साहेब को रंग बदलते देख कर
अब तो गिरगिट भी शरमाने लगा है
अच्छे दिन कब आयेंगे पता नहीं
विकसित भारत के नाम पर भरमाने लगा है।
रंग बदलना, जुमले गढ़ना
ये उसकी बेहतरीन कला है
धन्नासेठों को लूट की पूरी छूट है यहां
सबका साथ सबका विकास के नाम पर
बस जनता को छला है।
झूठ तो वह इतनी साफगोई से बोलता है
कि जिसका कोई जबाव नहीं
जनता से किये वादों का भी कोई हिसाब नहीं
अपराधियों को वह कपड़ों से पहचान लेता है
कौन सा तमगा दूं उसके लायक कोई खिताब नहीं।
वाकपटुता और लच्छेदार भाषण
मित्रों को दौलत बेशुमार, जनता को राशन
खुद की आलोचना उसे पसंद नहीं
उसे चाहिए भक्तों की फौज और एकछत्र सिंहासन।
हर उठती आवाज को
देशद्रोह के नाम कर देता है
जो भी उसके खिलाफ है
उसका इंतजाम कर देता है
शायद वह भूल गया है कि
जन सैलाब एक दिन तानाशाहों का
काम तमाम कर देता है। -भारत सिंह