तला अण्डा बना सोने का अण्डा

/talaa-andaa-bana-sone-ka-anda

आजकल राहुल गांधी बहुत मेहनत कर रहे हैं। वे कांग्रेस को एक विचारधारात्मक आधार पर खड़ा करना चाहते हैं। पर कोई राहुल गांधी को जाकर समझाये कि भाई तले हुए अण्डों से चूजे नहीं निकल सकते हैं। और वे हैं कि तले हुए अण्डों से चूजे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। खैर! कोई जब नरेन्द्र मोदी को कुछ नहीं समझा सकता है तो राहुल गांधी को भी क्या समझा पायेगा। राहुल गांधी को नरेन्द्र मोदी से एक बात ढंग से सीख लेनी चाहिए कि वे कैसे एक तले हुए अण्डे से चूजा निकाल पाये या न निकाल पाये पर उसे सोने के अण्डे में बदल सकते हैं। खैर! राहुल गांधी की उस मेहनत पर आयें जिस पर उच्चतम न्यायालय ने उन्हें धमका दिया। 
    
हुआ यूं था कि राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान एक तले हुए अण्डे से चूजे निकालने की कोशिश की थी। उन्होंने सावरकर की हकीकत उजागर कर दी थी। सावरकर ने कभी सेल्युलर जेल से रिहा होने के लिए अंग्रेजों से बार-बार माफी मांगी थी। और फिर जब वे जेल से रिहा हुए तो अंग्रेजों के प्रति वफादार बने रहे और वही करते रहे जिसका उन्होंने वायदा किया था। हिन्दू फासीवाद को विचारधारात्मक आधार प्रदान किया और फिर अंत में स्वतंत्र भारत में शुद्ध भारतीय ढंग से एकदम उपेक्षित अवस्था में अपने प्राण त्याग दिये। राहुल गांधी ने सावरकर पर निशाना साधा तो उनके चेलों ने राहुल गांधी को अदालत में घसीट लिया। जब उन्हें निचली अदालत से राहत नहीं मिली तो वे उच्च न्यायालय पहुंचे। पर वहां भी ठहरे सावरकर के प्रशंसक। और जब वे उच्चतम न्यायालय पहुंचे तो न्यायालय ने दो काम एक साथ किये। लिखित रूप में उन्हें राहत दी और कार्रवाही पर रोक लगा दी और दूसरा काम यह किया कि मौखिक रूप से फटकार लगा दी। कि आगे से सावरकर के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। मतलब यह है कि नेहरू-गांधी को कुछ भी कहें पर सावरकर के बारे में कुछ सत्य कहने की अनुमति न्यायालय नहीं देगा। राहुल गांधी मान गये। 
    
वे आगे से तले हुए अण्डे से चूजा निकालेंगे कि नहीं यह तो समय बतायेगा। पर संघी जानते हैं तले हुए अण्डे को कैसे सोने के अण्डे में बदला जाता है। एकदम आसान है तले हुए अण्डे पर राष्ट्रवाद की सोने की परत चढ़ा दो। किसी को क्या पता कि सोने की परत के भीतर का अण्डा तला-भुना हुआ है। अब तो अदालत ने भी इस बात पर पाबंदी लगा दी कि जिस अण्डे पर सोने की परत चढ़ा दी जायेगी उससे कोई चूजा निकालने की कोशिश नहीं करेगा। 

आलेख

/ameriki-dhamakiyon-ke-sath-iran-amerika-varta

अमरीकी सरगना ट्रम्प लगातार ईरान को धमकी दे रहे हैं। ट्रम्प इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु बम नहीं बनाने देंगे। ईरान की हुकूमत का कहना है कि वह

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं।