शेयर बाजार का जुआघर

/share-market-ka-juaghar

पूंजीवाद में आर्थिक असमानता जितनी ज्यादा बढ़ती जाती है, उतना ही आबादी के एक हिस्से में तेज आर्थिक प्रगति की चाहत बढ़ती जाती है। पूंजीवादी समाज अमीर बनने की चाहत को गलत नहीं ठहराता। बल्कि इसके उलट यह अमीर बनने की चाहत को समाज को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी बताता है। इस सबके बीच जब ढ़ेरों किस्से कहानियां इस रूप में प्रचारित किये जाते हैं कि कोई जूस बेचने वाला अरबपति बन गया, तो आबादी का एक हिस्सा भ्रमित हो ही जाता है और अमीर बनने के शेख चिल्ली के सपने देखने लगता है। 
    
शेयर बाजार शेख चिल्ली के सपने दिखाने वाला स्थान है। पूंजीवादी व्यवस्था शेयर बाजार को समाज की तरक्की के लिए सहयोगी और जरूरी बताता है। पूंजीवादी व्यवस्था के अनुसार शेयर बाजार किसी व्यक्ति को मौका देता है कि वह अपने मौजूदा उपभोग में कटौती कर निवेश करे और पुरुस्कार स्वरूप भविष्य में देश की आर्थिक तरक्की में हिस्सा बंटाते हुए अपनी आर्थिक हैसियत को ऊंचा करे। इनके अनुसार शेयर बाजार में रिटर्न हासिल करने की संभावना जितनी ऊंची होगी, कोई व्यक्ति उतना ही ज्यादा अपने तात्कालिक उपभोग में कटौती करेगा। इन बातों में यह अंतर्निहित है कि कोई व्यक्ति अमीर बनने की चाहत में अगर कर्ज लेकर या अपने बाप-दादा की सम्पत्ति बेचकर भी निवेश करता है, तो वह अपना भले ही नुकसान करवा बैठता है, लेकिन देश और समाज को आर्थिक तौर पर आगे ले जा रहा होता है। ऐसे में छोटी हैसियत वाले लोगों में अमीर बनने की चाहत पैदा करना और उसको खाद-पानी देना समाज को आगे ले जाने वाला काम भला क्यों नहीं बन जाएगा। 
    
सेबी द्वारा जारी एक रिपोर्ट यह दिखाती है कि भारत में ‘फ्यूचर’ और ‘आप्शन’ की व्युत्तपतियों में छोटी आमदनी वाले व्यक्तियों के द्वारा बढ़ती संख्या में निवेश किया जा रहा है। (फ्यूचर और ऑप्शन सट्टा लगाने के तरीके हैं जिसमें किसी शेयर की भविष्य में कीमतों के अनुमान पर दांव लगाया जाता है।) इनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग शेयर बाजार में नुकसान उठाते हैं। इसके नुकसान की कीमत पर प्रोपराइटरी ट्रेडर्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लाभ हासिल करते हैं। प्रोपराइटरी ट्रेडर्स वे संस्थागत निवेशक होते हैं जो कि अपने धन का निवेश करते हैं, न कि अपने क्लाइंट के धन का। 
    
सेबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 से वर्ष 2024 के तीन वर्षों में 1013 करोड़ व्यक्तिगत निवेशकों ने कुल 1.81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान फ्यूचर और ऑप्शन के व्यापार में उठाया। नुकसान उठाने वाले एक करोड़ निवेशकों (कुल का 92.8 प्रतिशत) ने औसतन 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति का नुकसान उठाया। इनमें से चार लाख निवेशक ऐसे थे जिन्होंने 28 लाख रुपये का प्रति व्यक्ति नुकसान उठाया। इन सभी व्यक्तिगत निवेशकों में से लगभग 75 प्रतिशत निवेशकों की घोषित वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है। 
    
इस सब के विपरीत वर्ष 2024 में प्रोपराइटरी ट्रेडरों ने 33,000 करोड़ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 28,000 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया। इनमें से 95 प्रतिशत से ज्यादा एल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग के जरिए था। एल्गोरिद्मिक ट्रेडिंग से आशय कम्प्यूटर प्रोग्राम के जरिए शेयर मार्केट में खरीद-बेच करना होता है जिसमें कोई निवेशक हर सेकेंड में बड़ी संख्या में खरीदता और बेचता है। सेबी ने लाभ कमाने वाले इन निवेशकों के नाम नहीं बताए हैं। 
    
सेबी अपनी रिपोर्ट में चिह्नित करती है कि फ्यूचर और ऑप्शन के व्यापार में व्यक्तिगत निवेशक भारी मात्रा में हानि उठाते हैं। इस सबके बावजूद वह स्वाभाविक रूप से अपने को ऐसे कदमों तक ही सीमित रखता है जिससे इन निवेशकों का भरोसा शेयर बाजार पर बना रहे और अमीर बनने की चाहत में वे या अन्य नए निवेशक शेयर बाजार में आते रहें और अपनी जमा पूंजी लुटाते रहें। सेबी अपनी जिम्मेदारी व्यक्तिगत निवेशकों को जोखिम प्रबंधन के लिए शिक्षित करने तक ही सीमित रखता है। 
    
पिछले तीन वर्षों में फ्यूचर और ऑप्शन में निवेश करने वाले व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या लगभग दोगुनी हो गयी है। तीस वर्षों से कम उम्र के निवेषक 2023 में 31 प्रतिशत थे जो कि 2024 में 43 प्रतिशत हो गये हैं। 
    
फ्यूचर और आप्शन में निवेश करने वाले कुल निवेशकों का 72 प्रतिशत तीस बड़े शहरों से बाहर का है। म्युचअल फंड के निवेशकों के मामले में यह आंकड़ा 62 प्रतिशत है। 
    
फ्यूचर और ऑप्शन में निवेश करने वाले निवेशकों में लगातार दो वर्षों तक हानि उठाने वाले निवेशकों में से 75 प्रतिशत ने तीसरे वर्ष भी निवेश किया। 
    
सेबी के ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश की लगभग एक करोड़ की आबादी के लिए फ्यूचर और ऑप्शन में सट्टा लगाना एक नशे सरीखा बन चुका है। अमीर बनने की चाहत में वे बार-बार नुकसान उठाकर फिर से जोखिम उठा रहे हैं। उनके भीतर पैदा किया गया लालच कुछ सटोरियों को हजारों-लाखों करोड़ रुपयों का लाभ पहुंचा रहा है। 
    
जुआ-सट्टा-लॉटरी आदि कोई समाजोपयोगी गतिविधि नहीं है। इसके जरिए धन पैदा नहीं होता बल्कि सिर्फ एक हाथ से दूसरे हाथ में चला जाता है। ज्यादातर मामलों में धन निचली आमदनी वाले हाथ से निकलकर ऊंची आमदनी वाले हाथ में चला जाता है। तब भी पिछले वर्षों में ऐसी गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। यह सिर्फ और सिर्फ पूंजीवाद की पतनशीलता को व्यक्त कर रहा है।  

आलेख

/bhaarat-men-punjipati-aur-varn-vyavasthaa

अब सवाल उठता है कि यदि पूंजीवादी व्यवस्था की गति ऐसी है तो क्या कोई ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था कायम हो सकती है जिसमें वर्ण-जाति व्यवस्था का कोई असर न हो? यह तभी हो सकता है जब वर्ण-जाति व्यवस्था को समूल उखाड़ फेंका जाये। जब तक ऐसा नहीं होता और वर्ण-जाति व्यवस्था बनी रहती है तब-तक उसका असर भी बना रहेगा। केवल ‘समरसता’ से काम नहीं चलेगा। इसलिए वर्ण-जाति व्यवस्था के बने रहते जो ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था की बात करते हैं वे या तो नादान हैं या फिर धूर्त। नादान आज की पूंजीवादी राजनीति में टिक नहीं सकते इसलिए दूसरी संभावना ही स्वाभाविक निष्कर्ष है।

/samooche-pashcim-asia-men-yudha-phailaane-kaa-prayaas

इसके बावजूद, इजरायल अभी अपनी आतंकी कार्रवाई करने से बाज नहीं आ रहा है। वह हर हालत में युद्ध का विस्तार चाहता है। वह चाहता है कि ईरान पूरे तौर पर प्रत्यक्षतः इस युद्ध में कूद जाए। ईरान परोक्षतः इस युद्ध में शामिल है। वह प्रतिरोध की धुरी कहे जाने वाले सभी संगठनों की मदद कर रहा है। लेकिन वह प्रत्यक्षतः इस युद्ध में फिलहाल नहीं उतर रहा है। हालांकि ईरानी सत्ता घोषणा कर चुकी है कि वह इजरायल को उसके किये की सजा देगी। 

बलात्कार की घटनाओं की इतनी विशाल पैमाने पर मौजूदगी की जड़ें पूंजीवादी समाज की संस्कृति में हैं

इस बात को एक बार फिर रेखांकित करना जरूरी है कि पूंजीवादी समाज न केवल इंसानी शरीर और यौन व्यवहार को माल बना देता है बल्कि उसे कानूनी और नैतिक भी बना देता है। पूंजीवादी व्यवस्था में पगे लोगों के लिए यह सहज स्वाभाविक होता है। हां, ये कहते हैं कि किसी भी माल की तरह इसे भी खरीद-बेच के जरिए ही हासिल कर उपभोग करना चाहिए, जोर-जबर्दस्ती से नहीं। कोई अपनी इच्छा से ही अपना माल उपभोग के लिए दे दे तो कोई बात नहीं (आपसी सहमति से यौन व्यवहार)। जैसे पूंजीवाद में किसी भी अन्य माल की चोरी, डकैती या छीना-झपटी गैर-कानूनी या गलत है, वैसे ही इंसानी शरीर व इंसानी यौन-व्यवहार का भी। बस। पूंजीवाद में इस नियम और नैतिकता के हिसाब से आपसी सहमति से यौन व्यभिचार, वेश्यावृत्ति, पोर्नोग्राफी इत्यादि सब जायज हो जाते हैं। बस जोर-जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिए। 

तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले

ये तीन आपराधिक कानून ना तो ‘ऐतिहासिक’ हैं और ना ही ‘क्रांतिकारी’ और न ही ब्रिटिश गुलामी से मुक्ति दिलाने वाले। इसी तरह इन कानूनों से न्याय की बोझिल, थकाऊ अमानवीय प्रक्रिया से जनता को कोई राहत नहीं मिलने वाली। न्यायालय में पड़े 4-5 करोड़ लंबित मामलों से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। ये तो बस पुराने कानूनों की नकल होने के साथ उन्हें और क्रूर और दमनकारी बनाने वाले हैं और संविधान में जो सीमित जनवादी और नागरिक अधिकार हासिल हैं ये कानून उसे भी खत्म कर देने वाले हैं।

रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर यूक्रेनी हमला

जेलेन्स्की हथियारों की मांग लगातार बढ़ाते जा रहे थे। अपनी हारती जा रही फौज और लोगों में व्याप्त निराशा-हताशा को दूर करने और यह दिखाने के लिए कि जेलेन्स्की की हुकूमत रूस पर आक्रमण कर सकती है, इससे साम्राज्यवादी देशों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए उसने रूसी क्षेत्र पर आक्रमण और कब्जा करने का अभियान चलाया।