टैरिफ युद्ध और ऑटो उद्योग

/tariff-yudha-aur-auto-industries

बीते दिनों अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने विदेशी निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। ट्रम्प की इस घोषणा से वैश्विक आटो उद्योग में उथल-पुथल मच गयी है। लगभग दुनिया की हर ऑटो कम्पनी ट्रम्प की इस घोषणा से प्रभावित हुई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑटो उद्योग को ट्रम्प की इस घोषणा से सालाना 110 अरब डालर का नुकसान होगा। इस तटकर वृद्धि से अमेरिकी आटो कम्पनियां फोर्ड और जनरल मोटर्स भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दोनों कम्पनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई है। दोनों कम्पनियां अपनी आय में 30 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगा रही हैं।

इससे पूर्व ट्रम्प कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं। अब कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ थोपने का अर्थ यह है कि अमेरिका में आयातित होने वाली कुछ कारों पर टैरिफ 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ जायेगा।

अनुमान है कि अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा में फैली इस उद्योग की जटिल आपूर्ति श्रंखलाओं में व्यवधान के चलते अमेरिका के संयंत्रों में लगभग 20 हजार वाहन प्रतिदिन कम बनेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी आटो कम्पनियों के कई प्लांट विदेशों में स्थित हैं और उनके ढेरों पुर्जे अन्य देशों से आयात होते हैं। इसीलिए उन पुर्जों व तैयार वाहनों के आयात पर तटकर वृद्धि का खामियाजा अमेरिकी आटो कम्पनियां उठायेंगी।

तटकर वृद्धि की मार जापानी, कोरियाई व जर्मन कम्पनियों पर भी पड़ेगी। 2024 में अमेरिका में बिकने वाले आधे वाहन विदेशों में असेम्बल किये गये थे। टोयटा ने गत वर्ष 23 लाख वाहन अमेरिका में बेचे थे जिसमें उसने आधे अमेरिका में बनाये थे व शेष जापान-मैक्सिको व कनाडा में बनाये थे। अमेरिका में निर्मित उसके वाहनों पर भी तटकर बढ़ने का प्रभाव इस रूप में पड़ेगा कि कनाडा-मैक्सिको से आयातित पुर्जों के दाम अब बढ़ जायेंगे।

कुल मिलाकर अमेरिका में बिकने वाले आधे वाहन व 60 प्रतिशत पुर्जे आयातित होते हैं। इस तरह अमेरिकी-कोरियाई-जापानी-जर्मन सभी ऑटो कम्पनियां इस तटकर वृद्धि से प्रभावित होंगी।

तमाम देशों की अर्थव्यवस्थायें भी इस तटकर वृद्धि का असर झेलेंगी क्योंकि आटो उद्योग कई देशों की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जापान के सकल घरेलू उत्पाद में 0.2 प्रतिशत या 8.78 अरब डालर की कमी आने का अनुमान है। यूरोपीय संघ पर यह असर कहीं ज्यादा होगा।

अब चूंकि कनाडा व यूरोपीय देशों ने इसके जवाब में अमेरिकी मालों के आयात पर तटकर बढ़ाने की धमकी दी है इसलिए ट्रम्प द्वारा प्रत्युत्तर में और कठोर कर नीति से अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव और बढ़ सकता है।

ट्रम्प ‘अमेरिका प्रथम’ के नारे के तहत तटकर बढ़ाकर अमेरिकी कंपनियों को लाभ का ख्वाब दिखा रहे थे पर वास्तव में उनके कदम अमेरिकी कम्पनियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब ये कम्पनियां अपना उत्पादन व पुर्जों का उत्पादन अमेरिका में ही कर नुकसान की भरपाई कर सकती हैं। इस तरह ट्रम्प के कदम वैश्वीकरण के दौर में कायम हुई वैश्विक उत्पादन व मूल्य श्रंखलाओं को बुरी तरह प्रभावित करने की ओर ले जा रहे हैं।

सभी आटो कम्पनियां इस तटकर वृद्धि के चलते उत्पादन कम करने, मूल्य बढ़ाने को बाध्य होंगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में टिके रहने के लिए वे अपने ऊपर लादे बोझ को मजदूर वर्ग पर स्थानांतरित करने की ओर बढ़ेंगी। छंटनी व वेतन कटौती को झेलने को मजदूर वर्ग को मजबूर कर दिया जायेगा। इस तरह ट्रम्प के इन कदमों का खामियाजा मजदूर वर्ग को अपनी गिरती हैसियत तो देशों को डांवाडोल होती अर्थव्यवस्था के रूप में उठाना पड़ेगा। वैश्वीकरण की नीतियों का खामियाजा मजदूर वर्ग बीते कुछ दशकों से उठा रहा है अब वैश्वीकरण में बाधा डालने के प्रयासों का भी उसे ही खामियाजा उठाना पड़ेगा।

 

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता