छात्रों-युवाओं पर बढ़़ता फासीवादी हमला

A. गुजरात वि.वि. में विदेशी छात्रों पर हमला
    
भारत में सत्तासीन हिन्दू फासीवादी ताकतों के बढ़ते तांडव को आज देश के कालेज परिसरों में हर रोज देखा जा सकता है। संघी संगठन विद्यार्थी परिषद सत्ता की हनक में खुद को ही सत्ता का मालिक समझने लगा है। वह अधिकाधिक लंपट संगठन में बदलता गया है। हर लंपटता-गुंडई के वक्त ‘जय श्री राम’ का नारा उसका प्रिय शगल बन चुका है। आज छात्र-कर्मचारी ही नहीं शिक्षक भी उसकी गुंडई के शिकार बन रहे हैं। बी.एच.यू. की छात्रा के साथ भाजपा आई टी सेल के 3 लड़कों द्वारा बलात्कार का मामला हो या फिर जेएनयू छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोधी छात्रों पर हिंसक हमले हों, आज हर शिक्षण संस्थान में संघी लंपटों का आतंक कायम होता जा रहा है। 
    
गुजरात, अहमदाबाद में स्थित गुजरात विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को हिन्दूवादी छात्रों द्वारा पीटा गया। विश्वविद्यालय में 300 छात्र हैं जिसमें से 75 छात्र विदेशी हैं। ये छात्र श्रीलंका, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देशों से हैं।
    
16 मार्च की रात ए ब्लाक में कुछ विदेशी छात्र रमजान के मौके पर नमाज अदा कर रहे थे। बी ब्लाक के 3 छात्र वहां आकर उनसे नमाज अदा करने को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते कई हिन्दूवादी छात्र भगवा कपड़े, पटका पहने वहां आ गये। वे भड़काऊ नारे लगाते हुए विदेशी छात्रों की जमकर पिटाई करने लगे जिसमें कई विदेशी छात्र घायल हो गये। दो छात्रों के अधिक चोट आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद यह दंगाई छात्रों का हुजूम विदेशी छात्रों के हॉस्टल में गया और वहां जमकर तोड़फोड़ करने लगा। जिसमें उनकी बाईक, लैपटाप, अलमारी व अन्य सामानों को तोड़फोड़ दिया गया। इसी पूरी घटना से विदेशी छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। इस सारी गुंडई के वक्त पुलिस मूकदर्शक बन कर न केवल खड़ी देखती रही बल्कि लंपटों का सहयोग ही करती रही। 
    
घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने गुजरात सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है। पिटाई की घटना में 25 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है जिसमें से अब तक 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है। मौजूदा मामला विदेशी छात्रों का है, इसलिए हो सकता है अपराधी हिन्दूवादी छात्रों पर कोई कार्यवाही हो जाये। भाजपा सरकार अपनी मंशा के विपरीत विदेशी दबाव, अंतर्राष्ट्रीय साख के चक्कर में कार्यवाही का दिखावा करने को मजबूर हो सकती है। वरना तो होता यह है कि हिन्दू फासीवादी अल्पसंख्यकों पर हमला करते हैं और फिर पुलिस अल्पसंख्यकों को ही मुकदमों से लाद देती है। दिल्ली दंगे और हल्द्वानी में बनभूलपुरा के ताजे मामले हमारे सामने हैं।
    
अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और फिर उन्हीं पर दोषारोपण की नीति प्रशासन के खून में रच-बस गयी है। यह इस घटना में भी दिखा है। विश्वविद्यालय के कुलपति नीरजा गुप्ता ने मौजूदा घटना का दोष विदेशी छात्रों पर ही मढ़ दिया। उन्होंने कहा ‘वे विदेश से यहां पढ़ने आते हैं तो उन्हें देश की संस्कृति के प्रति संवेदनशील होना चाहिए’। यानी जो रमजान की नमाज पढ़ रहे थे वे संस्कृति के प्रति संवेदनशील नहीं थे और जो उन्हें इस बात के लिए पीटते हैं वो संस्कृति के रक्षक हैं।

B. छात्रों को बनाया जबरन चुनावी प्रचार का औजार
    
मुंबई के ठाकुर कालेज में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में उस समय थोड़ा रंग में भंग पड़ गया जब एक छात्र ने भरी सभा में कह दिया कि उन्हें यहां जबरन बैठाया गया है।
    
घटना कुछ यूं है कि ठाकुर कालेज प्रशासन ने नये वोटरों को वोट के महत्व समझाने के लिए या ज्यादा सही कहें तो भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल के प्रचार के लिए एक सेमिनार किया। इस सेमिनार में पीयूष गोयल के बेटे ने वोट के महत्व को समझाया। तभी एक छात्र ने सवाल उठाया कि लोकतंत्र की बातें हो रही हैं लेकिन हमारे आई कार्ड जब्त कर हमें जबरदस्ती सेमिनार में शामिल करवाया जा रहा है। छात्र की इस बात को वहां बैठे छात्र-छात्राओं का भरपूर समर्थन मिला।
    
नेता जी के बेटे मौके की नजाकत समझ गये। और तुरंत ही पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया और सारा दोष कालेज प्रशासन पर डाल दिया। कई मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि यहां छात्रों की सालाना परीक्षा होने जा रही है। कालेज प्रशासन ने उनकी आईडी जब्त कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मजबूर किया। कहा जा रहा है कि छात्र बीच सेमिनार से ना चले जाएं इसके लिए सेमिनार हाल के दरवाजे भी बंद कर दिये गये थे।
    
सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों में स्कूल-कालेजों के छात्रों का इस्तेमाल कोई नयी चीज नहीं है। लेकिन मोदी काल में यह नयी बुलंदियों पर पहुंच गया है। किसी खास व्यक्ति की छवि चमकाने के लिए स्कूलों-कालेजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा अपने चुनावी प्रचार के लिए बेहद भौंडे तरीके से छात्रों को एक औजार बना रही है।
    
देश के भीतर आज जो हिन्दू फासीवादी संस्कृति आरएसएस फैला रहा है ये छात्र लंपट हमलावर इसके ही रक्षक हैं। पूरे देश सहित विश्वविद्यालयों में भी इस संस्कृति ने एक विभाजन पैदा कर दिया है। इस हिन्दू फासीवादी संस्कृति का ही परिणाम है कि कभी कोई सिपाही दिल्ली में नमाजियों को लातों से मारता दिखता है तो कभी हरियाणा में कुछ लम्पट मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोक देते हैं। मोनू मानेसर जैसे अपराधी इस संस्कृति के रक्षक बनकर उत्पात मचाते हैं। भाजपा सरकारें कभी अतिक्रमण तो कभी सबक सिखाने के अंदाज में अल्पसंख्यकों के घरों, सम्पत्ति को निशाना बनाती हैं।

आलेख

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती। 

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को