इजराइल को भारतीय मजदूरों का निर्यात

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच यह खबर आ रही है कि भारत करीब 1 लाख मजदूर इजराइल को भेजेगा। ये मजदूर उन फिलिस्तीनी मजदूरों का स्थान लेंगे जो अब तक इजराइल में काम करते रहे हैं। यानी अब इजराइल न केवल फिलिस्तीनियों को युद्ध के जरिये मारेगा वरन जो मजदूर उसके यहां काम कर अपना जीवन यापन कर रहे थे वे अपनी आजीविका गंवा कर इधर-उधर भटकने को मजबूर होंगे।
    
दरअसल मई 2023 में इजराइल के विदेश मंत्री जब भारत आये थे तो इजराइल और भारत के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत भारत इजराइल को 42,000 मज़दूर भेजेगा, तय हुआ था। इन मजदूरों का अधिकांश हिस्सा (34,000 मजदूर) निर्माण क्षेत्र में लगना था। युद्ध शुरू होने के बाद इजराइल ने 90,000 और मजदूरों की मांग भारत से की है। इजराइल की योजना यह थी कि वह फिलिस्तीनी मजदूरों को काम से हटा देगा। और मजदूरों की यह कमी भारत से पूरी करेगा। इसके अलावा चीन और मोरक्को से भी वह मजदूर अपने देश बुलाना चाहता है।
    
इजराइल द्वारा फिलिस्तीनी मजदूरों को हटाकर अन्य देशों के मजदूरों को अपने यहां काम पर लगाना यह दिखाता है कि वह फिलिस्तीनी मजदूरों को अपने यहां से हटाकर इजराइल की दक्षिणपंथी ताकतों का तुष्टीकरण चाहता है। दूसरे जिस तरह से वह फिलिस्तीनी आबादी का दमन कर रहा है, कत्लेआम कर रहा है, उससे वह भयभीत भी है कि कहीं ये फिलिस्तीनी मजदूर किसी मोड़ पर उसके लिए खतरा न बन जाएं।
    
फिलिस्तीनी आबादी का कत्लेआम कर रहे इजराइल को अब फिलिस्तीनी मजदूर भी नहीं चाहिए। इजराइल गाजा पर हमले के बाद से अब तक 90,000 फिलिस्तीनी मजदूरों का वर्क परमिट समाप्त कर चुका है और वह इन मजदूरों की भरपाई भारतीय मजदूरों से करना चाहता है। सबसे ज्यादा फिलिस्तीनी मजदूर निर्माण क्षेत्र में लगे हैं। 
    
एक ओर भारत सरकार इजराइल में फंसे भारतीयों को निकाल वापस भारत लाने का विशेष आपरेशन चला रही है दूसरी ओर इजराइल द्वारा मजदूरों की मांग पर विचार कर रही है। यह बात दिखाती है कि शासकों के लिए मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं है। भारतीय शासक अगर मजदूर इजराइल भेजने के लिए सहमत होते हैं तो यह फिलिस्तीनी मजदूरों के पेट पर भारत द्वारा लात लगाने सरीखा होगा। पर इजराइल से गलबहियां करते भारतीय फासीवादी शासक जब फिलिस्तीनी मुक्ति संघर्ष से ही किनाराकशी कर रहे हैं तो भला उन्हें फिलिस्तीनी मजदूरों की क्या चिंता होगी। 
    
भारत-इजराइल के शासक चाहे जो भी षड्यंत्र फिलिस्तीन के खिलाफ करें पर मजदूर वर्ग की एकजुटता और फिलिस्तीनी संघर्ष के समर्थन के लिए जरूरी है कि भारतीय मजदूर फिलिस्तीनी मजदूरों के पेट पर लात लगाने की मुहिम के भागीदार न बनें। भारत के कुछेक केन्द्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशनों ने भारत से फिलिस्तीनी मजदूरों की जगह लेने के लिए मजदूर भेजे जाने का उचित ही विरोध किया है। इस तरह उन्होंने फिलिस्तीनी मुक्ति संघर्ष के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। जरूरत है कि भारतीय मजदूर-मेहनतकश भारत के फासीवादी शासकों पर इस हद तक दबाव कायम करें कि उन्हें इजराइल से गलबहियां बंद करनी पड़ें, फिलिस्तीनी संघर्ष का समर्थन करना पड़े। इसी तरह भारत के मेहनतकश, फिलिस्तीनी अवाम के साथ एकजुटता जता सकते हैं। 

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता