डीप सीक से अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां सदमे में

/deep-seek-se-ameriki-praudhyogiki-companies-sadame-mein

आधुनिक प्रौद्योगिकी खासकर आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस के क्षेत्र में साम्राज्यवादी मुल्कों अमेरिका व चीन की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। अभी हाल में ही चीन की एक स्टार्ट अप कंपनी डीप सीक ने घोषणा कर दी कि वह अमेरिका में उत्पादित उन्नत चिप्स के बिना बेहद कम लागत पर एक उन्नत ए आई प्रणाली विकसित करने में सक्षम है।
    
20 जनवरी को डीप सीक ने जटिल समस्याओं को हल करने के लिए अपना आर वन माडल पेश कर दिया। विशेषज्ञों के अनुसार डीप सीक की तकनीक अभी यद्यपि गूगल व ओपन ए आई से पीछे है पर यह कम उन्नत चिप्स का उपयोग करने के चलते एक बड़ी करीबी प्रतिद्वंद्वी है। सिलिकान वैली के पूंजीपति मार्क आद्रसेन ने ट्वीटर पर लिखा कि डीप सीक आर वन उनके द्वारा देखी सबसे आश्चर्यजनक और प्रभावशाली सफलताओं में से एक है। उन्होंने इसे ए आई का स्पूतनिक क्षण करार दिया। 
    
स्पूतनिक क्षण आम तौर पर 1957 में सोवियत संघ द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले उपग्रह प्रक्षेपण को कहा जाता है। इस घटना ने तब अमेरिका को झकझोर दिया था। 
    
डीप सीक के उद्घाटित होने के बाद से अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर भारी गिरावट के शिकार हो गये। ए आई चिप्स बनाने में अग्रणी कंपनी एनवीडिया के शेयरों में 17 प्रतिशत की गिरावट आयी है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 600 अरब डालर घट गया। यह शेयर बाजार के इतिहास में एक दिन में किसी भी कंपनी के लिए गिरावट का रिकार्ड था। एक और ए आई आधारित कंपनी ब्राडकाम के शेयर भी 17 प्रतिशत गिर गये। 
    
अन्य कंपनियां जो सीधे तो ए आई से नहीं जुड़ी हैं पर इसके विकास से जुड़ी हैं, उन्हें भी झटका लगा है। ए आई आधारभूत ढांचे के लिए विद्युत हार्डवेयर की आपूर्ति करने वाली सीमेंस एनर्जी के शेयर 20 प्रतिशत गिर गये। बिजली उत्पादों की आपूर्तिकर्ता श्नाइडर इलेक्ट्रिकल के शेयर 9.5 प्रतिशत गिर गये। 
    
अगर डीप सीक की सफलता जारी रहती है तो अमेरिका में प्रमुख ए आई फर्मों की निवेश योजनाओं पर असर पड़ेगा। 2022 में चैट जीपीटी के आगमन के साथ शेयर बाजार में ए आई बूम की शुरूआत हुई थी। इस बूम ने समूचे नास्डाक शेयर बाजार को काफी ऊंचा उठा दिया था। टेक कंपनियां इस बूम से लाभ उठाने में अग्रणी थीं। 27 जनवरी की गिरावट ने नास्डाक शेयर बाजार से लगभग 1000 अरब डालर बाजार पूंजीकरण कम कर दिया। 
    
राष्ट्रपति ट्रम्प ने ए आई के क्षेत्र में अमेरिका को वैश्विक नेता घोषित करते हुए कहा कि इसका विकास व एकाधिकार उनके मेक अमेरिका ग्रेट अगेन प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। 
    
फिलहाल अमेरिका व चीन ए आई के साथ-साथ दूरसंचार, इलेक्ट्रिक वाहनों, सैन्य उपकरणों आदि के क्षेत्रों में तीखी प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं। यह प्रतिद्वंद्विता यह तय करने में मदद करेगी कि उभरते चीनी साम्राज्यवादी अमेरिकी साम्राज्यवाद को कितनी चुनौती दे पाते हैं। 

आलेख

/gazapatti-mein-phauri-yudha-viraam-aur-philistin-ki-ajaadi-kaa-sawal

ट्रम्प द्वारा फिलिस्तीनियों को गाजापट्टी से हटाकर किसी अन्य देश में बसाने की योजना अमरीकी साम्राज्यवादियों की पुरानी योजना ही है। गाजापट्टी से सटे पूर्वी भूमध्यसागर में तेल और गैस का बड़ा भण्डार है। अमरीकी साम्राज्यवादियों, इजरायली यहूदी नस्लवादी शासकों और अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की निगाह इस विशाल तेल और गैस के साधन स्रोतों पर कब्जा करने की है। यदि गाजापट्टी पर फिलिस्तीनी लोग रहते हैं और उनका शासन रहता है तो इस विशाल तेल व गैस भण्डार के वे ही मालिक होंगे। इसलिए उन्हें हटाना इन साम्राज्यवादियों के लिए जरूरी है। 

/apane-desh-ko-phir-mahan-banaao

आज भी सं.रा.अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक ताकत है। दुनिया भर में उसके सैनिक अड्डे हैं। दुनिया के वित्तीय तंत्र और इंटरनेट पर उसका नियंत्रण है। आधुनिक तकनीक के नये क्षेत्र (संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, ए आई, बायो-तकनीक, इत्यादि) में उसी का वर्चस्व है। पर इस सबके बावजूद सापेक्षिक तौर पर उसकी हैसियत 1970 वाली नहीं है या वह नहीं है जो उसने क्षणिक तौर पर 1990-95 में हासिल कर ली थी। इससे अमरीकी साम्राज्यवादी बेचैन हैं। खासकर वे इसलिए बेचैन हैं कि यदि चीन इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह इस सदी के मध्य तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। 

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं? 

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।