8 जून शनिवार को सुबह 3:30 बजे दिल्ली के नरेला इलाके में फ़ूड प्रोसेसिंग कम्पनी श्याम कृपा फ़ूड्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने से तीन मज़दूरों की मौत हो गयी और 6 मज़दूर घायल हो गये। इस फैक्टरी को दाल मिल के नाम से भी लोग जानते हैं। यहाँ सूखी मूंग बनायीं जाती थी।
आग उस समय लगी जब कच्ची मूंग की प्रोसेसिंग के दौरान गैस लीक हुई और पाइप से होते हुए कम्प्रेसर तक आग पहुंच गयी। कम्प्रेसर के गर्म हो जाने से उसमें विस्फोट हो गया और आग ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी। और मज़दूरों को अपनी चपेट में ले लिया।
दिल्ली में फैक्ट्रीयों में आये दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। नरेला में ही कई बार आग लगने और फैक्ट्रीयों में विस्फोट की घटनाएं सामने आयी हैं। लेकिन उसके बाद भी न श्रम विभाग और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। और यह अकारण नहीं है। दरअसल मज़दूरों की जिंदगी का कोई मोल इनकी नज़रों में है ही नहीं।