इंटरार्क के मजदूर नेता की गिरफ्तारी

रुद्रपुर/ दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को पंतनगर थाना पुलिस द्वारा इंटरार्क मजदूर संगठन उधमसिंह नगर के महामंत्री सौरभ कुमार को कायराना तरीके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इंटरार्क कंपनी प्रबंधन के इशारों पर की गई।
    
सौरभ कुमार इंटरार्क (प्छज्म्त्।त्ब्भ्) बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) में निलंबित मजदूरों की घरेलू जांच के सिलसिले में कंपनी के भीतर चल रही घरेलू जांच कार्यवाही में शामिल थे कि तभी पंतनगर थाना पुलिस द्वारा सौरभ कुमार को वर्ष 2018 में आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए झूठे मुकदमे में कंपनी गेट से गिरफ्तार कर लिया।
    
ध्यान रहे कि यह वही जिला प्रशासन और पुलिस है जो कंपनी प्रबंधन के समक्ष पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर चुका है और राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रम न्यायालय एवं उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को विगत लंबे समय से लागू नहीं करा रहा है। डीएम द्वारा एडीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की मध्यस्थता में सम्पन्न त्रिपक्षीय समझौते को लागू नहीं करा रहा। जबकि इसके लिए सैंकड़ों मजदूरों, महिलाओं द्वारा कई बार डीएम आवास एवं कुमाऊं आयुक्त के कार्यालय तक पदयात्रा निकाली गई। और सामूहिक उपवास तक रखा गया। किंतु इसके पश्चात भी जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की।
    
किंतु यही प्रशासन पूरी निर्लज्जता के साथ में पीड़ित मजदूरों का ही दमन कर रहा है। और दमन की इसी कड़ी में यूनियन महामंत्री सौरभ कुमार की गिरफ्तारी की गई। ताकि मजदूरों के भीतर डर, भय का माहौल कायम कर उन्हें संघर्ष से दूर कर दिया जाए। हालांकि 24 दिसम्बर को जिला कोर्ट ने सौरभ को तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया। 
    
ध्यान रहे कि पुलिस द्वारा शनिवार की शाम को सौरभ कुमार को कंपनी गेट से इसलिए गिरफ्तार किया गया था क्योंकि रविवार से 2 जनवरी तक कोर्ट की छुट्टियां पड़ चुकी थीं। उनकी मंशा थी कि अवकाश के कारण सामान्य सी धाराओं में गिरफ्तारी के बावजूद भी सौरभ कुमार को कम से कम 3 जनवरी 2024 तक जेल की सलाखों में ठूंस दिया जाए। और मजदूरों के भीतर डर-भय का वातावरण उत्पन्न करके आंदोलन को कमजोर कर दिया जाए। सौरभ कुमार का प्रबंधन द्वारा 7 माह से भी अधिक समय से गेट बंद कर रखा है। और 23 दिसम्बर को सौरभ कुमार मजदूरों की घरेलू जांच के सिलसिले में शाम के समय कंपनी आए थे। कि तुरंत पुलिस कंपनी गेट पहुंच गई और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे भी स्पष्ट है कि कंपनी प्रबंधन और पुलिस का किस तरह से जीवंत संपर्क था। अन्यथा पुलिस को कैसे पता चला कि सौरभ कुमार कंपनी आए हैं।
    
भाजपा, आरएसएस और पूंजीपतियों के राज में देश भर में शासन-प्रशासन कंपनी मालिकों के सामने पूर्णतः आत्मसमर्पण कर चुका है। इसीलिए इसे कंपनी राज कहा जाने लगा है। जहां मजदूरों और आम जनता की आवाज को कंपनी मालिकों के इशारों पर निर्ममता के साथ में कुचल दिया जाता है। इसी की एक झलक सौरभ कुमार की गिरफ्तारी में भी दिखाई देती है।
    
किंतु पुलिस की इस कायराना हरकत से मजदूरों को डराया धमकाया नहीं जा सकता है। इससे मजदूर तनिक भी डरने और घबराने वाले नहीं हैं। बल्कि मजदूर और अधिक जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद कर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, भाजपा सरकार और कंपनी मालिक के गठजोड़ को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 
        -रुद्रपुर संवाददाता

आलेख

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती। 

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को