लंपटों द्वारा की गई वारदात को हिंदू-मुस्लिम एंगल देने की कोशिश

फरीदाबाद/ फरीदाबाद (हरियाणा) का सेक्टर-56, फरीदाबाद के सेक्टर-55 से बड़ी सी नदी के बाद शुरू होता है। हालांकि अब यह नदी गंदे नाले में बदल चुकी है। यही नदी सेक्टर-55 और 56 को बांटती है। सेक्टर-56 पिछले लगभग 10-12 साल से बस ही रहा है जिसमें छोटी पूंजी के लोग 35-40 या 50 गज जमीन लेकर जैसे-तैसे अपना घर बना ले रहे हैं।
    
इन्हीं में सन् 2010 के आस-पास हाउसिंग बोर्ड की कालोनियां बनीं जिसमें लगभग दो-ढाई हजार टू रूम सेट बने हुए हैं। सरकार द्वारा लगभग 5 साल पहले मजदूर-मेहनतकशां की बस्तियों को उजाड़ कर कुछ लोगों को यह फ्लैट दिए गए हैं जिनकी किश्तें बांध दी गई थीं। इनमें रहने वाले परिवार सभी धर्मों और जातियों के हैं जिनको जैसे-जैसे घर मिले उसी तरह लोग बसते गये। ये फ्लैट चार-चार मंजिला इमारतों में बने हुए हैं। एक मंजिल में कई घर हैं। यह सारी बिल्डिंगें चारदीवारी से घिरी हुई हैं जिसमें कुछ पार्क और कुछ पार्किंग भी बनी हुई हैं। एक घर किसी वाल्मीकि समाज के परिवार का है तो दूसरा घर किसी मुस्लिम परिवार का, तो तीसरा घर किसी ब्राह्मण परिवार का है, इसी तरह लोग वर्षों से रहते आए हैं।
    
इस कालोनी के चारदीवारी के अंदर ही किसी एक पार्किंग में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी नमाज अदा करने के लिए और बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ कच्चा-पक्का निर्माण किया हुआ है तो दूसरी पार्किंग में वाल्मीकि समाज का मंदिर है और इसी तरह तीसरी जगह कोई और मंदिर बना हुआ है और यहां सभी लोग इसी तरह कई वर्षों से अपनी पूजा अर्चना करते आए हैं। 25 जून, रविवार के दिन वाल्मीकि समाज के कुछ लंपट लोगों ने तांडव किया। हालांकि इन लोगों को किसी समाज का कहना गलत होगा क्योंकि इस तरह के लंपट लोग वास्तव में किसी समाज के नहीं होते बल्कि सभी समाज के लोगों के लिए घातक होते हैं। लंपट लोगों द्वारा जो दारू के नशे में धुत थे, लगभग शाम को 4ः30 बजे मुस्लिम समुदाय के छोटे-छोटे बच्चे जो पढ़ने जा रहे थे, को परेशान करना शुरू किया गया। मस्जिद के इमाम द्वारा जब उसका विरोध किया गया तो इन लंपटों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। मस्जिद के इमाम को भी पीटा गया और मुस्लिम समाज की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो इन लंपटों द्वारा उनको भी मारा-पीटा गया। मौके पर पुलिस बल के पहुंचने से मामला कुछ शांत हुआ, शांति बहाली के लिए पुलिस अब भी वहां मौजूद है।
    
पूरी घटना में दूसरा मोड़ तब आता है जब बिट्टू बजरंगी नाम का व्यक्ति इसमें कूदता है यह बिट्टू बजरंगी संघी मानसिकता का आदमी है जो पिछले लंबे समय से शहर में होने वाली कई घटनाओं को हिंदू-मुस्लिम का नजरिया प्रचारित कर नफरत फैलाने का काम कर रहा है। यह बिट्टू बजरंगी कभी छोटी सी मजार के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने की नौटंकी करता है और अब इस मामले में भी इन लंपटों का इस्तेमाल कर पूरे वाल्मीकि समाज को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रहा है।
    
आज जहां अपने देश में हिंदू फासीवादियों का बोलबाला है, पढ़े-लिखे नौजवानों के पास भी काम नहीं है, बेरोजगारी चरम पर है, गरीब घर के बच्चों के लिए शिक्षा नहीं है, महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं है, आदिवासियों से जमीन छीनी जा रही है, दलितों पर अत्याचार जारी है, मेहनत करने वाले सभी तबकों के जनवाद को कुचला जा रहा है, जबरदस्ती के दंगे करवाए जा रहे हैं। कई राज्य के लोगों को तो आपस में लड़वाकर दंगों में झोंका जा रहा है। ऐसे में इस तरह के लंपट लोगों को जो सभी धर्म सभी जातियों में इस पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा पैदा किए जा रहे हैं और व्यवस्था इन्हें अपने हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है। हिंदू फासीवादियों द्वारा बिट्टू बजरंगी जैसे लोगों को पूरी शह देकर आग भड़काने के लिए खुले सांड की तरह छोड़ दिया जा रहा है। नहीं तो ऐसी कालोनियां जो जर्जर हो चुकी हैं जहां हर जगह से सीमेंट झड़ रहा है बिल्डिंगों के सरिए बाहर को दिखाई दे रहे हैं जहां चारों तरफ गंदगी है गंदे पानी निकलने की कोई निकासी नहीं है रास्ते-पार्क गंदे पानी के तालाब बने हुए हैं शासन-प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार की कोई जवाबदेही नहीं है। ऐसे में ऐसी कालोनियों के मजदूर-मेहनतकश एकत्रित होकर इस बर्बर होती पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ, इन हिंदू फासीवादियों के खिलाफ जो सिर्फ देश के बड़े पूंजीपति वर्ग के मुनाफे के लिए काम करते हैं, खड़े ना हो जाएं इसलिए उनके बीच के ही हताश-परेशान नौजवानों को तरह-तरह के नशों का लती बनाकर लंपट बनाया जा रहा है और बिट्टू बजरंगी जैसे संघी मानसिकता के लोगों को उनके बीच में भेज कर आपस में ही लड़वाने का काम किया जा रहा है।
    
असल में ऐसे सभी दबे-कुचले शोषित लोगों को, मजदूर-मेहनतकशों को, वाल्मीकि समाज के लोगों को मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट होकर इन नफरत फैलाने वाले हिंदू फासीवादियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। विशिष्ट तौर पर आज इस घटना में न्याय पसंद संगठनों को आकर मामले को हल करना चाहिए ताकि कोई बिट्टू बजरंगी हमारे ही बीच के कुछ लोगों का गलत इस्तेमाल ना कर सके। -फरीदाबाद संवाददाता

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता