
कल रात धरने पर बारिश हुई,
धरना स्थल पर ही कुछ पेड़ हैं
जो अपनी ओट से अपने
नीचे आने वाले जीवों को धूप, बारिश से
बचाते रहते हैं
जब बारिश होती है
तो पेड की कुछ कमजोर पत्तियां
पेड़ का साथ छोड़ नीचे गिर जाती हैं
क्या पेड़ को पत्तियों के साथ
बिखर जाना चाहिए।
नहीं, पेड़ का मूल स्वभाव यह नहीं है।
पेड़ खड़ा है, अडिग, पूरी दृढ़ता के साथ,
तूफानों से संघर्ष करता।
पेड़ को इस बात का अफसोस नहीं कि
कौन उसका साथ छोड़ गया
पेड़ जानता है कि संघर्ष से ही चीजें तय होती हैं
पेड़ पर फिर से नई कोपल फूटेंगी जो
पेड़ को फिर से हरा करेंगी
-एक मजदूर, बेलसोनिका (गुड़गांव)