11 वर्षीय बच्ची की हत्या-बलात्कार के विरोध में संघर्ष जारी

फरीदाबाद/ समाज में बढ़ती महिला हिंसा व यौन अपराधों की शिकार आम तौर पर मजदूर-मेहनतकश वर्ग की महिलाएं-बच्चियां होती रही हैं। इसी के हिस्से के बतौर 11 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के दिन एक नाबालिग 11 वर्षीय बच्ची की सामूहिक बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी जाती है। बच्ची फरीदाबाद के आजाद नगर झुग्गी बस्ती में परिवार के साथ रहती थी जो शाम को शौच करने रेलवे पटरी पर जाती है और वापस नहीं आती। देर रात परिजनों को बच्ची की लाश रेलवे पटरी के किनारे मिलती है जिससे परिवार के साथ-साथ पूरे आजाद नगर बस्ती में आक्रोश का माहौल पैदा हो जाता है।
    

तब से लेकर अभी तक इस अपराध में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर, बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने व बस्ती में अवैध नशे के कारोबार को बंद करने को लेकर लगातार संघर्ष जारी है। इस मामले में शुरू से लेकर शासन-प्रशासन का रवैया बस्ती की आक्रोशित जनता के गुस्से को पुलिसिया आतंक के बल पर दबाने का रहा। बस्ती में भय का माहौल बनाने का रहा। और इसमें वह एक हद तक सफल भी रहा। दूसरे आंदोलित जनता के बीच में प्रशासन ने सुनियोजित तरीके से पीड़ित परिवार के बारे में दुष्प्रचार करने का भी काम किया।
    

इंकलाबी मजदूर केंद्र के कार्यकर्ताओं ने लगातार इस मुद्दे को जिंदा रखने के लिए फरीदाबाद के स्तर पर सभी सामाजिक संगठनों से संपर्क कर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। जिसमें 28 दिसंबर को एक धरना-प्रदर्शन इंकलाबी मजदूर केंद्र के बैनर तले डीसी आफिस में किया गया जिसमें कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा भी भागीदारी की गई। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद के अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की एक बैठक की गयी। जिसमें इस मुद्दे के लिए एकता कायम कर लड़ने की अपील की गई और आजाद नगर संघर्ष समिति का गठन किया गया। 
    

आजाद नगर संघर्ष समिति ने गठित होने के साथ ही सी पी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें फरीदाबाद के लगभग 25 संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। कार्यक्रम अपेक्षाकृत सफल रहा व प्रशासन-शासन को चेतावनी देने में भी कुछ हद तक कामयाब रहा। इसी क्रम में आजाद नगर संघर्ष समिति द्वारा कई बैठकें आजाद नगर में आयोजित की गई। साथ ही बस्ती के लोगों के अंदर से पुलिसिया आतंक कम करना व पीड़िता के पक्ष में एकजुटता कायम करने को लेकर भी प्रयास किए गए। जिसके लिए कुछ बैठकों में आजाद नगर बस्ती के प्रबुद्ध जनों को शामिल कराया गया। 
    

इसके अलावा पर्चा वितरित करते हुए घटना के विरोध में बस्तीवासियों को पुनः एकजुट करने का प्रयास किया गया। अभियान चलाकर नुक्कड़ सभाएं की गईं जिसने एक हद तक सकारात्मक परिणाम भी दिए। 5 अप्रैल 2023 को डीसी आफिस पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आजाद नगर संघर्ष समिति के बैनर तले रखा गया।
    

कार्यक्रम की सूचना मिलते ही पूरा शासन-प्रशासन कार्यक्रम ना होने देने के लिए सक्रिय हो गया। जिसका सीधा उदाहरण यह है कि आजाद नगर संघर्ष समिति से जुड़े अन्य सामाजिक संगठनों को फोन करके पुलिस द्वारा प्रदर्शन में आने से रोकने का काम किया गया। दूसरा प्रदर्शन के दिन सुबह से ही आजाद नगर बस्ती के सभी नुक्कड़ जहां से लोग निकलते हैं पर पुलिस ने अपनी गाड़ियां खड़ी कर नजर रखनी शुरू कर दी। साथ ही बच्ची की मां को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह ही अपनी गाड़ी में बिठाकर अन्यत्र स्थान पर ले जाया गया।
    

इन सभी दबावों के बावजूद बस्ती से इमके कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 20-25 महिलाएं प्रदर्शन के लिए निकलीं। भले ही पुलिस द्वारा लगातार लोगों को रोकने का प्रयास किया गया और सीधे-सीधे आटो में बैठने से मना किया गया। पहले तो पुलिस आटो को रोक रही थी, बाद में आटो को निकालने के साथ-साथ पुलिस ने आगे जाकर महिलाओं समेत आटो को थाने में अंदर करवा लिया। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद महिलाओं को और इमके कार्यकर्ताओं को तो जाने दिया मगर आटो को वहीं रोक दिया गया। 
    

किसी तरह महिलाएं धरना-प्रदर्शन में पहुंचीं। धरना संख्यात्मक और गुणात्मक दोनों रूपों में सफल रहा और शासन-प्रशासन के हाथ-पांव फुलाने में कामयाब रहा। कार्यक्रम का ही असर रहा कि शासन और प्रशासन हरकत में आने पर मजबूर हुआ। आधे दिन में ही बच्ची की मां को छोड़ दिया गया और वह भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुई। 
    

कार्यक्रम के अगले दिन ही डीसी कार्यालय ने पीड़ित परिवार व समिति के कार्यकर्ताओं को बुलाया व घटना की जांच के आश्वासन के साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता के लिए कागजी कार्यवाही की। इसकी अगली कड़ी में बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने के लिए भी निरीक्षण हेतु टीम दो से ज्यादा बार बस्ती में आई।
    

संघर्ष के दम पर ही बस्ती के सार्वजनिक शौचालय में एक वैकल्पिक टॉयलेट की व्यवस्था की गई है और पुराने शौचालय में थोड़ा बहुत पानी की व्यवस्था कर इस्तेमाल करने लायक बनाया गया है, हालांकि अभी वह नाकाफी है। इसके साथ ही शासन-प्रशासन नए शौचालय बनाने की बात भी कर रहा है। हालांकि इसमें जो तेजी दिखानी चाहिए ऐसा शासन-प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है और हर बार टैंडर ना पड़ने की बात कही जा रही है। 
    

इस धरना-प्रदर्शन से हरियाणा सरकार भी हरकत में आई और उसका सीधा उदाहरण है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री और फरीदाबाद के विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा एक लाख की राशि पीड़िता की मां को दी जाती है। 5 अप्रैल को धरना प्रदर्शन और इसके अलावा सीपी व डीसी आफिस में लगातार प्रतिनिधि मंडल जाते रहने व शासन-प्रशासन से लगातार बातचीत चलने के कारण एक हद तक पीड़ित परिवार को मुआवजे व सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात तो की जा रही है, लेकिन अपराधी पकड़े जाएं इस पर कम जोर लगाया जा रहा है। 
    

आजाद नगर संघर्ष समिति द्वारा बच्ची के हत्यारे-बलात्कारियों को गिरफ्तार करने का जो संघर्ष किया जा रहा है उसने एक हद तक केंद्र व राज्य सरकार की जुमलेबाजी की भी पोल खोली है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आए दिन खुले में शौच से मुक्त भारत की बात करने वाली भाजपा सरकार इस बात पर चुप्पी साधे बैठी हुई है कि आज खुले में शौच जाने के कारण ही एक 11 वर्षीय बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ती है। जिसका सीधा मतलब है कि आज भी भारत में हजारों बस्तियां ऐसी हैं जहां लोग खुले में शौच करने के लिए विवश हैं। उन बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय बनाना तो दूर की बात है जो पहले से भी इन बस्तियों में बने हुए थे उनको भी ठप कर दिया गया है या बंद कर दिया गया है। ऐसे में यह संघर्ष पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ-साथ ऐसी हजारों बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय की मांग को भी उठाता है। संघर्ष अभी जारी है। -फरीदाबाद संवाददाता
 

आलेख

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती। 

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को