वाम-उदारवादी और ‘‘पप्पू’’

स्वराज पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव राहुल गांधी की ‘भारत-जोड़ो’ यात्रा में शुरू से अंत तक शामिल हुए थे। उन्हीं की तरह बहुत सारे गैर-सरकारी संगठनों के लोग भी। इसी यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे राहुल गांधी को पन्द्रह सालों से जानते हैं और वे इस बात को भी जानते हैं कि राहुल गांधी की जो ‘‘पप्पू’’ की छवि गढ़ी गई थी वे बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं। वे एक संजीदा, बुद्धिमान और बात को सुनने वाले व्यक्ति हैं। इस सवाल पर कि पहले योगेन्द्र यादव क्यों, कांग्रेस के विरोधी थे और अब वे क्यों ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल हैं, उन्होंने कहा कि आज वास्तव में देश टूटने का खतरा पैदा हो गया है इसलिए वे इस यात्रा में शामिल हैं।

इस दुविधा में पड़ने वाले योगेन्द्र यादव अकेले व्यक्ति नहीं हैं कि जिस पार्टी की सरकार का दस-बारह साल पहले इस कदर विरोध किया अब उसी के साथ जाना पड़ रहा है। इस मामले में भी वे अकेले नहीं होंगे जो शुरू से जानते थे कि राहुल गांधी ‘‘पप्पू’’ नहीं हैं। हां, ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो अचानक जागकर पा रहे हैं कि राहुल गांधी तो ‘‘पप्पू’’ नहीं हैं और वे नरेन्द्र मोदी के मुकाबले ज्यादा संजीदा और बुद्धिमान व्यक्ति हैं।

‘असली राहुल गांधी’ की यह खोज यूं ही नहीं है। और न ही यह यूं ही था कि बहुत सारे उदारवादियों और वाम-उदारवादियों ने उन्हें ‘गुड फार नथिंग’ (निरर्थक) ‘‘पप्पू’’ मान लिया था- एक ऐसा इंसान जो व्यक्तिगत तौर पर भला तो है पर आज की जटिल और कुटिल राजनीति में कुछ नहीं कर सकता। यह आज की भारत की पूंजीवादी राजनीति की दशा और दुर्दशा को दिखाता है।

राहुल गांधी का ‘‘पप्पू’’ से एक संजीदा राजनीतिज्ञ के रूप में सामने आना राहुल गांधी का रूपान्तरण नहीं है। यह उन लोगों का रूपान्तरण है जो राहुल गांधी को पहले ‘‘पप्पू’’ मानते थे और अब संजीदा राजनीतिज्ञ। यह योगेन्द्र यादव जैसे लोगों का भी रूपान्तरण है जो राहुल गांधी को ‘‘पप्पू’’ नहीं मानते थे पर इस पर चुप्पी साधे हुए थे।

पिछले तीन-चार सालों में रूपान्तरण की इस प्रक्रिया से गुजरने वाले उदारवादी और वाम-उदारवादी असल में वे ही लोग हैं जिन्होंने उन स्थितियों के निर्माण में योगदान किया जिसमें दो अपराधी सत्ता के शीर्ष पर आसीन हो गये। यदि कांग्रेस पार्टी 2011-14 के बीच इस तरह बदनाम नहीं हुई होती तो हिन्दू फासीवादियों को भी इस तरह उभरने का मौका नहीं मिलता। और कांग्रेस पार्टी की इस बदनामी में उदारवादियों और वाम-उदारवादियों का भी बड़ा हाथ था। योगेन्द्र यादव और प्रशान्त भूषण जैसे लोगों ने ‘अन्ना आंदोलन’ में बढ़-चढ़ कर भागेदारी की थी।

और यह पहली बार नहीं हुआ था। भारत में हिन्दू फासीवादियों का उभार तीन चरणों में हुआ है और तीनों बार भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों के बाद, जिनका निशाना कांग्रेसी सरकारें थीं। पहली बार 1974-75 में, दूसरी बार 1988-89 में और तीसरी बार 2011-12 में। तीनों बार इन आंदोलनों में उदारवादियों और वाम-उदारवादियों की बड़ी भूमिका थी।

इन उदारवादियों के पक्ष में यह कहना होगा कि वे नहीं चाहते थे कि हिन्दू फासीवादियों का उभार हो। 1979 में इसी बात पर जनता पार्टी टूट गयी थी क्योंकि उसमें शामिल हिन्दू फासीवादी (जनसंघी) अपने मूल यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से नाता तोड़ने को तैयार नहीं थे। पर उदारवादी जो भी करते थे उसका फायदा ज्यादातर हिन्दू फासीवादी उठाते थे और क्रमशः आगे बढ़ते हुए आज केन्द्र में अपने बल पर सत्तानशीन हैं।

उदारवादियों और वाम-उदारवादियों के कर्मों और कुकर्मों का यह परिणाम उनकी विडंबनापूर्ण स्थिति को दिखाता है। इसी से उनकी दुविधा भी पैदा होती है। वे पतित पूंजीवादी व्यवस्था को सुधारने के लिए आंदोलन खड़ा करते हैं और बाद में पता चलता है कि व्यवस्था और भी बुरी स्थिति में चली गई है। भ्रष्टाचार और बढ़ गया है तथा तानाशाही वाली शक्तियां और मजबूत हो गई हैं। वे अपने जैसे कांग्रेसियों के खिलाफ संघर्ष करते हैं और अचरज से देखते हैं उनके वैचारिक विरोधी हिन्दू फासीवादी मजबूत हो गये हैं। अपने ही कार्यों के परिणाम से भयभीत होकर वे फिर कांग्रेसियों की ओर झुकते हैं। यह सिलसिला चलता रहता है।

इस तरह ‘असली राहुल गांधी’ की खोज इस सिलसिले की एक और कड़ी होगी जो फिर एक बार घोर निराशा में खत्म होगी। पर पतित पूंजीवाद के इस जमाने में उदारवादियों और वाम-उदारवादियों के इस हश्र से भिन्न हश्र भला क्या हो सकता है?

आलेख

/izrail-lebanaan-yudha-viraam-samjhauta-sthaayi-samadhan-nahin-hai

इजरायल की यहूदी नस्लवादी हुकूमत और उसके अंदर धुर दक्षिणपंथी ताकतें गाजापट्टी से फिलिस्तीनियों का सफाया करना चाहती हैं। उनके इस अभियान में हमास और अन्य प्रतिरोध संगठन सबसे बड़ी बाधा हैं। वे स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र के लिए अपना संघर्ष चला रहे हैं। इजरायल की ये धुर दक्षिणपंथी ताकतें यह कह रही हैं कि गाजापट्टी से फिलिस्तीनियों को स्वतः ही बाहर जाने के लिए कहा जायेगा। नेतन्याहू और धुर दक्षिणपंथी इस मामले में एक हैं कि वे गाजापट्टी से फिलिस्तीनियों को बाहर करना चाहते हैं और इसीलिए वे नरसंहार और व्यापक विनाश का अभियान चला रहे हैं। 

/ek-baar-phir-sabhyata-aur-barbarataa

कहा जाता है कि लोगों को वैसी ही सरकार मिलती है जिसके वे लायक होते हैं। इसी का दूसरा रूप यह है कि लोगों के वैसे ही नायक होते हैं जैसा कि लोग खुद होते हैं। लोग भीतर से जैसे होते हैं, उनका नायक बाहर से वैसा ही होता है। इंसान ने अपने ईश्वर की अपने ही रूप में कल्पना की। इसी तरह नायक भी लोगों के अंतर्मन के मूर्त रूप होते हैं। यदि मोदी, ट्रंप या नेतन्याहू नायक हैं तो इसलिए कि उनके समर्थक भी भीतर से वैसे ही हैं। मोदी, ट्रंप और नेतन्याहू का मानव द्वेष, खून-पिपासा और सत्ता के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रवृत्ति लोगों की इसी तरह की भावनाओं की अभिव्यक्ति मात्र है। 

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती।