शिक्षा में झूठ, संस्थानों में टैंक से पैदा होगी ‘देशभक्ति’

    शिक्षा के भगवाकरण के लिये कुख्यात दीनानाथ बत्रा ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्र्रशिक्षण परिषद (एन सी ई आर टी) को सुझाव भेजा है। इन सुझावों में उन्होंने एक बार फिर संघी मूर्खतापूर्ण बातों की सलाह दी है। अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू के आम बोलचाल के शब्दों को हटाने की मांग की है। गालिब, टैगोर अवतार सिंह ‘पाश’ आदि की रचनाओं को हटाने की मांग की है। गुजरात दंगों, 1984 में कांगे्रस की बहुमत से जीत सहित तमाम सामाजिक-राजनीतिक मामलों में भी सलाह दी है। ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक (ग्रेजुएशन) के पाठयक्रम में से ए.के.रामानुुजन के ‘थ्री हंड्रेड रामायनाज-फाइव एकजाम्पल्स एंड थ्री थाॅट्स आॅन ट्राॅसलेशन’ को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (संघ से सम्बद्ध) द्वारा छेड़ी गयी मुहिम के बाद हटा दिया गया था इसी तरह वेंडी डोनिजर की किताब ‘द हिंदूज’ को न्यास ने न्यायालय से हटवाने की राह चुनी अंततः प्रकाशन गृह ने ही उस किताब को रोक दिया।<br />
    कुछ समय पहले दीनानाथ बत्रा गुजरात में पाठ्यक्रम में शामिल अपनी पुस्तक ‘तेजोमय भारत’ के कारण हंसी का पात्र बने थे, इस पुस्तक में उन्होंने स्टेम सेल तकनीक, टेस्ट ट्यूब बेबी, प्लास्टिक सर्जरी तकनीक आदि को प्राचीन भारत में मौजूद होने की बातें लिखी थीं।<br />
    एन.सी.ई.आर.टी. को दिये गये सुझावों में उन्होंने हिन्दी की पुस्तक में अंग्रेजी के वाइस चासंलर, वर्कर, बिजनेस, मार्जिन, बेकबोन, स्टैंजा, रायल अकादमी शब्दों, उर्दू-अरबी के बेतरतीब, पोशाक, ताकत, इलाका, अक्सर, ईमान, जोखिम, मेहमान नवाजी, सरेआम शब्दों को हटाने की मांग की है। आज ये तमाम शब्द हमारी बोलचाल और लेखनी का हिस्सा हैं। संघी मानसिकता के ये कूपमंडूक फासीवादी संस्कृतनिष्ठ कठिन हिन्दी को शिक्षा में थोपना चाहते हैं। भारतीय संस्कृति में शामिल मुस्लिम प्रतिमानों को हटाने की कोशिश <span style="font-size: 13px; line-height: 20.8px;">में</span> हैं। यदि इन संघियों की सनक यहीं नहीं रुकी तो ये हलवा, जलेबी, जैसे पकवान और सिले हुये कपड़ों को पहनना ही प्रतिबंधित करवा देेंगें जो हिन्दुस्तान में इस्लामी संस्कृति के साथ आये, देशवासियों को धोती, अंगोछा, साड़ी ही पहनने की इजाजत होगी।<br />
    इसके अलावा राजनीतिक शास्त्र की किताब में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये हैं। इनका सम्बन्ध, 1984 के दंगों, राम मंदिर निर्माण, 2002 के गुजरात दंगों से है। कक्षा-12 की पुस्तक में लिखा है ‘‘2005 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में दिये गये अपने भाषण में देश में 1984 के सिख विरोधी हिंसा और खून खराबे के लिये माफी मांगी।’’ सिखों के खिलाफ हुये इन दंगों के लिये माफी मांगने से भला दीनानाथ बत्रा को क्या दिक्कत है? जबकि देश को आज भी उसके दोषियों को सजा का इंतजार है। राम मंदिर आंदोलन के बारे में किताब में लिखा गया है ‘‘बीजेपी के बढ़ने और हिन्दुत्व की राजनीति से सम्बद्ध था।’’ बीजेपी के बारे में ’’ हिन्दुत्ववादी पार्टी’’ लिखे होने से दीनानाथ बत्रा को आपत्ति है। बाबरी मस्जिद के बारे में ‘‘बाबरी मस्जिद का निर्माण मीर बकी ने करवाया था..... कुछ हिन्दुओं को विश्वास है कि यह राम का जन्म स्थान था और मस्जिद राम मंदिर को ध्वस कर बनायी गयी थी,’’ को हटाने की मांग की गयी है। इसी तरह 2002 के गोधरा काण्ड के विवरण में लिखा है ‘‘ट्रेन ने आग पकड़ ली....यह संदेह है कि आग मुस्लिमों द्वारा लगायी गयी।’’ में बत्रा की मांग है ‘आग पकड़ ली’ की जगह ‘आग लगायी गयी’ शब्द हों और ‘संदेह’ शब्द हटाया जाय। इसी तरह 2002 के ‘गुजरात दंगों में 2000 लोग मारे गये’ को भी हटाये जाने की मांग है।<br />
    बाबरी मस्जिद विध्वंस और 2002 के गुजरात दंगे भारतीय इतिहास और राजनीति के वे हिस्से हैं जिनमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा की काली करतूतें और खून सने हाथ हैं। खासतौर पर गुजरात दंगों में बहे खून के लिये नरेन्द्र मोदी बदनाम हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और दीनानाथ बत्रा को 1984 के दंगों पर मनमोहन सिंह की माफी इसीलिये अखरती है कि आगे पढ़कर आने वाली पीढ़ियां संघ-भाजपा को गुजरात दंगों के लिये गुनहगार के बतौर जान जायेंगी। उन्हें डर हैं कि उन्हें इन सारे जुल्मों का हिसाब न देना पड़े।<br />
    संघ और भाजपा को यकीन मानना चाहिये कि आने वाली पीढ़ियां उनका हिसाब जरूर करेंगी और मौजूदा पीढ़ी इनकी काली करतूतों से जरूर टकरायेगी।<br />
    टैंक वाला मामला देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जे.एन.यू. से जुड़ा है। 26 जुलाई को जे.एन.यू. में कारगिल विजय दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जनरल वी.के. सिंह, पूर्व सैनिकों का संगठन वेटेरंस इंडिया, शहीदों के परिजन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने दोनों मंत्रियों से आग्र्रह किया कि वे कैम्पस के किसी महत्वपूर्ण स्थान पर सेना का एक टैंक रखने में मदद करें। कुलपति के अनुसार कैम्पस में सेना का टैंक रखे जाने से छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना जगेगी और वह उन्हें सेना के बलिदान की याद दिलाता रहेगा।<br />
    देश के प्रतिष्ठित संस्थान के कुलपति की बुद्धि का क्या कहना। टैंक रखवाकर शायद कुलपति छात्रों के दिलों में भय पैदा करना चाहते हैं। वे खुद टैंक के कमांडर बन बाकी को डराना चाहते हैं। इस भय से ही वे अंधराष्ट्रवादी संघी उन्माद छात्रों में भरना चाहते है। आज हर दिन, महीने सीमा पर सैनिक मरता है और जनता से देशभक्ति दिखाने की मांग की जाती है। क्षेत्रीय प्रभुत्व हासिल करने की हमारे शासकों की मंशा उन्हें यह प्रेरणा देती है कि हथियारों-टैंकों को महिमा मंडित करें। वे इसका जवाब नहीं देते कि देशभक्ति टैंक से ही कैसे पैदा होगी? किसान की दरांती-ट्रैक्टर से क्यों नहीं, मजदूर के हथौड़े-मशीन से क्यों नहीं, कर्मचारी या लेखक के पेन से क्यों नहीं या इसी तरह अन्य देशों के प्रतीकों से क्यों नहीं पैदा होगी देशभक्ति।<br />
    जे.एन.यू. के कुलपति एम.जगदीश कुमार देशभक्ति नहीं पैदा करना चाहते हैं वे सेनाभक्ति पैदा करना चाहते हैं, टैंक पूजन करवाना चाहते हैं। दरअसल अंधराष्ट्रवाद और सेनाभक्ति के जरिये ही हिटलरी ‘राष्ट्र गौरव’ हासिल किया जा सकता है। हमारे देश की सेना ‘कारगिल विजय’, ‘1971 में बांग्लादेश की विजय’, ‘1962 की चीन से हार’ आदि पर विजय-शोक कुछ भी मना सकती है और मनाती है, सेना के अलावा अन्य जगहों पर इसे थोपा जाना सरकारों की अंधभक्ति के सिवाय कुछ नहीं है।<br />
    मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में दीनानाथ बत्रा और एम.जगदीश कुमार से सावधान होने की जरूरत है। देश की करोड़ों-करोड़ जनता के वास्तविक नायकों को स्थापित करने और क्रांतिकारी राजनीति की राह पकड़ने की जरूरत है। 

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता