अडाणी को ‘क्लीन चिट’

सरकार समर्थक जिस पूंजीवादी प्रचारतंत्र ने अडाणी प्रकरण पर घनघोर चुप्पी साध रखी थी उसने अचानक एक दिन जोर-शोर से कहना शुरू कर दिया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति ने अडाणी को ‘क्लीन चिट’ दे दी है। इस पूंजीवादी प्रचारतंत्र के ज्यादातर दर्शकों-पाठकों को समझ में ही नहीं आया होगा कि इस ‘क्लीन चिट’ का किस चीज से लेना-देना है। 
    

इस ‘क्लीन चिट’ का लेना-देना उन सवालों से है जो हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर उठाये गये थे। इनका सारतत्व यह था कि अडाणी समूह ने विदेशों में अपनी फर्जी कम्पनियां खड़ी कीं और फिर उनके जरिये भारत में अपनी ही कम्पनियों के शेयर खरीदकर उनके दाम बढ़ाये। इन ऊपर चढ़े शेयरों को आधार बनाकर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लिया गया। और अपने व्यवसाय का विस्तार किया गया। इस तरह अडाणी समूह ने अपनी ही कम्पनियों की ‘इनसाइड ट्रेडिंग’ की, उनके शेयरों के दाम बनावटी तरीके से चढ़ाये और उससे फायदा उठाया। विदेशों में फर्जी (शेल) कम्पनियां खड़ी करना और उनके जरिये गुपचुप तरीके से अपनी ही कम्पनियों के शेयर खरीदना एक अन्य अपराध था जिसके जरिये मालिकों की शेयरों में हिस्सेदारी निर्धारित सीमा 75 प्रतिशत से ज्यादा हो जाती थी। 
  

विशेषज्ञों की समिति ने इन मामलों में अडाणी समूह को क्या ‘क्लीन चिट’ दी? उसने कहा कि देश में अडाणी समूह द्वारा अपनी ही कम्पनियों के शेयरों की गलत तरीके से खरीद-बेच या निर्धारित सीमा के उल्लंघन का कोई प्रमाण नहीं है। अडाणी समूह ने जो किया है वह कानूनी तरीके से किया है। 
    

अतः सामान्य सी अकल रखने वाले व्यक्ति को भी यह बात समझ में आ जायेगी कि इस ‘क्लीन चिट’ का कोई मतलब नहीं है। यह ‘क्लीन चिट’ उन आरोपों के बारे में है ही नहीं जो अडाणी समूह पर लगे हैं। किसी ने भी नहीं कहा कि अडाणी समूह ने देश के भीतर से अपने शेयरों में गुपचुप तरीके से खरीद-बेच की या 75 प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन किया। सारा आरोप विदेश स्थित विनोद अडाणी की फर्जी कम्पनियों द्वारा देश में अडाणी समूह के शेयरों की गुपचुप तरीके से खरीद-बेच के बारे में है। और विनोद अडाणी के बारे में अडाणी समूह ने अंततः स्वीकार किया कि वे अडाणी समूह का हिस्सा हैं (विनोद अडाणी गौतम अडाणी के बड़े भाई हैं)।
    

इन आरोपों पर विशेषज्ञों की समिति क्या कहती है? वह कहती है कि आरोपों की जांच नहीं की जा सकती क्योंकि सेबी (शेयर बाजार की नियामक संस्था) ने 2018 में नियम बदल दिये जिसके तहत विदेशों से होने वाले शेयर बाजार में निवेश के अन्तिम लाभार्थियों का नाम बताना जरूरी नहीं होगा। जो कम्पनी निवेश कर रही है उसे ही लाभार्थी माना जायेगा। इस कम्पनी में किसका पैसा लगा है यह बताना जरूरी नहीं। 
    

अडाणी समूह पर आरोप ही यही है जिन तेरह कम्पनियों ने निवेश से अडाणी समूह के शेयर खरीदे उनके पीछे अडाणी समूह की ही 40 फर्जी कम्पनियां हैं। अब सेबी के 2018 के नियम के अनुसार इन 40 कम्पनियों के बारे में जानकारी नहीं हासिल की जा सकती क्योंकि यह जानकारी देना अनिवार्य नहीं है। इसलिए विशेषज्ञों की समिति कहती है कि इस संबंध में सेबी द्वारा कोई भी जांच अंधी गली में पहुंच जाती है। 
    

यानी सेबी ने 2018 में शेयर बाजार में विदेशी निवेश के बारे में जो नियम बदले उसी से यह सुनिश्चित हो गया कि विदेशों से फर्जी कम्पनियों द्वारा होने वाले निवेश के असली मालिकों के बारे में कभी पता नहीं चल सकेगा। नियमों में यह बदलाव किसके फायदे में था? स्वाभाविक तौर पर अडाणी समूह जैसे कारपोरेट पूंजीपतियों के फायदे में जो पहले देश से काला धन विदेश भेजते हैं और अपनी ही फर्जी कम्पनियों के जरिये उसे देश में वापस लाते हैं। 
    

इस मामले में एक रोचक तथ्य और है। कुछ साल पहले मोदी सरकार ने जोर-शोर से घोषणा की कि वह सारी फर्जी कम्पनियों को बंद कर देगी। अब पता चल रहा है कि इस संबंध में सरकार के कानून विदेशों में भारतीयों द्वारा खड़ी की गयी फर्जी कम्पनियों पर लागू नहीं होते। यानी भारत सरकार भारतीयों द्वारा विदेशों में खड़ी की गयी फर्जी कम्पनियों की न तो जांच कर सकती है और न ही उन्हें बंद कर सकती है।     
    

भारत सरकार का यह कानून तथा सेबी के 2018 के नियम यह सुनिश्चित कर देते हैं कि देश के कारपोरेट पूंजीपति अपना काला धन विदेश ले जायें और फिर वहां स्थिति अपनी फर्जी कम्पनियों के माध्यम से सफेद धन के तौर पर वापस ले आयें। अडाणी समूह ने बड़े पैमाने पर यही किया। उसने बहुत बड़े पैमाने पर घोटाला किया। लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सकता। क्योंकि सरकार ने नियम-कानून ही ऐसे बना रखें हैं कि वह पकड़़ा न जा सके।             

दो शब्द सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञों की समिति के बारे में। इस तरह के सारे विशेषज्ञ इस पतित व्यवस्था का हिस्सा हैं। इससे भी आगे बढ़कर वे अपनी जीविका और हैसियत के लिए सरकारी और निजी संस्थानों पर निर्भर हैं। ऐसे में वे सरकार और कारपोरेट पूंजीपतियों के खिलाफ कैसे जा सकते हैं। आज जब सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी सरकार के सामने नतमस्तक हों तो ये अपने अदने से विशेषज्ञ किस खेत की मूली हैं? ये सच्चाई जानते हुए भी वही कहेंगे जो सरकार चाहती है। जो कारपोरेट पूंजीपति चाहते हैं। खरीदी हुई कलम से सच्चाई निकलने की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसीलिए इन विशेषज्ञों ने इस तरह की गोलमाल बात की जिससे सरकार और कारपोरेट पूंजीपति अडाणी समूह को ‘क्लीन चिट’ मिलने का दावा कर सकें। 
    

वर्तमान ‘क्लीन चिट’ भी पिछले नौ सालों में सरकार और बड़े पूंजीपतियों को मिलने वाले ढेरों ‘क्लीन चिट’ का एक हिस्सा है। जिसका असल मतलब है सच्चाई को एकदम भौंडे तरीके से दफन कर देना। फासीवादियों के शासन में इससे भिन्न उम्मीद करना परले दरजे की नादानी होगी। 

आलेख

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता

/chaavaa-aurangjeb-aur-hindu-fascist

इतिहास को तोड़-मरोड़ कर उसका इस्तेमाल अपनी साम्प्रदायिक राजनीति को हवा देने के लिए करना संघी संगठनों के लिए नया नहीं है। एक तरह से अपने जन्म के समय से ही संघ इस काम को करता रहा है। संघ की शाखाओं में अक्सर ही हिन्दू शासकों का गुणगान व मुसलमान शासकों को आततायी बता कर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जाता रहा है। अपनी पैदाइश से आज तक इतिहास की साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से प्रस्तुति संघी संगठनों के लिए काफी कारगर रही है। 

/bhartiy-share-baajaar-aur-arthvyavastha

1980 के दशक से ही जो यह सिलसिला शुरू हुआ वह वैश्वीकरण-उदारीकरण का सीधा परिणाम था। स्वयं ये नीतियां वैश्विक पैमाने पर पूंजीवाद में ठहराव तथा गिरते मुनाफे के संकट का परिणाम थीं। इनके जरिये पूंजीपति वर्ग मजदूर-मेहनतकश जनता की आय को घटाकर तथा उनकी सम्पत्ति को छीनकर अपने गिरते मुनाफे की भरपाई कर रहा था। पूंजीपति वर्ग द्वारा अपने मुनाफे को बनाये रखने का यह ऐसा समाधान था जो वास्तव में कोई समाधान नहीं था। मुनाफे का गिरना शुरू हुआ था उत्पादन-वितरण के क्षेत्र में नये निवेश की संभावनाओं के क्रमशः कम होते जाने से।