
सेवा में, <br />
श्रीमान् प्रभारी निरीक्षक<br />
कोतवाली रामनगर<br />
विशयः ग्राम पूछड़ी में अवैध रूप से बिक रही शराब पर रोक लगाये जाने के सम्बंध में।<br />
महोदय,<br />
ग्राम पूछडी नई बस्ती में नवीन भूरा व मल्कियत शराब के कारोबार में लिप्त हैं। दिन-रात उक्त व्यक्ति अपने घरों व दुकानों से शराब बेचते हैं तथा मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। शराब की इस बिक्री के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। हम ग्रामवासियों के घरों में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली। परतंु उक्त शराब विक्रेता घर-घर शराब जरूर भिजवा देते हैं। छोटे बच्चे, पुरुष यहां तक कि कुछ महिलाओं को भी शराब का आदी बना दिया गया है। शराब के कारण परिवार बिखराव की तरफ बढ़ रहे हैं। पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। नियमानुसार गंाव व रिहायशी इलाकों में इस तरह की शराब नहीं बेची जा सकती। परतंु पुलिस प्रशासन की ढील के कारण गांव में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। <br />
हम आपसे मांग करते हैं कि-<br />
आप तत्काल कार्यवाही कर गांव में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं तथा अवैध शराब बेेचने वाले व बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। <br />
महोदय, आपके द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर महिला संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। निवेदक अध्यक्ष (सीमा तिवारी)<br />