उजाड़े जाने की कोशिशों के विरुद्ध एक दिवसीय भूख हड़ताल

बसाने के बजाय उजाड़ने की तैयारी

बुलडोज़र

20 से 23 अगस्त तक धरना और 29 अगस्त को महा पंचायत की घोषणा

पूछडी, रामनगर (नैनीताल) के ग्रामीणों ने अतिक्रमण के नाम पर उनके घर तोड़े जाने की कोशिशों के विरोध में 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सवाल खड़ा किया कि प्रधानमंत्री मोदी हर घर तिरंगा लहराने की बात कर रहे हैं लेकिन जब हमारे घर ही नहीं बचेंगे तो फिर तिरंगा कहां लहरायेंगे? 

गौरतलब है कि वन विभाग से अतिक्रमण के नाम पर 700 से अधिक घरों को नोटिस प्राप्त होने के बाद पूछडी, नई बस्ती और कालूसिद्ध के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि वे पीढ़ियों से इन वन ग्रामों में रह रहे हैं; उनके घरों में बिजली-पानी के कनेक्शन हैं;  सरकारी स्कूल भी यहां मौजूद हैं और सभी जरुरी प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि भी उनके पास हैं; हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियां उनसे वोट हासिल करती हैं, इस सबके बावजूद हमें अतिक्रमणकारी बता कर उजाड़ने की साजिश की जा रही है, जिसे वे सफल नहीं होने देंगे।

इससे पूर्व 14 अगस्त को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने डी एफ ओ कार्यालय एवं एस डी एम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने अथवा उजाड़ने से पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग को उठाया था। इसी दौरान 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के दिन लखनपुर क्रांति चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल की घोषणा की गई थी, जिसमें पुन: सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होकर संघर्ष के अपने इरादों को जाहिर कर दिया है।

ग्रामीणों द्वारा अपने आक्रोश को व्यवस्थित आंदोलन का रूप देते हुये अब 20 से 23 अगस्त तक प्रतिदिन लखनपुर क्रांति चौक पर धरना देने की घोषणा की गई है। साथ ही, 29 अगस्त को पूछडी में उत्तराखंड स्तरीय महापंचायत का आयोजन कर संघर्ष को व्यापक बनाया जायेगा।

विरोध-प्रदर्शन के दौरान विभिन्न क्रांतिकारी गीत- ये आजादी झूठी है, लुटेरों की चांदी है; घिरे हैं हम सवाल से हमें जवाब चाहिये; रहनों को घर नहीं है, हिन्दोस्तां हमारा... गाये गये। इस दौरान सभा भी जारी रही जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे ही देश की मजदूर-मेहनतकश जनता फासीवादी सरकार के बुल्डोजर के आतंक से त्रस्त है और इसके विरुद्ध संघर्ष कर रही है। पिछले समय में हल्द्वानी के बनभूलपुरा को भी उजाड़ने की साजिश की गई थी, लेकिन वहां के नागरिकों के जुझारु संघर्ष के परिणामस्वरुप उन्हें न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से स्टे प्राप्त हुआ अपितु हाल ही में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि वहां के निवासियों को हटाने से पूर्व उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये। यह बनभूलपुरा के निवासियों के संघर्ष की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले अपने आप में कानून होते हैं, ऐसे में पुनर्वास की व्यवस्था किये बिना पूछडी में लोगों को उजाड़ने की कोशिश न्यायालय की भी अवमानना है। 

वक्ताओं ने कहा कि मोदी-धामी की डबल इंजन की सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़कर उनकी जमीनों को पूंजीपतियों और होटल रिसोर्ट लॉबी के हवाले कर देना चाहती है, ताकि उत्तराखंड को एक पर्यटक राज्य के रुप में विकसित किया जा सके। मजदूर-मेहनतकश जनता को उजाड़कर होने वाले इस पूंजीवादी विकास का हर संभव प्रतिरोध करना होगा।

भूख हड़ताल, विरोध-प्रदर्शन और सभा में ग्रामीणों, महिलाओं एवं नौजवानों के साथ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, समाजवादी लोक मंच, इंकलाबी मज़दूर केंद्र, महिला एकता मंच, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन इत्यादि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
नागरिक अखबार के :-

telegram channel से जुड़ें👇
https://t.me/nagrikakhbaar

you tube से जुड़ें :-👇
https://youtube.com/@nagrikakhbaar?si=nyIP0v64mNo5z1S0

Facebook से जुड़ें :- 👇
https://www.facebook.com/nagriknews1998?mibextid=ज़बवकवल

Twitter से जुड़ें :-👇
https://x.com/nagriknews1998?t=9xIfh6rSQ6Iuz4ABNS79Rg&s=09

Instagram से जुड़ें :-👇 https://www.instagram.com/invites/contact/?igsh=96q3yfcp9puu&utm_conten…

website से जुड़ें :-👇
enagrik.com

आलेख

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता

/chaavaa-aurangjeb-aur-hindu-fascist

इतिहास को तोड़-मरोड़ कर उसका इस्तेमाल अपनी साम्प्रदायिक राजनीति को हवा देने के लिए करना संघी संगठनों के लिए नया नहीं है। एक तरह से अपने जन्म के समय से ही संघ इस काम को करता रहा है। संघ की शाखाओं में अक्सर ही हिन्दू शासकों का गुणगान व मुसलमान शासकों को आततायी बता कर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जाता रहा है। अपनी पैदाइश से आज तक इतिहास की साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से प्रस्तुति संघी संगठनों के लिए काफी कारगर रही है। 

/bhartiy-share-baajaar-aur-arthvyavastha

1980 के दशक से ही जो यह सिलसिला शुरू हुआ वह वैश्वीकरण-उदारीकरण का सीधा परिणाम था। स्वयं ये नीतियां वैश्विक पैमाने पर पूंजीवाद में ठहराव तथा गिरते मुनाफे के संकट का परिणाम थीं। इनके जरिये पूंजीपति वर्ग मजदूर-मेहनतकश जनता की आय को घटाकर तथा उनकी सम्पत्ति को छीनकर अपने गिरते मुनाफे की भरपाई कर रहा था। पूंजीपति वर्ग द्वारा अपने मुनाफे को बनाये रखने का यह ऐसा समाधान था जो वास्तव में कोई समाधान नहीं था। मुनाफे का गिरना शुरू हुआ था उत्पादन-वितरण के क्षेत्र में नये निवेश की संभावनाओं के क्रमशः कम होते जाने से।