काकोरी के शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम

हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सत्ता को सीधे चुनौती देते हुये 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के नजदीक काकोरी के पास रेलगाड़ी रोककर सरकारी खजाना लूट लिया था, क्योंकि क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिये उन्हें धन की आवशयकता थी। इतिहास में यह घटना काकोरी कांड के नाम से प्रसिद्ध है। ब्रिटिश साम्राज्यवादियों ने 1927 में इसके मुख्य आरोपियों- राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को 17 दिसम्बर को गोंडा की जेल में एवं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को 19 दिसम्बर गोरखपुर, फ़ैजाबाद और इलाहाबाद की जेल में फांसी पर चढ़ा दिया था। इतिहास में ये महान क्रांतिकारी काकोरी के शहीदों के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनके अधूरे सपनों को साकार करने में जुटे क्रांतिकारी संगठन प्रतिवर्ष 17 व 19 दिसम्बर को इनके शहीदी दिवस मनाते हैं।
    
दिल्ली की शाहबाद डेरी बस्ती में काकोरी के शहीदों की याद में 17 दिसम्बर को एक सभा का आयोजन किया गया और उसके पश्चात जुलूस निकाला गया। सभा एवं जुलूस में इंकलाबी मज़दूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। 
    
सभा में वक्ताओं ने काकोरी के शहीदों के विचारों पर विस्तार से बातचीत करते हुये कहा कि ये नौजवान क्रांतिकारी गोरे अंग्रेजों की ब्रिटिश हुकूमत को हटाकर उसकी जगह काले अंग्रेजों- देशी पूंजीपतियों और जमींदारों का शासन नहीं कायम करना चाहते थे। 1917 की रूसी क्रांति से बेहद प्रभावित ये क्रांतिकारी असल में देश में मजदूरों-मेहनतकशों का समाजवादी राज कायम करना चाहते थे।
    
गुड़गांव में मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र में ‘काकोरी के शहीदों को लाल सलाम’ सरीखे नारों के साथ एक प्रभात फेरी निकाली गई। इंकलाबी मजदूर केंद्र द्वारा निकाली गई इस प्रभात फेरी के अंत में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति काले अंग्रेजों को विरासत में मिली और आज देश की सत्ता पर काबिज हिंदू फासीवादी इस विघटनकारी नीति पर सबसे अधिक बढ़-चढ़ कर अमल कर रहे हैं। इसका मुकाबला अशफाक और बिस्मिल की ‘‘साझी शहादत साझी विरासत’’ के बल पर करना होगा।
    
फरीदाबाद में सेक्टर- 55 में एक सभा का आयोजन कर काकोरी के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई; तदुपरान्त जुलूस निकाला गया। इंकलाबी मजदूर केंद्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि आज देश की सत्ता पर ऐसी ताकतें काबिज हैं जिनका आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा। उन दिनों ये सांप्रदायिक-फासीवादी ताकतें धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित कर असल में ब्रिटिश साम्राज्यवादियों की ही सेवा करती रहीं और आज भी ये नफरत की राजनीति पर सवार होकर देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हितों को एकदम नग्न तरीके से आगे बढ़ा रही हैं।
    
हरिद्वार में काकोरी के शहीदों को याद करते हुये भेल मजदूर ट्रेड यूनियन कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया; तदुपरान्त खेल भवन तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज काकोरी के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक ही मतलब है कि हिंदू फासीवाद के बढ़ते खतरे के विरुद्ध मजदूरों-मेहनतकशों के क्रांतिकारी संघर्ष को आगे बढ़ाया जाये।
    
विचार गोष्ठी और जुलूस में इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील भोजन माता संगठन, विप्रो मजदूर कमेटी, राजा बिस्कुट मजदूर संगठन, फ़ूड्स श्रमिक यूनियन (आई टी सी), भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, सीमेंस वर्कर्स यूनियन इत्यादि के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
    
जसपुर में शहीद यादगार कमेटी की ओर से काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये एक सभा आयोजित की गई। शहीद गेट पर आयोजित इस सभा में इंकलाबी मज़दूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, प्रगतिशील भोजन माता संगठन और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
    
सभा में वक्ताओं ने आज समाज में बढ़ रही महंगाई, कम होते रोजगार और किसानों की समस्याओं पर बात की; साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और भोजनमाताओं के अमानवीय शोषण की कड़ी निंदा की।
    
काशीपुर के पंत पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें इंकलाबी मजदूर केंद्र, भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्राहां), क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। 
    
सभा में वक्ताओं ने मजदूरों-किसानों के आज के हालातों पर विस्तार से बात की और मौजूदा सरकार को घोर कारपोरेट परस्त सरकार बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार समाज में हिंदू-मुसलमान का जहर घोलकर असल में जनता के जनवादी अधिकारों को छीन रही है।
    
रामनगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर काकोरी के शहीदों को याद किया गया। सभा में इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन एवं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल एक धार्मिक हिंदू पंडित थे जबकि अशफाक उल्ला खां पांच वक्त के नमाजी मुसलमान; आजादी के आंदोलन के दौरान इनकी महान दोस्ती हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक थी। 
    
श्रद्धांजलि सभा के अंत में इसराइल द्वारा गाजा में जारी क़त्लेआम के विरोध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें भारत सरकार से नेतन्याहु और बाइडेन को युद्ध अपराधी घोषित करने की मांग की गई।
    
हल्द्वानी में काकोरी के शहीदों को याद करते हुये साइकिल-मोटर साइकिल रैली निकाली गई। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र द्वारा आयोजित इस रैली के दौरान क्रांतिकारी गीतों और नारों के साथ जगह-जगह नुक्कड़ सभायें की गईं। 
    
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है जबकि 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वायदा करने वाली मोदी सरकार के राज में बेरोजगारी अपने चरम पर है; महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है और महिलाओं के साथ यौन हिंसा व उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं; मजदूरों-किसानों के हालात लगातार खराब हो रहे हैं और मोदी सरकार इन भयावह होते हालातों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये देश को सांप्रदायिक नफरत की राजनीति में झोंक रही है।
    
रुद्रपुर में काकोरी शहीद यादगार कमेटी के नेतृत्व में 17 दिसम्बर को शहीद हुये राजेंद्र लाहिड़ी की तस्वीर के साथ शहीद अशफाक उल्ला खां पार्क से नगर में एक जुलूस निकाला गया। जुलूस में इंकलाबी मजदूर केंद्र, मजदूर सहयोग केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन एवं विभिन्न फैक्टरी यूनियनों से जुड़े लोगों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी की। 
    
19 दिसम्बर को रुद्रपुर में ही खेड़ा कालोनी स्थित अशफाक उल्ला पार्क में काकोरी शहीद यादगार कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने काकोरी के शहीदों के विचारों और सपनों पर बात करते हुए कहा कि ये शहीद एक ऐसा समाज चाहते थे जिसमें अमीरों-गरीबों, धर्म-मजहब आदि के नाम पर किसी प्रकार की गैर बराबरी न हो। सभा में अशफाक-बिस्मिल की मित्रता से सीख लेते हुए आज मोदी सरकार की साम्प्रदायिक राजनीति से संघर्ष का संकल्प लिया गया। सभा में तमाम जनसंगठनों व ट्रेड यूनियनों ने हिस्सा लिया।
    
पंतनगर में इंकलाबी मजदूर केंद्र और ठेका मजदूर कल्याण समिति ने काकोरी के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी राज में घोर मजदूर विरोधी लेबर कोड्स बनाकर मजदूरों को अंग्रेजी राज जैसी गुलामी में धकेला जा रहा है; पत्रकारों का दमन हो रहा है और सामाजिक कार्यकर्ताओं को देशद्रोही घोषित किया जा रहा है। ऐसे में काकोरी के शहीदों की विरासत से प्रेरणा लेकर क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
    
लालकुंआ में 17 दिसम्बर को काकोरी के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा की गयी व 19 दिसम्बर को कार रोड बिन्दुखत्ता में प्रभातफेरी निकाली गयी। सभा व प्रभातफेरी कार्यक्रम में प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र व इंकलाबी मजदूर केन्द्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
    
बरेली (उ.प्र.) में पछास, इमके, क्रालोस, प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच द्वारा एक सभा 17 दिसम्बर को की गयी। 19 दिसम्बर को प्रभातफेरी निकाली गयी व इसी दिन अब्दुल्लापुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। 
    
बदायूं में 17 दिसम्बर को जन सत्याग्रह मोर्चा द्वारा काकोरी के शहीदों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा की गयी। सभा में काकोरी के शहीदों की अधूरी लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
    
बलिया (उ.प्र.) में 19 दिसम्बर को काकोरी के शहीदों की याद में सभा की गयी। सभा में क्रालोस व इमके के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने भागीदारी की। 
    
मऊ में काकोरी के शहीदों की याद में विशाल जुलूस निकाला गया जिसे रोकने की पुलिस की कोशिशों को लोगों ने असफल कर दिया; जुलूस के उपरांत सभा कर पूंजीवाद, साम्राज्यवाद और फासीवाद के विरुद्ध संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया। 
        -विशेष संवाददाता 

आलेख

/chaavaa-aurangjeb-aur-hindu-fascist

इतिहास को तोड़-मरोड़ कर उसका इस्तेमाल अपनी साम्प्रदायिक राजनीति को हवा देने के लिए करना संघी संगठनों के लिए नया नहीं है। एक तरह से अपने जन्म के समय से ही संघ इस काम को करता रहा है। संघ की शाखाओं में अक्सर ही हिन्दू शासकों का गुणगान व मुसलमान शासकों को आततायी बता कर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जाता रहा है। अपनी पैदाइश से आज तक इतिहास की साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से प्रस्तुति संघी संगठनों के लिए काफी कारगर रही है। 

/bhartiy-share-baajaar-aur-arthvyavastha

1980 के दशक से ही जो यह सिलसिला शुरू हुआ वह वैश्वीकरण-उदारीकरण का सीधा परिणाम था। स्वयं ये नीतियां वैश्विक पैमाने पर पूंजीवाद में ठहराव तथा गिरते मुनाफे के संकट का परिणाम थीं। इनके जरिये पूंजीपति वर्ग मजदूर-मेहनतकश जनता की आय को घटाकर तथा उनकी सम्पत्ति को छीनकर अपने गिरते मुनाफे की भरपाई कर रहा था। पूंजीपति वर्ग द्वारा अपने मुनाफे को बनाये रखने का यह ऐसा समाधान था जो वास्तव में कोई समाधान नहीं था। मुनाफे का गिरना शुरू हुआ था उत्पादन-वितरण के क्षेत्र में नये निवेश की संभावनाओं के क्रमशः कम होते जाने से।

/kumbh-dhaarmikataa-aur-saampradayikataa

असल में धार्मिक साम्प्रदायिकता एक राजनीतिक परिघटना है। धार्मिक साम्प्रदायिकता का सारतत्व है धर्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल। इसीलिए इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए धर्म में विश्वास करना जरूरी नहीं है। बल्कि इसका ठीक उलटा हो सकता है। यानी यह कि धार्मिक साम्प्रदायिक नेता पूर्णतया अधार्मिक या नास्तिक हों। भारत में धर्म के आधार पर ‘दो राष्ट्र’ का सिद्धान्त देने वाले दोनों व्यक्ति नास्तिक थे। हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाले सावरकर तथा मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान की बात करने वाले जिन्ना दोनों नास्तिक व्यक्ति थे। अक्सर धार्मिक लोग जिस तरह के धार्मिक सारतत्व की बात करते हैं, उसके आधार पर तो हर धार्मिक साम्प्रदायिक व्यक्ति अधार्मिक या नास्तिक होता है, खासकर साम्प्रदायिक नेता। 

/trump-putin-samajhauta-vartaa-jelensiki-aur-europe-adhar-mein

इस समय, अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूरोप और अफ्रीका में प्रभुत्व बनाये रखने की कोशिशों का सापेक्ष महत्व कम प्रतीत हो रहा है। इसके बजाय वे अपनी फौजी और राजनीतिक ताकत को पश्चिमी गोलार्द्ध के देशों, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिम एशिया में ज्यादा लगाना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में यूरोपीय संघ और विशेष तौर पर नाटो में अपनी ताकत को पहले की तुलना में कम करने की ओर जा सकते हैं। ट्रम्प के लिए यह एक महत्वपूर्ण कारण है कि वे यूरोपीय संघ और नाटो को पहले की तरह महत्व नहीं दे रहे हैं।

/kendriy-budget-kaa-raajnitik-arthashaashtra-1

आंकड़ों की हेरा-फेरी के और बारीक तरीके भी हैं। मसलन सरकर ने ‘मध्यम वर्ग’ के आय कर पर जो छूट की घोषणा की उससे सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया। लेकिन उसी समय वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल आय कर में करीब दो लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। इसके दो ही तरीके हो सकते हैं। या तो एक हाथ के बदले दूसरे हाथ से कान पकड़ा जाये यानी ‘मध्यम वर्ग’ से अन्य तरीकों से ज्यादा कर वसूला जाये। या फिर इस कर छूट की भरपाई के लिए इसका बोझ बाकी जनता पर डाला जाये। और पूरी संभावना है कि यही हो।