जम्मू-कश्मीर में चुनाव के ऐलान के बाद से राजनैतिक तीन तिकड़में पूरा जोर पकड़ चुकी हैं। कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस पहले ही मिलकर चुनाव लड़़ने की घोषणा कर चुकी हैं। पीडीपी स्वतंत्र रूप से अकेले चुनाव लड़ रही हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े कुछ नेता भी इस चुनाव में कश्मीर घाटी से चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे हास्यास्पद स्थिति भाजपा की है जो हिन्दू बहुल जम्मू में तो सभी सीटों पर लड़ रही है पर उम्मीद के मुताबिक संभावना यही है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही वह विधानसभा चुनाव में कश्मीर घाटी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव नहीं लड़े।
कश्मीर घाटी में धारा 370 हटाने के चलते भाजपा ही आम जनमानस की सर्वाधिक नफरत का शिकार है। ऐसे में यहां ज्यादातर सीटों पर चुनाव जीतना तो दूर जमानत तक बचा पाना भाजपा के लिए मुश्किल है। ऐसे में भाजपा यहां प्रत्याशी खड़े कर अपनी भद्द पिटते नहीं देखना चाहती।
इन हालातों में जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाने का सपना संजोए भाजपा मण्डली के पास केवल एक ही रास्ता बचता है कि जम्मू की ज्यादातर सीटों पर वह जीतने का प्रयास करे। पर भाजपा-संघ की मण्डली जानती है कि जम्मू-कश्मीर की आज की बदहाली भरी स्थिति में जम्मू में भी सारी सीटें जीतना उसके लिए मुश्किल है। ऐसे में भाजपा अलग तरीके से षड्यंत्र रचने में जुट गयी है। इसका एक नमूना उसने लोकसभा चुनाव में भी दिखाया था। अब वह यह व्यापक तौर पर करना चाहती है। यह है पर्दे के पीछे से हुर्रियत के नेताओं को जिन्हें वह अलगाववादी कहती है, से सांठ-गांठ करना और उन्हें कश्मीर घाटी में समर्थन दे पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस की कश्मीर घाटी में सीटें कम करने की कोशिश करना।
खासकर अल्ताफ बुखारी की ‘अपनी पार्टी’, सज्जाद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस, इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के साथ तो भाजपा नेता जोड़तोड़ बनाने की कोशिश कर ही रहे हैं। इसके साथ ही वे हुर्रियत के अलगाववादी नेताओं के साथ भी यहां तक कि जमात-ए-इस्लामी सरीखे कट्टरपंथी संगठनों के साथ भी जोड़तोड़ की कोशिशों में हैं। लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को हराने में इंजीनियर राशिद को गुप्त रूप से समर्थन का लाभ भाजपा देख चुकी है। तब जेल में बंद राशिद चुनाव जीत गये थे। भाजपा की चाहत यह है कि ये हुर्रियत नेता कुछ सीटें जीत जायें ताकि सबसे बड़ी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस या पीडीपी न बन पायें। एक बार अगर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन जाती है तो फिर या तो भाजपा खुद सरकार बनायेगी या केन्द्र की ताकत का इस्तेमाल कर किसी की सरकार नहीं बनने देगी। इस तरह जम्मू-कश्मीर में दोनों सूरतों में उसका ही शासन चलता रहेगा।
भाजपा का यह षड्यंत्रकारी गणित बेहद रोचक है। कौन सोच सकता है कि देश भर में कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बताने वाले, दिन रात पाकिस्तान को कोसने वाले, अंधराष्ट्रवाद का जहर फैलाने वाले कश्मीर चुनाव में कश्मीर की आजादी की बात करने वालों, धारा 370 की बहाली की मांग करने वालों से हाथ मिला लेंगे। लेकिन यही हकीकत है। भाजपा दिखा रही है कि सत्ता पर नियंत्रण के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं।
जहां भाजपा ये सब षड्यंत्र करने में जुटी है वहीं कांग्रेस पार्टी भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। कठुआ बलात्कार काण्ड के वक्त बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने वाले भाजपाई नेता लाल सिंह अब कांग्रेस के पाले में आ चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में प्रत्याशी बना दिखा दिया है कि महिला हिंसा के मामले में वह भी सिर्फ घड़ियाली आंसू ही बहाती है। वक्त आने पर वह भी किसी बलात्कारी को अपनाने में कोई गुरेज नहीं करने वाली। इस मामले में उसमें व भाजपा में कोई फर्क नहीं है।
कश्मीरी अवाम इन सारे षड्यंत्रों के बीच हैरान-परेशान है। एक ओर कट्टरपंथी अलगाववादी साम्प्रदायिक संगठन हैं तो दूसरी ओर भारत परस्त पीडीपी-नेशनल कांफ्रेंस। कश्मीरी अवाम की कश्मीरियत की मांग उठाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में जनता के लिए संतोष की बात इतनी ही है कि चलो चुनाव तो हो रहे हैं। वह किसी तरह केन्द्र के शासन से मुक्ति की खातिर किसी को भी चुनने को तैयार है। पर भाजपाई षड्यंत्र हर कीमत पर केन्द्र का शासन बनाये रखने पर उतारू है।
आने वाला वक्त बतायेगा कि भाजपाई अपने षड््यंत्रों में कामयाब होते हैं या जम्मू-कश्मीर में गैर भाजपा सरकार गठित हो उसके मंसूबों में पलीता लगता है।
कश्मीर चुनाव : भाजपा और अलगाववादियों की दोस्ती
राष्ट्रीय
आलेख
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था।
ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।
ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती।
7 नवम्बर : महान सोवियत समाजवादी क्रांति के अवसर पर
अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को