चुनावी दस्तावेजों के निरीक्षण से जुड़े नियम में बदलाव

/chunaavi-dastaavejon-ke-nirikshan-se-jude-niyam-mein-badalaav

मोदी सरकार ने चुनाव आयोग की सिफारिश को लागू किया

पिछले दिनों मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। अभी हाल में चुनाव आयोग की सिफारिश पर मोदी सरकार ने चुनावी दस्तावेजों के निरीक्षण से सम्बन्धित प्रावधान में एक संशोधन कर इन सवालों को और पुख्ता करने का काम किया है। 
    
मामला कुछ यूं है कि चुनाव आयोग ने चुनावी दस्तावेजों के एक हिस्से को आम जनता की पहुंच से रोकने के लिए भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय से सिफारिश की। इसके तत्काल बाद ही विधि और न्याय मंत्रालय ने सी सी टी वी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी।
    
अभी तक चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93 (2) (अ) में लिखा था कि ‘चुनाव से सम्बन्धित अन्य सभी कागजात सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे’। अब संशोधन के बाद इस नियम में कहा गया है कि ‘चुनाव से सम्बन्धित इन नियमों में निर्दिष्ट अन्य सभी कागजात सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे’। 
    
इस संशोधन के बाद अब केवल चुनावी पत्र (जैसे नामांकन पत्र आदि) ही सार्वजनिक जांच के लिए खुले रहेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए फार्म 17 सी जैसे दस्तावेज उपलब्ध रहेंगे लेकिन चुनाव से सम्बन्धित इलेक्ट्रानिक रिकार्ड और सी सी टी वी फुटेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगे। 
    
चुनाव आयोग ने विधि और न्याय मंत्रालय से यह सिफारिश उस समय की है जब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 9 दिसंबर को चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह वकील महमूद प्राचा को हरियाणा विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये। महमूद प्राचा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित वीडियोग्राफी, सी सी टी वी फुटेज और फार्म 17 सी की प्रतियां उपलब्ध कराने की मांग की थी। 
    
तब चुनाव आयोग ने महमूद प्राचा की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि महमूद प्राचा ने न तो चुनाव लड़ा है और न ही वे हरियाणा के निवासी हैं। इसलिए यह दस्तावेज उनको नहीं दिये जा सकते। 
    
तब महमूद प्राचा ने चुनाव संचालन नियम 1961 का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीदवार और अन्य व्यक्ति के बीच अंतर यह है कि उम्मीदवार को दस्तावेज निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं जबकि किसी अन्य को इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होता है और वे भुगतान करने के लिए तैयार हैं। 
    
इसके बाद हाई कोर्ट के जज ने चुनाव आयोग से महमूद प्राचा को 6 सप्ताह के भीतर दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा लेकिन उससे पहले ही 2 सप्ताह के भीतर चुनाव आयोग और केंद्र की मोदी सरकार ने नियम में ही संशोधन कर डाला। ‘‘न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी’’। 
    
एक पुरानी हिंदी कहावत है ‘‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या’’। यह कहावत उस समय दी जाती थी जब किसी की सच्चाई पर कोई सवाल उठाया जाता है। इसका मतलब है कि यदि कोई आदमी सच्चा है तो फिर उसे डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी आकर उसकी जांच कर सकता है। लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा न कर इस आशंका को ही बल प्रदान किया है कि उस पर चुनावों में धांधली को लेकर जो सवाल उठाये जा रहे हैं उनमें कहीं न कहीं सच्चाई है। 
    
जब इंडियन एक्सप्रेस ने इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग से नियम में संशोधन के सम्बन्ध में सवाल पूछा तो एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि मतदान केंद्र के अंदर सी सी टी वी फुटेज के दुरुपयोग को रोकने के लिए नियम में संशोधन किया गया है। सी सी टी वी फुटेज के साझा करने से जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में गंभीर परिणाम हो सकते हैं और मतदाताओं की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। अगर ऐसा है भी तो उन क्षेत्रों के लिए विशेष नियम बन सकते हैं लेकिन जिस समय में ये संशोधन किये गये हैं वे दाल में कुछ काला होने की तरफ ही इशारा करते हैं।
    
पिछले सालों में चुनाव आयोग द्वारा मतदान के दिन जो आंकड़े दिये जा रहे हैं वे कुछ दिन बाद बदल जा रहे हैं। इसी तरह जब चुनाव परिणाम के दिन ई वी एम मशीन खोली जा रही हैं तो उसमें बैटरी का प्रतिशत 90 से ऊपर है। चुनावों की तारीखों का केंद्र सरकार की सुविधानुसार तय होना और उसके अनुसार बदल जाना। इसके साथ ही चुनाव में जो धांधलियां हो रही हैं उनमें सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को ही लाभ मिलना दिखाता है कि चुनाव आयोग भी व्यवस्था (पूंजीवादी व्यवस्था) के अन्य अंगों की तरह सत्तारूढ़ संघ-भाजपा के हित में काम कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें :-

1. भारतीय चुनाव आयोग न स्वतंत्र न निष्पक्ष

2. चुनाव, लुटेरे दल और पक्षपाती चुनाव आयोग

3. देवदूत और चुनाव आयोग

4. पांच राज्यों में चुनाव: फिर उजागर हुआ पूंजीवाद का विद्रूप चेहरा

5. पूंजीवादी जनतंत्र में ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ चुनाव

6. इलेक्टोरल बाण्ड - चुनाव आयुक्त और न्यायपालिका

7. कितने ही रंग बदले, गिरगिट, गिरगिट ही रहता है

आलेख

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।

/bharatiy-sanvidhaan-aphasaanaa-and-hakeekat

समाज के क्रांतिकारी बदलाव की मुहिम ही समाज को और बदतर होने से रोक सकती है। क्रांतिकारी संघर्षों के उप-उत्पाद के तौर पर सुधार हासिल किये जा सकते हैं। और यह क्रांतिकारी संघर्ष संविधान बचाने के झंडे तले नहीं बल्कि ‘मजदूरों-किसानों के राज का नया संविधान’ बनाने के झंडे तले ही लड़ा जा सकता है जिसकी मूल भावना निजी सम्पत्ति का उन्मूलन और सामूहिक समाज की स्थापना होगी।    

/syria-par-atanki-hamalaa-aur-takhtaapalat

फिलहाल सीरिया में तख्तापलट से अमेरिकी साम्राज्यवादियों व इजरायली शासकों को पश्चिम एशिया में तात्कालिक बढ़त हासिल होती दिख रही है। रूसी-ईरानी शासक तात्कालिक तौर पर कमजोर हुए हैं। हालांकि सीरिया में कार्यरत विभिन्न आतंकी संगठनों की तनातनी में गृहयुद्ध आसानी से समाप्त होने के आसार नहीं हैं। लेबनान, सीरिया के बाद और इलाके भी युद्ध की चपेट में आ सकते हैं। साम्राज्यवादी लुटेरों और विस्तारवादी स्थानीय शासकों की रस्साकसी में पश्चिमी एशिया में निर्दोष जनता का खून खराबा बंद होता नहीं दिख रहा है।

/bharatiy-arthvyawastha-ki-gati-aur-niyati

यहां याद रखना होगा कि बड़े पूंजीपतियों को अर्थव्यवस्था के वास्तविक हालात को लेकर कोई भ्रम नहीं है। वे इसकी दुर्गति को लेकर अच्छी तरह वाकिफ हैं। पर चूंकि उनका मुनाफा लगातार बढ़ रहा है तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। उन्हें यदि परेशानी है तो बस यही कि समूची अर्थव्यवस्था यकायक बैठ ना जाए। यही आशंका यदा-कदा उन्हें कुछ ऐसा बोलने की ओर ले जाती है जो इस फासीवादी सरकार को नागवार गुजरती है और फिर उन्हें अपने बोल वापस लेने पड़ते हैं।