सेवा में, <br />
श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक<br />
कोतवाली रामनगर<br />
विशयः ग्राम पूछड़ी में अवैध रूप से बिक रही शराब पर रोक लगाये जाने के सम्बंध में।<br />
महोदय,<br />
ग्राम पूछडी नई बस्ती में नवीन भूरा व मल्कियत शराब के कारोबार में लिप्त हैं। दिन-रात उक्त व्यक्ति अपने घरों व दुकानों से शराब बेचते हैं तथा मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। शराब की इस बिक्री के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। हम ग्रामवासियों के घरों में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली। परतंु उक्त शराब विक्रेता घर-घर शराब जरूर भिजवा देते हैं। छोटे बच्चे, पुरुष यहां तक कि कुछ महिलाओं को भी शराब का आदी बना दिया गया है। शराब के कारण परिवार बिखराव की तरफ बढ़ रहे हैं। पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। नियमानुसार गंाव व रिहायशी इलाकों में इस तरह की शराब नहीं बेची जा सकती। परतंु पुलिस प्रशासन की ढील के कारण गांव में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। <br />
हम आपसे मांग करते हैं कि-<br />
आप तत्काल कार्यवाही कर गांव में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं तथा अवैध शराब बेेचने वाले व बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। <br />
महोदय, आपके द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर महिला संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। निवेदक अध्यक्ष (सीमा तिवारी)<br />
अवैध रूप से बिक रही शराब पर रोक लगायें
राष्ट्रीय
आलेख
ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती।
7 नवम्बर : महान सोवियत समाजवादी क्रांति के अवसर पर
अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को
7 अक्टूबर को आपरेशन अल-अक्सा बाढ़ के एक वर्ष पूरे हो गये हैं। इस एक वर्ष के दौरान यहूदी नस्लवादी इजराइली सत्ता ने गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों का नरसंहार किया है और व्यापक
अब सवाल उठता है कि यदि पूंजीवादी व्यवस्था की गति ऐसी है तो क्या कोई ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था कायम हो सकती है जिसमें वर्ण-जाति व्यवस्था का कोई असर न हो? यह तभी हो सकता है जब वर्ण-जाति व्यवस्था को समूल उखाड़ फेंका जाये। जब तक ऐसा नहीं होता और वर्ण-जाति व्यवस्था बनी रहती है तब-तक उसका असर भी बना रहेगा। केवल ‘समरसता’ से काम नहीं चलेगा। इसलिए वर्ण-जाति व्यवस्था के बने रहते जो ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था की बात करते हैं वे या तो नादान हैं या फिर धूर्त। नादान आज की पूंजीवादी राजनीति में टिक नहीं सकते इसलिए दूसरी संभावना ही स्वाभाविक निष्कर्ष है।