
आठ मार्च का दिन था। मोदी जी ने फरमाया, ‘‘मैं सबसे धनी व्यक्ति हूं क्योंकि मेरी जमा पूंजी माताओं और बहनों के आशीर्वाद से भरी हुई है, और यह आशीर्वाद लगातार बढ़ता जा रहा है।’’
और फिर मोदी जी ने बताया कि उनकी यह जमा पूंजी कैसे बनी और कैसे बढ़ती जा रही है। मोदी जी ने यह नहीं बताया कि इसमें जाकिया जाफरी, बिलकिस बानो, अंकिता भण्डारी का कितना योगदान है।
उन्होंने बताया कि कामकाजी महिलाओं का मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से 26 सप्ताह करने; धारा-370 खत्म करके कश्मीरी महिलाओं को बाहरी व्यक्ति से विवाह करने पर भी पैतृक सम्पत्ति पर अधिकार दिलाया; उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिलवाये; शौचालय बनवाये; ट्रिपल तलाक खत्म कर लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचायी; आदि, आदि। कृपया! उन हजारों-हजार औरतों को नाम भी ले लेते जो गुजरात से लेकर मणिपुर तक कत्ल कर दी गयीं।
ठीक आठ मार्च के दिन खबर आई कि आस्ट्रेलिया में एक भाजपा नेता बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा कई लड़कियों के साथ बलात्कार के कारण मिली। बालेश धनखड़ ‘ओवरसीज फ्रेंडस आफ बीजेपी’ का अध्यक्ष रहा है। मोदी जी आपके चेले क्यों इतना नाम कमा रहे हैं?
कर्नाटक में एक इजरायली और एक भारतीय पर्यटक के साथ बलात्कार के बाद ‘टाइम्स आफ इजरायल’ ने बताया कि वर्ष 2022 में हर दिन 90 महिलाओं से भारत में बलात्कार किये गये। आपके ‘दोस्त’ के देश का अखबार ऐसी सच्चाई क्यों उगल रहा है?
मोदी जी आपकी पार्टी के 54 सांसद और विधायकों पर बलात्कार के केस क्यों चल रहे हैं। और ये आपकी जमा पूंजी के हिस्सेदार हैं कि नहीं। पूरे देश में सभी पार्टियों में सबसे ज्यादा बलात्कारी सांसद-विधायक आपकी पार्टी में हैं। कहीं ऐसा तो नहीं जिसे आप अपनी जमा पूंजी समझ रहे हैं वह कुछ और हो।