जब हत्यारे और बलात्कारी पूजे जाएंगे

/jab-hatyaare-aur-balaatkaari-pooje-jainge

गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी जमानत पर रिहा

कर्नाटक की सेशन कोर्ट ने 9 अक्टूबर को गौरी लंकेश की हत्या के आरोप के दो मुख्य आरोपियों के साथ 6 अन्य लोगों को जमानत दे दी। दो मुख्य आरोपी परशुराम बाघमोरे और मनोहर एडवे हैं जिनको इस बिना पर जमानत पर रिहा किया कि वे 6 साल का समय जेल में बिता चुके हैं। और चुंकि अभी ट्रायल शुरु नहीं हुआ है और भविष्य में भी इसके अभी पूरा होने की संभावना नहीं है अतः अनिश्चित काल तक के लिए इन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता। गौरी लंकेश हत्या के सम्बन्ध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से 16 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। बाकी दो ने अभी अदालत का रुख नहीं किया है।

गौरी लंकेश कर्नाटक की थीं। और कन्नड भाषा में 'गौरी लंकेश' पत्रिका निकालती थीं। वे दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक थीं। उन्होंने 'गुजरात फाइल्स' का कन्नड भाषा में अनुवाद किया था और लगातार कर्नाटक की जनता को दक्षिणपंथी खतरे से जागरूक करने का काम कर रही थी। उनके इसी काम की वजह से दक्षिणपंथी समूहों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। 5 सितम्बर की शाम को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उनकी इस हत्या में श्री राम सेना और सनातन संस्था जैसे दक्षिणपंथी समूहों का नाम सामने आया।

लेकिन बात केवल यह नहीं है कि आरोपियों को जमानत दे दी गयी। बात यह है कि दोनों मुख्य आरोपियों परशुराम बाघमोरे और मनोहर एडवे का कलिका मंदिर में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और उनको शाल भेंट की गयी। यह काम श्री राम सेना के अध्यक्ष ने किया। गौरी लंकेश की हत्या में श्री राम सेना और सनातन संस्था का नाम सामने आया था। बाद में इन संस्थाओं के 18 लोगों को गौरी लंकेश की हत्या के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था।

आज भारत में जब भी हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोग जो बलात्कार या राजनीतिक हत्याओं के सम्बन्ध में रिहा हो रहे हैं उनका फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया जा रहा है और उनके कामों को समाज में वैधता प्रदान की जा रही है। ठीक उसी तरह जैसे गांधी के हत्यारे गोडसे को आर एस एस और उसके अन्य अनुषांगिक संगठन पूजते हैं और उसकी मूर्तियां स्थापित करते हैं।

जब भी हिंदू दक्षिणपंथी समूह ऐसे बलात्कारियों और हत्यारों का सम्मान कर उनको समाज में वैधता प्रदान करते हैं वैसे ही वे समाज में बलात्कारी और हत्यारे पैदा होने की जमीन निर्मित कर देते हैं। वे हर गली-मोहल्ले में गोडसे पैदा होने की परिस्थिति बना देते हैं। जब बिल्कीस बानो के बलात्कारियों को रिहा किया जाता है और उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया जाता है तो वे न केवल मुस्लिम महिलाओं के साथ बलात्कार को जायज ठहराते हैं बल्कि महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों के हैंसले बुलंद कर रहे होते हैं।

यानी कुल मिलाकर सत्ता में बैठे हिंदू फ़ासीवादी भारत को ऐसे समाज में बदल रहे हैं जहाँ हत्यारे और बलात्कारी पूजे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :-

1. हत्याओं का सिलसिला

https://enagrik.com/hatayaaon-kaa-sailasailaa

2. गौरी लंकेश के मामले में संघी सरकार का झूठ https://enagrik.com/gaaurai-lankaesa-kae-maamalae-maen...

नागरिक अखबार के :-

telegram channel से जुड़ें👇

https://t.me/nagrikakhbaar

you tube से जुड़ें :-👇

https://youtube.com/@nagrikakhbaar?si=nyIP0v64mNo5z1S0

Facebook से जुड़ें :- 👇

https://www.facebook.com/nagriknews1998?mibextid=ज़बवकवल

Twitter से जुड़ें :-👇

https://x.com/nagriknews1998?t=9xIfh6rSQ6Iuz4ABNS79Rg&s=09

Instagram से जुड़ें :-👇https://www.instagram.com/invites/contact/...

website से जुड़ें :-👇

enagrik.com

आलेख

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं? 

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।

/bharatiy-sanvidhaan-aphasaanaa-and-hakeekat

समाज के क्रांतिकारी बदलाव की मुहिम ही समाज को और बदतर होने से रोक सकती है। क्रांतिकारी संघर्षों के उप-उत्पाद के तौर पर सुधार हासिल किये जा सकते हैं। और यह क्रांतिकारी संघर्ष संविधान बचाने के झंडे तले नहीं बल्कि ‘मजदूरों-किसानों के राज का नया संविधान’ बनाने के झंडे तले ही लड़ा जा सकता है जिसकी मूल भावना निजी सम्पत्ति का उन्मूलन और सामूहिक समाज की स्थापना होगी।    

/syria-par-atanki-hamalaa-aur-takhtaapalat

फिलहाल सीरिया में तख्तापलट से अमेरिकी साम्राज्यवादियों व इजरायली शासकों को पश्चिम एशिया में तात्कालिक बढ़त हासिल होती दिख रही है। रूसी-ईरानी शासक तात्कालिक तौर पर कमजोर हुए हैं। हालांकि सीरिया में कार्यरत विभिन्न आतंकी संगठनों की तनातनी में गृहयुद्ध आसानी से समाप्त होने के आसार नहीं हैं। लेबनान, सीरिया के बाद और इलाके भी युद्ध की चपेट में आ सकते हैं। साम्राज्यवादी लुटेरों और विस्तारवादी स्थानीय शासकों की रस्साकसी में पश्चिमी एशिया में निर्दोष जनता का खून खराबा बंद होता नहीं दिख रहा है।