मांसाहार और सदाचार

/maansaahaar-aur-sadaachaar

मोहन भागवत, मोदी, शाह, योगी, सरमा धार्मिक ध्रुवीकरण के माहिर खिलाड़ी हैं। कोई भी ऐसा मौका नहीं होता है जहां ये अपनी चाल से बाज आते हैं।
    
अगले वर्ष इलाहाबाद (बदला हुआ नाम प्रयागराज) में महाकुम्भ मेले का आयोजन होना है। यह एक धार्मिक आयोजन है और इसकी सदियों पुरानी परम्परा है। इस मेले में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर योगी के पहले फरमान का एक ही मतलब था कि वहां आम मुसलमान छोटी-बड़ी दुकानदारी के लिए न जाये। अब नया फरमान है कि कुम्भ मेले में उन्हीं पुलिस वालों की ड्यूटी लगेगी जो कि मांसाहार न करते हों। कहीं ये फरमान योगी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर भी लागू कर देते तो पता लगता कि लाखों की संख्या कुछ हजार में ही सिमट जाती। योगी ने बड़ी ही धूर्तता के साथ मांसाहार को सदाचार से जोड़ दिया है। कभी सावन के महीने में तो कभी नवरात्र में ये मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हैं।
    
हिन्दू ब्राह्मणवादी मूल्यों में मांसाहार को गलत ठहराया जाता है। यद्यपि भारत सहित दुनिया भर के अधिकांश हिन्दू न केवल शौक से मांसाहार करते हैं बल्कि कई धार्मिक अनुष्ठानों में पशुबलि का प्रचलन है। देश के कई भागों में मछली को पूजा में चढ़ाया जाता है। अब क्योंकि मांसाहार देश के धार्मिक अल्पसंख्यकों में आम प्रचलन में है और उन्हें किसी न किसी बहाने निशाने पर लेना है इसलिए मोदी-योगी जैसे धार्मिक-राजनैतिक पाखण्डी मांसाहार को निशाने पे लेते रहते हैं। कोई इनको जाकर बताये कि मांसाहार या शाकाहार का नैतिकता, सदाचार से कोई लेना-देना नहीं है। कोई इनको जाकर बताये कि दुनिया में अहिंसा का सिद्धान्त देने वाले महात्मा बुद्ध मांसाहारी थे और दुनिया को फासीवाद की आग में झुलसाने वाला हिटलर शाकाहारी था। वैसे मोदी, योगी भी घोषित तौर पर शाकाहारी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें :

गौहत्या, धार्मिक भावनायें और फासीवाद

आलेख

/modi-sarakar-waqf-aur-waqf-adhiniyam

संघ और भाजपाइयों का यह दुष्प्रचार भी है कि अतीत में सरकार ने (आजादी के बाद) हिंदू मंदिरों को नियंत्रित किया; कि सरकार ने मंदिरों को नियंत्रित करने के लिए बोर्ड या ट्रस्ट बनाए और उसकी कमाई को हड़प लिया। जबकि अन्य धर्मों विशेषकर मुसलमानों के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। मुसलमानों को छूट दी गई। इसलिए अब हिंदू राष्ट्रवादी सरकार एक देश में दो कानून नहीं की तर्ज पर मुसलमानों को भी इस दायरे में लाकर समानता स्थापित कर रही है।

/china-banam-india-capitalist-dovelopment

आजादी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह उग्र भूमि सुधार करेगी और जमीन किसानों को बांटेगी। आजादी से पहले ज्यादातर जमीनें राजे-रजवाड़ों और जमींदारों के पास थीं। खेती के तेज विकास के लिये इनको जमीन जोतने वाले किसानों में बांटना जरूरी था। साथ ही इनका उन भूमिहीनों के बीच बंटवारा जरूरी था जो ज्यादातर दलित और अति पिछड़ी जातियों से आते थे। यानी जमीन का बंटवारा न केवल उग्र आर्थिक सुधार करता बल्कि उग्र सामाजिक परिवर्तन की राह भी खोलता। 

/amerika-aur-russia-ke-beech-yukrain-ki-bandarbaant

अमरीकी साम्राज्यवादियों के लिए यूक्रेन की स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखण्डता कभी भी चिंता का विषय नहीं रही है। वे यूक्रेन का इस्तेमाल रूसी साम्राज्यवादियों को कमजोर करने और उसके टुकड़े करने के लिए कर रहे थे। ट्रम्प अपने पहले राष्ट्रपतित्व काल में इसी में लगे थे। लेकिन अपने दूसरे राष्ट्रपतित्व काल में उसे यह समझ में आ गया कि जमीनी स्तर पर रूस को पराजित नहीं किया जा सकता। इसलिए उसने रूसी साम्राज्यवादियों के साथ सांठगांठ करने की अपनी वैश्विक योजना के हिस्से के रूप में यूक्रेन से अपने कदम पीछे करने शुरू कर दिये हैं। 
    

/yah-yahaan-nahin-ho-sakata

पिछले सालों में अमेरिकी साम्राज्यवादियों में यह अहसास गहराता गया है कि उनका पराभव हो रहा है। बीसवीं सदी के अंतिम दशक में सोवियत खेमे और स्वयं सोवियत संघ के विघटन के बाद अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने जो तात्कालिक प्रभुत्व हासिल किया था वह एक-डेढ़ दशक भी कायम नहीं रह सका। इस प्रभुत्व के नशे में ही उन्होंने इक्कीसवीं सदी को अमेरिकी सदी बनाने की परियोजना हाथ में ली पर अफगानिस्तान और इराक पर उनके कब्जे के प्रयास की असफलता ने उनकी सीमा सारी दुनिया के सामने उजागर कर दी। एक बार फिर पराभव का अहसास उन पर हावी होने लगा।

/hindu-fascist-ki-saman-nagarik-sanhitaa-aur-isaka-virodh

उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता को लागू कर दिया है। इस संहिता को हिंदू फासीवादी सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। संहिता