हिंदू फासीवाद की मार झेल रहे सिडकुल के मजदूर

/hindu-faseevad-ki-maar-jhel-rahe-sidkul-ke-majdoor

हरिद्वार/ हरिद्वार सिडकुल में भी पूरे देश की भांति हिंदू फासीवादियों का असर दिखाई दे रहा है। छोटी कंपनी से लेकर बड़ी कंपनियों में मुसलमान मजदूरों को काम पर नहीं लिया जा रहा है। जिन कंपनियों में पहले से मुसलमान मजदूर काम कर रहे थे उन्हें परेशान करके छोटे-मोटे बहाने पर काम से निकाला जा रहा है।

फिरोज (बदला हुआ) नाम के एक मजदूर ने बताया कि कंपनियों में भर्ती चल रही थी और जब मैंने अपना बायोडाटा लगाया तो मेरी मुस्लिम पहचान देखकर मुझे लाइन से अलग कर दिया गया। ऐसा कई कंपनियों में हो चुका है। फिरोज आईटीआई हैं। खेती भी नहीं है। घर से गरीब होने के कारण कहीं बाहर शहर में नहीं जा पा रहे हैं। सोचा था घर के नजदीक सिडकुल है इसमें नौकरी करके अपना जीवन चला लूंगा परंतु संघी मानसिकता देश के नीचे स्तर तक काम कर रही है जिसके शिकार हजारों मुस्लिम युवक हो रहे हैं। सिडकुल में मुस्लिम महिला मजदूरों के साथ भी इसी तरह का भेदभाव किया जा रहा है। मुख्य त्यौहारों पर चार-पांच छुट्टी करने पर सीधे नौकरी से निकाल दिया जा रहा है। 5-6 माह पूर्व पांच मुस्लिम महिला मजदूरों को केवल इसलिए काम से निकाल दिया गया था कि आपने ईद की छुट्टी क्यों की। सामान्य तौर पर पूरे सिडकुल में हिंदू छोटे-बड़े त्यौहार सभी पर छुट्टियां रहती हैं। परंतु ईद एवं क्रिसमस पर किसी भी कंपनी में छुट्टी नहीं रहती है।

इसकी शिकायत इंकलाबी मजदूर केंद्र द्वारा श्रम विभाग में की गई और एक बार इन महिला मजदूरों को काम पर रखवाने के लिए वार्ता भी की गई। लेकिन जब पूरे देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही हो, रात-दिन इनका पालतू मीडिया भी धार्मिक मुद्दों पर बहस चला कर मुसलमानों को एक आतंकवादी के तौर पर स्थापित कर रहा हो। मुस्लिम पहचान देखकर ट्रेन में बुजुर्ग आदमी को मार दिया जा रहा हो। पुलिस प्रशासन व न्याय व्यवस्था भी संघ के इस घृणित एजेंडे को ही परवान चढ़ा रहे हैं। देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ तो अपने अंतिम कार्यकाल के समय इनके साथ खड़े दिखाई दिए। संघी  मानसिकता किस हद तक लोगों में हावी हो रही है इसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जज द्वारा यह कहना कि अब न्याय बहुसंख्यकों के आधार पर ही होना चाहिए, से समझा जा सकता है। संभल की घटना में एक ही दिन में याचिका दायर होती है जज फैसला सुनाते हैं और शाम को मस्जिद में भगवान होने का सर्वे भी शुरू हो जाता है।
    
मुरादाबाद में एक मुस्लिम डाक्टर द्वारा घर लेने पर 400 से अधिक परिवारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और मुस्लिम डाक्टर को घर छोड़ना पड़ा। हिंदू फासीवादी देश में धर्म की राजनीति करके अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाकर देश के बड़े औद्योगिक एकाधिकारी घरानों को मजदूर वर्ग का शोषण करने की पूरी छूट दे रहे हैं और मजदूरों-मेहनतकशों के अधिकार खत्म करके उनका निर्मम शोषण किया जा रहा है। उन्हें गुलामों की स्थिति तक पहुंचाने के लिए चार मजदूर विरोधी लेबर कोड्स पास कर दिए गए हैं। पूरे देश के मजदूरों, छात्र नौजवानों, किसानों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर जुल्म ढा कर, उनके जनवादी अधिकारों को सीमित या समाप्त किया जा रहा है।

इसलिए इन हिटलर और मुसोलिनी के नए अवतारों को मजदूर वर्ग की संगठित ताकत व समाज के शोषित-वंचित तबकों का संयुक्त मोर्चा मिलकर शिकस्त दे सकता है। न कि देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा बनाया गया महागठबंधन इस फासीवाद का मुकाबला कर सकता है। ये तो स्वयं देश के बड़े पूंजीपतियों से चंदा लेकर राज्य और केंद्र में सरकारें चलाकर उनकी सेवा कर चुके हैं या कर रहे हैं। इतिहास में भी मजदूर वर्ग ने ही फासीवादियों का सफाया किया था। अतः भविष्य में भी मजदूर वर्ग के ऊपर यह बड़ा कार्यभार है। जिसके लिए मजदूर वर्ग को स्वयं एक वर्ग के रूप में संगठित होना है।
        -हरिद्वार संवाददाता
 

आलेख

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।

/bharatiy-sanvidhaan-aphasaanaa-and-hakeekat

समाज के क्रांतिकारी बदलाव की मुहिम ही समाज को और बदतर होने से रोक सकती है। क्रांतिकारी संघर्षों के उप-उत्पाद के तौर पर सुधार हासिल किये जा सकते हैं। और यह क्रांतिकारी संघर्ष संविधान बचाने के झंडे तले नहीं बल्कि ‘मजदूरों-किसानों के राज का नया संविधान’ बनाने के झंडे तले ही लड़ा जा सकता है जिसकी मूल भावना निजी सम्पत्ति का उन्मूलन और सामूहिक समाज की स्थापना होगी।    

/syria-par-atanki-hamalaa-aur-takhtaapalat

फिलहाल सीरिया में तख्तापलट से अमेरिकी साम्राज्यवादियों व इजरायली शासकों को पश्चिम एशिया में तात्कालिक बढ़त हासिल होती दिख रही है। रूसी-ईरानी शासक तात्कालिक तौर पर कमजोर हुए हैं। हालांकि सीरिया में कार्यरत विभिन्न आतंकी संगठनों की तनातनी में गृहयुद्ध आसानी से समाप्त होने के आसार नहीं हैं। लेबनान, सीरिया के बाद और इलाके भी युद्ध की चपेट में आ सकते हैं। साम्राज्यवादी लुटेरों और विस्तारवादी स्थानीय शासकों की रस्साकसी में पश्चिमी एशिया में निर्दोष जनता का खून खराबा बंद होता नहीं दिख रहा है।

/bharatiy-arthvyawastha-ki-gati-aur-niyati

यहां याद रखना होगा कि बड़े पूंजीपतियों को अर्थव्यवस्था के वास्तविक हालात को लेकर कोई भ्रम नहीं है। वे इसकी दुर्गति को लेकर अच्छी तरह वाकिफ हैं। पर चूंकि उनका मुनाफा लगातार बढ़ रहा है तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। उन्हें यदि परेशानी है तो बस यही कि समूची अर्थव्यवस्था यकायक बैठ ना जाए। यही आशंका यदा-कदा उन्हें कुछ ऐसा बोलने की ओर ले जाती है जो इस फासीवादी सरकार को नागवार गुजरती है और फिर उन्हें अपने बोल वापस लेने पड़ते हैं।