हिन्दू फासीवादियों ने सेना को ऐसी पवित्र गाय बना रखा है जिस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। लेकिन अब वे अपने स्वार्थों के वशीभूत स्वयं ही उस पर सवाल उठा रहे हैं।
इसकी शुरूआत स्वयं संघी प्रधानमंत्री ने की। विपक्षी पार्टियों द्वारा मणिपुर के मुद्दे पर घेरे जाने के बाद उनका जवाब देते हुए संघी प्रधानमंत्री ने संसद में यह बताया कि कांग्रेसी सरकार ने 1966 में मिजोरम में आम जनता पर वायु सेना से बम गिरवाये थे। संघी प्रधानमंत्री के बाद अन्य संघी भी इस पर बढ़-चढ़ कर बोलने लगे।
इस तरह हिन्दू फासीवादियों ने अपना बचाव करने के चक्कर में न केवल भारतीय इतिहास का एक कड़वा सच सार्वजनिक चर्चा में ला दिया बल्कि अपनी पवित्र गाय की भी बलि चढ़ा दी। उन्होंने भारतीय शासकों की इस आम सहमति की धज्जियां उड़ा दीं कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। इससे हिन्दू फासीवादियों ने यह भी साबित किया कि उनकी सत्ता की लालसा के सामने कुछ भी पवित्र और अनुल्लंघनीय नहीं है।
बहरहाल, हिन्दू फासीवादियों को इस बात का धन्यवाद दिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी सत्ता की भूख के चक्कर में एक ऐसी बात को सार्वजनिक चर्चा का विषय बना दिया जिस पर समूचा भारतीय शासक वर्ग आम सहमति से चुप्पी साधे हुआ था। जैसा कि कहते हैं, अब बात निकली है तो दूर तलक जायेगी।
आजाद भारत की यह कड़वी सच्चाई है कि एकदम शुरूआत से ही भारत की सेना देश के एक या दूसरे हिस्से में भारतीय जनता पर बम और गोलियां बरसाती रही है। उत्तर पूर्व भारत में यह खास तौर पर होता रहा है पर देश के अन्य हिस्सों में भी समय-समय पर सेना तैनात की जाती रही है। जम्मू-कश्मीर 1990 से ही सेना के हवाले है और स्वयं सरकार के अनुसार वहां अब तक करीब पचास हजार लोग मारे गये हैं। 1980 के दशक में पंजाब भी सेना के हवाले था।
जब भी कहीं सेना तैनात की जाती है तो इसका मतलब ही होता है कि हालात इतने बेकाबू हो गये हैं कि पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गये हैं। और ऐसे हालात बिना जन भागीदारी के कभी पैदा नहीं हो सकते। ऐसे में जब हालात पर काबू करने के लिए सेना तैनात की जायेगी तो उसके निशाने पर आम जनता आयेगी ही। यह निशाना आसमान से बम गिराकर बनाया जा सकता है और जमीन से बंदूक से गोलियां दागकर भी। पिछले पचहत्तर साल में सेना की बम-गोलियों के शिकार भारतीयों की संख्या दसियों लाख होगी जिसमें ज्यादातर निहत्थे नागरिक होंगे। ऐसे में केवल एक घटना को चुनना परले दर्जे की धूर्तता होगी।
भारतीय शासकों को अपनी ही जनता को मारने के लिए सेना को तैनात करने की जरूरत क्यों पड़ी। इसलिए कि वे जो भारत चाहते थे वह देश के कई हिस्सों की जनता को स्वीकार नहीं था। उत्तर-पूर्व के लोग आजादी के समय से ही भारत से अलग होने की बात करते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 1990 के दशक से यह झंडा बुलंद कर दिया। 1980 के दशक में पंजाब में सिखों के बीच भी यह मांग मुखर हो गई।
इन सारे मामलों में भारतीय शासकों ने जनता की मांग को ध्यान से सुनने और उचित रास्ता निकालने के बदले गोली-बम का सहारा लिया। इन शासकों की इस पर सहमति थी। बल्कि हिन्दू फासीवादी तो सबसे बढ़-चढ़ कर गोली-बम की बात करते रहे हैं।
यहां यह भी याद रखना होगा कि ऐन आजादी के वक्त ही भारतीय शासकों ने तेलंगाना किसान विद्रोह को कुचलने के लिए सेना का सहारा लिया था। बाद में भी भारतीय शासक मजदूरों-किसानों के खिलाफ अर्द्ध-सैनिक बलों का इस्तेमाल करते रहे हैं।
अब जब हिन्दू फासीवादियों ने अपनी पवित्र गाय की बलि चढ़ा ही दी है तो उन्हें यह याद दिलाना होगा कि ठीक इस समय भी लाखों की संख्या में भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में तैनात है। वह आज भी भारतीय जनों पर गोलियां बरसा रही है। बस आज उसे ऐसा करने का आदेश कांग्रेसी नहीं बल्कि स्वयं हिन्दू फासीवादी दे रहे हैं।
फासीवादी अपनी मनोवृत्ति से ही सैन्यवादी होते हैं। यही उन्हें सेना का अति महिमामंडन करने की ओर ले जाता है। इसके बावजूद यदि आज हिन्दू फासीवादी प्रकारान्तर से सेना पर सवाल खड़ा करने तक पहुंच रहे हैं वो यह उनकी वर्तमान शोचनीय स्थिति का ही द्योतक है। यह शोचनीय स्थिति उन्हें इस तरह की हताशा भरी कार्रवाईयों तक ले जा रही है।
पवित्र गाय की बलि
राष्ट्रीय
आलेख
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था।
ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।
ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती।
7 नवम्बर : महान सोवियत समाजवादी क्रांति के अवसर पर
अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को