हो गये हैं।
इस आग के विकराल रूप लेने के पीछे कैलीफोर्निया प्रांत की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की नीतियां जिम्मेदार रही हैं। लांस एंजेल्स की मेयर कैरेन बास ने हाल में ही अग्निशमन विभाग के बजट में 4.9 करोड़ डालर की कटौती का प्रस्ताव पेश किया था जबकि पिछले वर्ष 1.76 करोड़ डालर की कटौती की गयी थी। हालत यह है कि अग्निशमन के ज्यादातर कामों को कैदियों द्वारा कराया जाता है जिन्हें इस जान जोखिम में डालने की एवज में नाम मात्र का भुगतान किया जाता है।
संघीय बाइडेन सरकार ने आपातकालीन इंतजामों मसलन मलबा हटाने, अस्थायी आश्रयों की स्थापना आदि के लिए न्यूनतम सहायता खर्च दिया है। पर यह अभी तक आग से हुई लगभग 150 अरब डालर की क्षति के आगे कुछ नहीं है। अमेरिका में जब बैंक डूबते हैं तो सरकार तत्काल उन्हें बचाने के लिए खरबों डालर आवंटित कर देती है। पर जब कामकाजी और मध्यम वर्ग ऐसी आपदाओं का सामना करते हैं तो उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया जाता है। जिन घरों में बीमा भी होते हैं उनमें वे ही लोग बीमा कम्पनी से मुआवजा वसूल पाते हैं जिन पर कानूनी प्रक्रिया में खर्च करने लायक पैसे होते हैं। जाहिर है अमीर लोग ही पर्याप्त मुआवजा हासिल कर पाते हैं।
आग की आपदा की इस घड़ी में जब लाखों लोगों के आश्रय जल कर खाक हो गये हैं। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं तब पूंजीवादी मीडिया इस आग की भी किसी वीडियो गेम की तरह कवरेज कर मुनाफा कमाने में जुटा है। लास एंजेल्स में कई हीरो-हीरोइनों के घर भी आग का शिकार हुए हैं। मीडिया उनके जलते घरों का सीधा प्रसारण करने में जुटा है। बाकी आम लोगों की दुःख तकलीफों से उसे कोई सरोकार नहीं है।
इसी लास एंजेल्स में एक ओर लाखों लोग वर्तमान समय में बेघर हैं वहीं दूसरी ओर करीब 93 हजार से ज्यादा लग्जरी घर अमीरजादों के खाली पड़े हैं। इसके अतिरिक्त 22 वर्ग मील से अधिक खाली जगहें इनके कब्जे में बेकार पड़ी हैं। आपदा के मौके पर सरकार आसानी से इन जगहों पर बेघरों को बसा सकती है। पर वह ऐसा नहीं करेगी।
आग की रोकथाम के लिए सेना व पूरे देश की मशीनरी लगा जल्द काबू पाया जा सकता है पर सरकार इतने व्यापक कदमों के लिए तैयार नहीं है। लास एंजेल्स की आपदा प्रकृति जन्य नहीं है यह मानवीय जरूरतें पूरी करने में लुटेरी पूंजीवादी व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है।
लास एंजेल्स में आग, 24 लोगों की मौत
राष्ट्रीय
आलेख
ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है।
आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं?
सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।
समाज के क्रांतिकारी बदलाव की मुहिम ही समाज को और बदतर होने से रोक सकती है। क्रांतिकारी संघर्षों के उप-उत्पाद के तौर पर सुधार हासिल किये जा सकते हैं। और यह क्रांतिकारी संघर्ष संविधान बचाने के झंडे तले नहीं बल्कि ‘मजदूरों-किसानों के राज का नया संविधान’ बनाने के झंडे तले ही लड़ा जा सकता है जिसकी मूल भावना निजी सम्पत्ति का उन्मूलन और सामूहिक समाज की स्थापना होगी।
फिलहाल सीरिया में तख्तापलट से अमेरिकी साम्राज्यवादियों व इजरायली शासकों को पश्चिम एशिया में तात्कालिक बढ़त हासिल होती दिख रही है। रूसी-ईरानी शासक तात्कालिक तौर पर कमजोर हुए हैं। हालांकि सीरिया में कार्यरत विभिन्न आतंकी संगठनों की तनातनी में गृहयुद्ध आसानी से समाप्त होने के आसार नहीं हैं। लेबनान, सीरिया के बाद और इलाके भी युद्ध की चपेट में आ सकते हैं। साम्राज्यवादी लुटेरों और विस्तारवादी स्थानीय शासकों की रस्साकसी में पश्चिमी एशिया में निर्दोष जनता का खून खराबा बंद होता नहीं दिख रहा है।