इंटरार्क के मजदूर नेता की गिरफ्तारी

रुद्रपुर/ दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को पंतनगर थाना पुलिस द्वारा इंटरार्क मजदूर संगठन उधमसिंह नगर के महामंत्री सौरभ कुमार को कायराना तरीके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इंटरार्क कंपनी प्रबंधन के इशारों पर की गई।
    
सौरभ कुमार इंटरार्क (प्छज्म्त्।त्ब्भ्) बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में निलंबित मजदूरों की घरेलू जांच के सिलसिले में कंपनी के भीतर चल रही घरेलू जांच कार्यवाही में शामिल थे कि तभी पंतनगर थाना पुलिस द्वारा सौरभ कुमार को वर्ष 2018 में आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए झूठे मुकदमे में कंपनी गेट से गिरफ्तार कर लिया।
    
ध्यान रहे कि यह वही जिला प्रशासन और पुलिस है जो कंपनी प्रबंधन के समक्ष पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर चुका है और राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रम न्यायालय एवं उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को विगत लंबे समय से लागू नहीं करा रहा है। डीएम द्वारा एडीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की मध्यस्थता में सम्पन्न त्रिपक्षीय समझौते को लागू नहीं करा रहा। जबकि इसके लिए सैंकड़ों मजदूरों, महिलाओं द्वारा कई बार डीएम आवास एवं कुमाऊं आयुक्त के कार्यालय तक पदयात्रा निकाली गई। और सामूहिक उपवास तक रखा गया। किंतु इसके पश्चात भी जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की।
    
किंतु यही प्रशासन पूरी निर्लज्जता के साथ में पीड़ित मजदूरों का ही दमन कर रहा है। और दमन की इसी कड़ी में यूनियन महामंत्री सौरभ कुमार की गिरफ्तारी की गई। ताकि मजदूरों के भीतर डर, भय का माहौल कायम कर उन्हें संघर्ष से दूर कर दिया जाए। हालांकि 24 दिसम्बर को जिला कोर्ट ने सौरभ को तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया। 
    
ध्यान रहे कि पुलिस द्वारा शनिवार की शाम को सौरभ कुमार को कंपनी गेट से इसलिए गिरफ्तार किया गया था क्योंकि रविवार से 2 जनवरी तक कोर्ट की छुट्टियां पड़ चुकी थीं। उनकी मंशा थी कि अवकाश के कारण सामान्य सी धाराओं में गिरफ्तारी के बावजूद भी सौरभ कुमार को कम से कम 3 जनवरी 2024 तक जेल की सलाखों में ठूंस दिया जाए। और मजदूरों के भीतर डर-भय का वातावरण उत्पन्न करके आंदोलन को कमजोर कर दिया जाए। सौरभ कुमार का प्रबंधन द्वारा 7 माह से भी अधिक समय से गेट बंद कर रखा है। और 23 दिसम्बर को सौरभ कुमार मजदूरों की घरेलू जांच के सिलसिले में शाम के समय कंपनी आए थे। कि तुरंत पुलिस कंपनी गेट पहुंच गई और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे भी स्पष्ट है कि कंपनी प्रबंधन और पुलिस का किस तरह से जीवंत संपर्क था। अन्यथा पुलिस को कैसे पता चला कि सौरभ कुमार कंपनी आए हैं।
    
भाजपा, आरएसएस और पूंजीपतियों के राज में देश भर में शासन-प्रशासन कंपनी मालिकों के सामने पूर्णतः आत्मसमर्पण कर चुका है। इसीलिए इसे कंपनी राज कहा जाने लगा है। जहां मजदूरों और आम जनता की आवाज को कंपनी मालिकों के इशारों पर निर्ममता के साथ में कुचल दिया जाता है। इसी की एक झलक सौरभ कुमार की गिरफ्तारी में भी दिखाई देती है।
    
किंतु पुलिस की इस कायराना हरकत से मजदूरों को डराया धमकाया नहीं जा सकता है। इससे मजदूर तनिक भी डरने और घबराने वाले नहीं हैं। बल्कि मजदूर और अधिक जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, भाजपा सरकार और कंपनी मालिक के गठजोड़ को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 
        -रुद्रपुर संवाददाता

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता