उत्तराखण्ड : संघ की नई प्रयोगशाला

/uttaraakhand-sangh-ki-nai-prayogsaalaa

जब पुलिस खुद अपराध को संघी धार्मिक चश्मे से देखने लगे। जब प्रशासन से लेकर सरकार के मुखिया धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपराधी ठहराने में जुटे हों तब संघ-भाजपा के लिए समूचे प्रदेश को अपनी जहरीली राजनीति की गिरफ्त में लेना बेहद आसान हो जाता है। उत्तराखण्ड में आजकल यही हो रहा है। यहां संघी लम्पट वाहिनी ने खुद को पुलिस की एक शाखा बना डाला है जो हर गली-मोहल्ले-स्कूल कालेज में ‘हिन्दू लड़की-मुसलमान लड़के’ को एक साथ देख लेने पर लव जिहाद का ढिंढोरा पीटने में लगे हैं। 
    
वे जबरन हिंदू लड़की पर, उसके परिवार पर दबाव डाल शिकायत करने और फिर मुसलमान लड़के को जेल पहुंचाने का इंतजाम करवा रहे हैं। पहाड़ की शांत वादियां आजकल इनके लव जिहाद के तांडव से अशांत होती जा रही हैं। साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने का ये एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। 
    
अभी संतोष की बात बस इतनी है कि उत्तराखण्ड की न्यायपालिका उ.प्र. के बरेली के न्यायधीश के स्तर पर नहीं पहुंची है। उ.प्र. के बरेली में तो मानो न्यायधीश ही संघ की भाषा बोलने लग गये हैं। एक 23 वर्षीय हिन्दू महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में जिला अदालत ने मुसलमान युवक को आजीवन कारावास की सजा सुना दी व एक लाख रु. का जुर्माना ठोंक दिया। न्यायधीश ने महिला के इस बयान के बावजूद ऐसा निर्णय सुनाया कि उसने हिन्दुत्व समूहों और मां-बाप के दबाव में यह झूठा मामला दर्ज कराया था। चतुर न्यायधीश महोदय ने महिला के बयान को ही मानने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि हो सकता है कि वह आरोपी के दबाव में यह बयान दे रही हो। साथ ही न्यायधीश ने अपनी ओर से इसे धर्मांतरण व लव जिहाद का मामला घोषित कर कड़ी सजा सुना दी। ऐसे ही एक मामले में देहरादून में एक हिंदू महिला ने संघी तत्वों के दबाव में मुसलमान युवक पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था और अदालत में उसने मामला वापस लेने का बयान दिया तो जिला अदालत ने उक्त मुस्लिम युवक को जमानत दे दी। इसी तरह नैनीताल में एक मामले में हिन्दू लड़की द्वारा अदालत में सच्चाई बयान करने पर मुसलमान युवक को जमानत दे दी गयी। 
    
पर संघी जिद के आगे कब तक न्यायपालिका पूरी तरह समर्पण नहीं करेगी। बहुत जल्द ही हमें कानून से उलट संघी कानूनों पर निर्णय होते दिखने आम हो जायेंगे। कुछ मामलों में तो यह सब अभी से दिखना शुरू हो गया है। 
    
कुल मिलाकर संघी लाबी इस सबसे उत्साहित नजर आ रही है। उसके मुसलमान विरोधी साम्प्रदायिक अभियानों में हिन्दू लड़कियां-महिलायें भी शामिल हो रही हैं। लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौरक्षा आदि तरह-तरह के झूठ के सहारे ये मुसलमानों को दिन-रात अपराधी साबित करने के अभियान में जुटे हैं। इन अभियानों में शामिल महिलायें-लड़कियां यह नहीं समझ पा रही हैं कि संघी लव जिहाद का अभियान केवल मुसलमानों के ही खिलाफ नहीं है बल्कि महिलाओं की भी आजादी छीनने वाला है। यह मानकर चलता है कि महिलायें इतनी कमजोर बुद्धि की हैं कि कोई भी उन्हें बरगला सकता है। इस तरह संघी अभियान उनकी आजादी को भी छीनने वाला है। 
    
इसी प्रदेश में भाजपा नेता-संघी लम्पट भी बलात्कार-यौन हिंसा के मामले अंजाम दे रहे हैं पर संघ-भाजपा इन सब पर चुप्पी साध गुनहगारों को बचाने में जुटे रहे हैं। लालकुंआ के दूध डेयरी प्रमुख भाजपा नेता का मामला सामने है जिसे भगाने में सरकारी अधिकारी-नेता सब लिप्त रहे। इन पर डेयरी की कर्मचारी महिला व उसकी पुत्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पर संघी लॉबी इस मामले में खामोश है।
    
इस अभियान को चलाने की बड़ी वजह बेरोजगारी-महंगाई की शिकार जनता-युवाओं को सरकार के प्रति आक्रोशित होने से रोकना है। उनके दिमाग में मुसलमानों का फर्जी खौफ बैठा बुनियादी मुद्दों से उन्हें दूर करना है। यह काम करने में संघी संगठन और बड़बोले संत दिन-रात जुटे हैं। उनका यह जहर आम जनमानस को भी प्रभावित कर रहा है। 
    
जरूरत है बुनियादी मुद्दों पर इस संघी वाहिनी-सरकार को घेरा जाये। उसके हर जहरीले अभियान का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

 

इसे भी पढ़ें :

‘‘पुरोला तो झांकी है पूरा देश बाकी है’’...?

 

आलेख

/mahan-october-kranti-ke-dinon-mein-mahilaa-yodha

7 नवम्बर : महान सोवियत समाजवादी क्रांति के अवसर पर

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को

/philistini-pratirodha-sangharsh-ek-saal-baada

7 अक्टूबर को आपरेशन अल-अक्सा बाढ़ के एक वर्ष पूरे हो गये हैं। इस एक वर्ष के दौरान यहूदी नस्लवादी इजराइली सत्ता ने गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों का नरसंहार किया है और व्यापक

/bhaarat-men-punjipati-aur-varn-vyavasthaa

अब सवाल उठता है कि यदि पूंजीवादी व्यवस्था की गति ऐसी है तो क्या कोई ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था कायम हो सकती है जिसमें वर्ण-जाति व्यवस्था का कोई असर न हो? यह तभी हो सकता है जब वर्ण-जाति व्यवस्था को समूल उखाड़ फेंका जाये। जब तक ऐसा नहीं होता और वर्ण-जाति व्यवस्था बनी रहती है तब-तक उसका असर भी बना रहेगा। केवल ‘समरसता’ से काम नहीं चलेगा। इसलिए वर्ण-जाति व्यवस्था के बने रहते जो ‘न्यायपूर्ण’ पूंजीवादी व्यवस्था की बात करते हैं वे या तो नादान हैं या फिर धूर्त। नादान आज की पूंजीवादी राजनीति में टिक नहीं सकते इसलिए दूसरी संभावना ही स्वाभाविक निष्कर्ष है।

/samooche-pashcim-asia-men-yudha-phailaane-kaa-prayaas

इसके बावजूद, इजरायल अभी अपनी आतंकी कार्रवाई करने से बाज नहीं आ रहा है। वह हर हालत में युद्ध का विस्तार चाहता है। वह चाहता है कि ईरान पूरे तौर पर प्रत्यक्षतः इस युद्ध में कूद जाए। ईरान परोक्षतः इस युद्ध में शामिल है। वह प्रतिरोध की धुरी कहे जाने वाले सभी संगठनों की मदद कर रहा है। लेकिन वह प्रत्यक्षतः इस युद्ध में फिलहाल नहीं उतर रहा है। हालांकि ईरानी सत्ता घोषणा कर चुकी है कि वह इजरायल को उसके किये की सजा देगी।