खिरिया बाग (आजमगढ़) में किसान-मजदूर महापंचायत

आजमगढ़/ पूंजीपति वर्ग की सबसे बड़ी हितैषी भाजपा की केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें लगातार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, कानून व योजनायें बनाने और उन्हें लागू करने में लगी हुयी हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में बदलने के लिए किसानों की जमीन व मकान का जबरन अधिग्रहण किया जाना है। उसमें लगभग 4000 मकान आते हैं, जिन्हें गिराये जाने की योजना है। इन मकानों में बड़ी संख्या में भूमिहीनों के मकान शामिल हैं; जिनके पास आशियाने के अलावा अन्य कोई सम्पत्ति नहीं है। यही कारण है कि जमीन व मकान के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों और मजदूरों का संयुक्त आंदोलन चल रहा है। 13 अक्टूबर 2022 से खिरियाबाग में लगातार धरना चलाया जा रहा है।

5 मार्च को खिरिया बाग में आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के मकसद से किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय मजदूरों-किसानों के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेकों किसान व मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। पंचायत में बलिया, मऊ, देवरिया, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, अम्बेडकर नगर जिलों से संयुक्त किसान मोर्चा बलिया, क्रांतिकारी किसान यूनियन, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, इंकलाबी मजदूर केन्द्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, किसान संग्राम समिति, मेहनतकश मुक्ति मोर्चा, किसान विकास मंच, किसान मजदूर परिषद, खेत मजदूर-किसान संग्राम समिति, नवजनवादी लोक मंच, किसान समता समिति, किसान एकता समिति, अ.भा.क्रांतिकारी किसान सभा, सं किसान खेत मजदूर संघ, अ.भा.किसान खेत मजदूर संगठन, अ.भा.किसान फेडरेशन राष्ट्रवादी जनवादी मंच, जनवादी किसान सभा के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। मुख्य वक्ता के बतौर क्रा.किसान यूनियन के साथी व सं.कि.मोर्चा के कोआर्डीनेशन कमिटि के का.दर्शनपाल ने बात रखी। अध्यक्षता इंकलाबी मजदूर केन्द्र के राम जी सिंह ने की।

किसान-मजदूर एकजुटता पर जोर देने, दोस्तों-दुश्मनों की पहचान करके, जाति के नाम पर फूट डाल कर आंदोलन को कमजोर करने की साजिश के खिलाफ लड़ने की बात वक्ताओं ने रखी। साथ ही मजदूरों-किसानों की दुश्मन व पूंजीपतियों के हित में काम करने वाली राजनीतिक पार्टियां व उनके भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहने की बात सभा में रखी गयी। -आमजगढ़ संवाददाता

आलेख

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती। 

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को