लंपटों द्वारा की गई वारदात को हिंदू-मुस्लिम एंगल देने की कोशिश

फरीदाबाद/ फरीदाबाद (हरियाणा) का सेक्टर-56, फरीदाबाद के सेक्टर-55 से बड़ी सी नदी के बाद शुरू होता है। हालांकि अब यह नदी गंदे नाले में बदल चुकी है। यही नदी सेक्टर-55 और 56 को बांटती है। सेक्टर-56 पिछले लगभग 10-12 साल से बस ही रहा है जिसमें छोटी पूंजी के लोग 35-40 या 50 गज जमीन लेकर जैसे-तैसे अपना घर बना ले रहे हैं।
    
इन्हीं में सन् 2010 के आस-पास हाउसिंग बोर्ड की कालोनियां बनीं जिसमें लगभग दो-ढाई हजार टू रूम सेट बने हुए हैं। सरकार द्वारा लगभग 5 साल पहले मजदूर-मेहनतकशां की बस्तियों को उजाड़ कर कुछ लोगों को यह फ्लैट दिए गए हैं जिनकी किश्तें बांध दी गई थीं। इनमें रहने वाले परिवार सभी धर्मों और जातियों के हैं जिनको जैसे-जैसे घर मिले उसी तरह लोग बसते गये। ये फ्लैट चार-चार मंजिला इमारतों में बने हुए हैं। एक मंजिल में कई घर हैं। यह सारी बिल्डिंगें चारदीवारी से घिरी हुई हैं जिसमें कुछ पार्क और कुछ पार्किंग भी बनी हुई हैं। एक घर किसी वाल्मीकि समाज के परिवार का है तो दूसरा घर किसी मुस्लिम परिवार का, तो तीसरा घर किसी ब्राह्मण परिवार का है, इसी तरह लोग वर्षों से रहते आए हैं।
    
इस कालोनी के चारदीवारी के अंदर ही किसी एक पार्किंग में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी नमाज अदा करने के लिए और बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ कच्चा-पक्का निर्माण किया हुआ है तो दूसरी पार्किंग में वाल्मीकि समाज का मंदिर है और इसी तरह तीसरी जगह कोई और मंदिर बना हुआ है और यहां सभी लोग इसी तरह कई वर्षों से अपनी पूजा अर्चना करते आए हैं। 25 जून, रविवार के दिन वाल्मीकि समाज के कुछ लंपट लोगों ने तांडव किया। हालांकि इन लोगों को किसी समाज का कहना गलत होगा क्योंकि इस तरह के लंपट लोग वास्तव में किसी समाज के नहीं होते बल्कि सभी समाज के लोगों के लिए घातक होते हैं। लंपट लोगों द्वारा जो दारू के नशे में धुत थे, लगभग शाम को 4ः30 बजे मुस्लिम समुदाय के छोटे-छोटे बच्चे जो पढ़ने जा रहे थे, को परेशान करना शुरू किया गया। मस्जिद के इमाम द्वारा जब उसका विरोध किया गया तो इन लंपटों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। मस्जिद के इमाम को भी पीटा गया और मुस्लिम समाज की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो इन लंपटों द्वारा उनको भी मारा-पीटा गया। मौके पर पुलिस बल के पहुंचने से मामला कुछ शांत हुआ, शांति बहाली के लिए पुलिस अब भी वहां मौजूद है।
    
पूरी घटना में दूसरा मोड़ तब आता है जब बिट्टू बजरंगी नाम का व्यक्ति इसमें कूदता है यह बिट्टू बजरंगी संघी मानसिकता का आदमी है जो पिछले लंबे समय से शहर में होने वाली कई घटनाओं को हिंदू-मुस्लिम का नजरिया प्रचारित कर नफरत फैलाने का काम कर रहा है। यह बिट्टू बजरंगी कभी छोटी सी मजार के सामने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने की नौटंकी करता है और अब इस मामले में भी इन लंपटों का इस्तेमाल कर पूरे वाल्मीकि समाज को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रहा है।
    
आज जहां अपने देश में हिंदू फासीवादियों का बोलबाला है, पढ़े-लिखे नौजवानों के पास भी काम नहीं है, बेरोजगारी चरम पर है, गरीब घर के बच्चों के लिए शिक्षा नहीं है, महिलाओं के लिए सुरक्षा नहीं है, आदिवासियों से जमीन छीनी जा रही है, दलितों पर अत्याचार जारी है, मेहनत करने वाले सभी तबकों के जनवाद को कुचला जा रहा है, जबरदस्ती के दंगे करवाए जा रहे हैं। कई राज्य के लोगों को तो आपस में लड़वाकर दंगों में झोंका जा रहा है। ऐसे में इस तरह के लंपट लोगों को जो सभी धर्म सभी जातियों में इस पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा पैदा किए जा रहे हैं और व्यवस्था इन्हें अपने हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है। हिंदू फासीवादियों द्वारा बिट्टू बजरंगी जैसे लोगों को पूरी शह देकर आग भड़काने के लिए खुले सांड की तरह छोड़ दिया जा रहा है। नहीं तो ऐसी कालोनियां जो जर्जर हो चुकी हैं जहां हर जगह से सीमेंट झड़ रहा है बिल्डिंगों के सरिए बाहर को दिखाई दे रहे हैं जहां चारों तरफ गंदगी है गंदे पानी निकलने की कोई निकासी नहीं है रास्ते-पार्क गंदे पानी के तालाब बने हुए हैं शासन-प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार की कोई जवाबदेही नहीं है। ऐसे में ऐसी कालोनियों के मजदूर-मेहनतकश एकत्रित होकर इस बर्बर होती पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ, इन हिंदू फासीवादियों के खिलाफ जो सिर्फ देश के बड़े पूंजीपति वर्ग के मुनाफे के लिए काम करते हैं, खड़े ना हो जाएं इसलिए उनके बीच के ही हताश-परेशान नौजवानों को तरह-तरह के नशों का लती बनाकर लंपट बनाया जा रहा है और बिट्टू बजरंगी जैसे संघी मानसिकता के लोगों को उनके बीच में भेज कर आपस में ही लड़वाने का काम किया जा रहा है।
    
असल में ऐसे सभी दबे-कुचले शोषित लोगों को, मजदूर-मेहनतकशों को, वाल्मीकि समाज के लोगों को मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट होकर इन नफरत फैलाने वाले हिंदू फासीवादियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। विशिष्ट तौर पर आज इस घटना में न्याय पसंद संगठनों को आकर मामले को हल करना चाहिए ताकि कोई बिट्टू बजरंगी हमारे ही बीच के कुछ लोगों का गलत इस्तेमाल ना कर सके। -फरीदाबाद संवाददाता

आलेख

/ceasefire-kaisa-kisake-beech-aur-kab-tak

भारत और पाकिस्तान के इन चार दिनों के युद्ध की कीमत भारत और पाकिस्तान के आम मजदूरों-मेहनतकशों को चुकानी पड़ी। कई निर्दोष नागरिक पहले पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये और फिर इस युद्ध के कारण मारे गये। कई सिपाही-अफसर भी दोनों ओर से मारे गये। ये भी आम मेहनतकशों के ही बेटे होते हैं। दोनों ही देशों के नेताओं, पूंजीपतियों, व्यापारियों आदि के बेटे-बेटियां या तो देश के भीतर या फिर विदेशों में मौज मारते हैं। वहां आम मजदूरों-मेहनतकशों के बेटे फौज में भर्ती होकर इस तरह की लड़ाईयों में मारे जाते हैं।

/terrosim-ki-raajniti-aur-rajniti-ka-terror

आज आम लोगों द्वारा आतंकवाद को जिस रूप में देखा जाता है वह मुख्यतः बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध की परिघटना है यानी आतंकवादियों द्वारा आम जनता को निशाना बनाया जाना। आतंकवाद का मूल चरित्र वही रहता है यानी आतंक के जरिए अपना राजनीतिक लक्ष्य हासिल करना। पर अब राज्य सत्ता के लोगों के बदले आम जनता को निशाना बनाया जाने लगता है जिससे समाज में दहशत कायम हो और राज्यसत्ता पर दबाव बने। राज्यसत्ता के बदले आम जनता को निशाना बनाना हमेशा ज्यादा आसान होता है।

/modi-government-fake-war-aur-ceasefire

युद्ध विराम के बाद अब भारत और पाकिस्तान दोनों के शासक अपनी-अपनी सफलता के और दूसरे को नुकसान पहुंचाने के दावे करने लगे। यही नहीं, सर्वदलीय बैठकों से गायब रहे मोदी, फिर राष्ट्र के संबोधन के जरिए अपनी साख को वापस कायम करने की मुहिम में जुट गए। भाजपाई-संघी अब भगवा झंडे को बगल में छुपाकर, तिरंगे झंडे के तले अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ‘पाकिस्तान को सबक सिखा दिया’ का अभियान चलाएंगे।

/fasism-ke-against-yuddha-ke-vijay-ke-80-years-aur-fasism-ubhaar

हकीकत यह है कि फासीवाद की पराजय के बाद अमरीकी साम्राज्यवादियों और अन्य यूरोपीय साम्राज्यवादियों ने फासीवादियों को शरण दी थी, उन्हें पाला पोसा था और फासीवादी विचारधारा को बनाये रखने और उनका इस्तेमाल करने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। आज जब हम यूक्रेन में बंडेरा के अनुयायियों को मौजूदा जेलेन्स्की की सत्ता के इर्द गिर्द ताकतवर रूप में देखते हैं और उनका अमरीका और कनाडा सहित पश्चिमी यूरोप में स्वागत देखते हैं तो इनका फासीवाद के पोषक के रूप में चरित्र स्पष्ट हो जाता है। 

/jamiya-jnu-se-harward-tak

अमेरिका में इस समय यह जो हो रहा है वह भारत में पिछले 10 साल से चल रहे विश्वविद्यालय विरोधी अभियान की एक तरह से पुनरावृत्ति है। कहा जा सकता है कि इस मामले में भारत जैसे पिछड़े देश ने अमेरिका जैसे विकसित और आज दुनिया के सबसे ताकतवर देश को रास्ता दिखाया। भारत किसी और मामले में विश्व गुरू बना हो या ना बना हो, पर इस मामले में वह साम्राज्यवादी अमेरिका का गुरू जरूर बन गया है। डोनाल्ड ट्रम्प अपने मित्र मोदी के योग्य शिष्य बन गए।