फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन से जुड़े साहित्यकार की हत्या

राफेत अलारेर नामक फिलिस्तीन के शिक्षाविद और कवि की हत्या इजरायली हवाई हमले के जरिये 7 दिसम्बर को कर दी गयी। राफेत अलारेर गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर थे। इसके अतिरिक्त वे फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ता, लेखक और अनुवादक थे। उन्होंने गाजा के फिलिस्तीनी लेखकों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया। 
    
उनके परिवार ने बताया कि गाजा शहर में उनके भाई के घर में उनके भाई, बहन और उनके चार बच्चों के साथ उनकी हत्या कर दी गयी। 
    
राफेत अलारेर के एक पूर्व छात्र जेहाद अबुसालिम ने बताया वे एक शिक्षक से कहीं बढ़कर थे। 
    
अबुसालिम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, ‘‘उन्होंने मुझे पहला अंग्रेजी लेखन पाठ्यक्रम सिखाया।’’ वे एक मार्गदर्शक, एक मित्र थे और वे कक्षा से बाहर वास्तव में अपने छात्रों की परवाह करते थे।’’
    
‘‘उनका जुनून अंग्रेजी भाषा था, लेकिन उन्होंने इसे समाज से अलग होने के साधन के रूप में नहीं सिखाया, जैसा कि तीसरी दुनिया में कई अंग्रेजी बोलने वाले उच्च और मध्यम वर्गों के बीच आम है। राफेत के लिए अंग्रेजी मुक्ति का एक साधन थी, गाजा की लम्बे समय से चली आ रही घेरेबंदी से मुक्त होने का एक तरीका थी। यह एक टेलीपोर्टेशन उपकरण (काल्पनिक स्थानांतरण करने वाला उपकरण) थी जो इजरायल के अंधाधुंध हमले और गाजा की बौद्धिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक नाकाबंदी को चुनौती देती थी। 
    
राफेत अलारेर 2014 में प्रकाशित गाजा राइट्स बैक के सम्पादक थे, जो गाजा के युवा लेखकों की लघु कहानियों का संग्रह है। उन्होंने गाजा अनसाइलेन्स्ड (2015) का सह-सम्पादन किया था और 2022 में संग्रह लाइट इन गाजा : राइटिंग्स बॉर्न आफ फायर में योगदान दिया। 
    
वे ‘‘वी आर नॉट नम्बर्स’’ के संस्थापकों में से एक थे। यह एक ऐसा मंच है जो युवा फिलिस्तीनी लेखकों को ‘‘समाचारों में फिलिस्तीनियों की संख्या के पीछे की कहानियां बताने’’ के लिए सलाह देता है। 
    
इजरायल द्वारा 7 अक्टूबर से गाजा में बमबारी अभियान शुरू करने के बाद से राफेत अलारेर गाजा की सक्रिय आवाजों में एक थे। वे नियमित रूप से सोशल मीडिया में अपडेट लिख रहे थे, साक्षात्कार में दिखाई दे रहे थे और कविता प्रकाशित कर रहे थे।
    
युद्ध की शुरूआत में उनके घर पर बमबारी की गयी, जिससे उन्हें और उनके परिवार को कहीं और शरण लेनी पड़ी, लेकिन उन्होंने गाजा शहर छोड़ने से इंकार कर दिया। 
    
1 नवम्बर को प्रकाशित एक मार्मिक कविता में अलारेर ने उस भयावह भविष्य के बारे में बात की जिसे वे देख सकने में समर्थ थे। जिसका आना अपरिहार्य है। 
    
कविता की शुरूवात वे इस तरह करते हैं,‘‘अगर मुझे मरना है, तो तुम्हें जीना होगा, मेरी कहानी बताने के लिए, अपनी चीजें बेचने के लिए।’’ ‘‘अगर मुझे मरना ही है, तो इसे आशा लाने दो, इसे एक कहानी बनने दो’’।
    
कई फिलिस्तीनी लेखकों और अलारेर के पूर्व छात्रों ने अलारेर की मौत पर शोक व्यक्त करने और उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। 
    
अबुसालिम, जिन्हें उनकी पहली अंग्रेजी कक्षा अलारेर ने पढ़ाई थी, ने कहा कि प्रोफेसर हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि उनके छात्र अन्य लेखकों के अलावा मैलकम एक्स का काम भी पढ़ें। 
    
अबुसालिम ने कहा,‘‘उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भाषा को सीखने के लिए उसकी संस्कृति को समझना और आलोचनात्मक रहना व सचेत रहना आवश्यक है क्योंकि भाषा शक्ति और प्रतिनिधित्व के सवालों से मुक्त नहीं है। 
    
गाजा के एक लेखक मुहम्मद शहादा ने कहा कि अलारेर ने हमेशा ‘‘एक संख्या में सिमट कर न रह जाने के लिए संघर्ष किया। 
    ‘‘वे ऊर्जा, जीवन और हास्य से भरपूर थे। उन्होंने लिखा,‘‘अलारेर को शिकागो पिज्जा, बिल्लियां, इतिहास, क्लासिक संगीत, थिएटर, कविता और हैरी पाटर बहुत पसंद थे।’’
    
अलारेर के एक पूर्व छात्र ने उन्हें ‘‘युवाओं की आवाज’’ बताया। एक पूर्व छात्र ने कहा,‘‘प्रोफेसर राफेत ने 15 साल की उम्र में मेरे लेखन पर विश्वास किया और मेरी लघु कहानियों को एक पुस्तक में प्रकाशित करने में वे मेरी मदद करना चाहते थे। मैं उनका आदर करता था, वे मेरे लिए सच्ची प्रेरणा थे और मैं हमेशा यह सुनिश्चित करता था कि हर किसी के सामने उनका जिक्र करूं। मेरे दिल से अभी खून बह रहा है’’। 
    
‘‘वर्षों के दौरान वे गाजा और दुनिया के लेखकों के बीच की कड़ी बन गये। वे युवाओं की आवाज थे और उन्होंने ज्यादातर साहित्यिक क्षेत्रों में युवाओं के साथ काम किया।’’
    
राफेत अलारेर ने नियमित रूप से आनलाइन प्लेटफार्म इलेक्ट्रानिक इंतिफादा में योगदान दिया, जहां उन्होंने अपने छात्रों, अपने गुरूओं की हत्याओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे इजरायली घेराबंदी जमीन पर लोगों को प्रभावित कर रही है। 
    
2014 में, इजरायली हवाई हमलों में उनके भाई मुहम्मद, उन्होंने जिनका उपनाम ‘‘हमादा’’ दिया था, और उनकी पत्नी के दादा, उनके भाई, उनकी बहन और उनकी बहन के तीन बच्चों की मौत हो गयी थी। उसी वर्ष उनका अपार्टमेण्ट भी नष्ट हो गया था। 
    
उन्होंने पहले कहा था कि उन्होंने और उनकी पत्नी नुसायबा ने इजरायली हमलों में 30 से अधिक रिश्तेदारों को खो दिया है। 
    
2021 में गाजा पर इजरायली हमलों के दौरान, उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स में एक राय अतिथि निबंध प्रकाशित किया, जिसमें उन्होंने बमबारी के तहत जीवन का विवरण दिया। 
    
उन्होंने लिखा था,‘‘मिसाइलों, छर्रों और गिरते मलबे के बावजूद मैं परिवार को बाहर ले जाना चाहता हूं और घर पर रहना चाहता हूं, उसी तरह जैसे अमेरिकी निर्मित, इजरायली पायलट वाले विमानों के लिए बैठे बत्तख की तरह।’’
    
‘‘हम घर पर ही रहें। कम से कम हम एक साथ मरेंगे’’। ऐसा उन्होंने लिखा था। 
    
वर्तमान में चल रहे इजरायली हमले में जिसमें दो महीनों में 17,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये हैं, अलारेर ने घर पर रहने की अपनी जिद दोहराई।

उन्होंने पूछा,‘‘कितना खून, कितने फिलिस्तीनियों की जान, संतुष्ट होने के लिए कितनी बार इजरायल का शिकार होना पड़ेगा। ‘‘हम भी नहीं जा रहे हैं क्योंकि हम दूसरा नकबा नहीं चाहते।’’        

इस फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन के कलम के योद्धा को इजरायली हवाई हमले में मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन राफेत अलारेर का जीवन और उससे भी बढ़कर उनकी हत्या फिलिस्तीनी कार्यकर्ताओं, लेखकों और मुक्ति आंदोलन में लगे लड़ाकुओं को मुक्ति संग्राम को तेज करने की प्रेरणा देता रहेगा।

(इलेक्ट्रानिक इंतिफादा से साभार कुछ परिवर्तन के साथ)

 

राफेत अलारेर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कविता
 

अगर हमें जीना है 
   -गदा हानिया 8 दिसम्बर, 2023

यदि हमें जीवित रहना है,
तो हम उस कहानी को उजागर करेंगे, 
जहां आशा की गूंज व्याप्त है।
टुकड़े-टुकड़े करके, 
आशा के धागे बुनते हुए,
एक कहानी दोहराई गई।
हम एक ऐसी पतंग उड़ायेंगे
जो विशाल विस्तार में
लहराती, 
उड़ती, 
लयबद्ध नृत्य में उड़ती है।
एक दिव्य उपस्थिति की तरह,
एक मुस्कान उड़ान भरती है, 
जो हर गाजावासी की दुर्दशा पर
धीरे से उतरती है।
अनाथों की निगाहों से लेकर बड़ों की कृपा तक
आशा इस पवित्र स्थान को रौशन करेगी।
पीड़ित, उत्पीड़ित अपना आराम पायेंगे।
हम कहानी को उजागर करेंगे,
प्रतिध्वनियों को गूंजने देंगे,
बारिश की बूंदों की तरह
आशा को पुनर्जीवित करेंगे,
प्रत्येक भाग में शुष्क दिलों की
प्यास बुझायेंगे।
हम फिर से उठेंगे,
कोमलता से उम्मीदें रोपेंगे।
शुरू से हम चलेंगे,
पंछी की धुन की तरह,
जीवन की डोर में आशा रचेंगे।

 

आलेख

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं? 

/takhtaapalat-ke-baad-syria-mein-bandarbaant-aur-vibhajan

सीरिया में अभी तक विभिन्न धार्मिक समुदायों, विभिन्न नस्लों और संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते रहे हैं। बशर अल असद के शासन काल में उसकी तानाशाही के विरोध में तथा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों का गुस्सा था और वे इसके विरुद्ध संघर्षरत थे। लेकिन इन विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों के मानने वालों के बीच कोई कटुता या टकराहट नहीं थी। लेकिन जब से बशर अल असद की हुकूमत के विरुद्ध ये आतंकवादी संगठन साम्राज्यवादियों द्वारा खड़े किये गये तब से विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के विरुद्ध वैमनस्य की दीवार खड़ी हो गयी है।

/bharatiy-sanvidhaan-aphasaanaa-and-hakeekat

समाज के क्रांतिकारी बदलाव की मुहिम ही समाज को और बदतर होने से रोक सकती है। क्रांतिकारी संघर्षों के उप-उत्पाद के तौर पर सुधार हासिल किये जा सकते हैं। और यह क्रांतिकारी संघर्ष संविधान बचाने के झंडे तले नहीं बल्कि ‘मजदूरों-किसानों के राज का नया संविधान’ बनाने के झंडे तले ही लड़ा जा सकता है जिसकी मूल भावना निजी सम्पत्ति का उन्मूलन और सामूहिक समाज की स्थापना होगी।    

/syria-par-atanki-hamalaa-aur-takhtaapalat

फिलहाल सीरिया में तख्तापलट से अमेरिकी साम्राज्यवादियों व इजरायली शासकों को पश्चिम एशिया में तात्कालिक बढ़त हासिल होती दिख रही है। रूसी-ईरानी शासक तात्कालिक तौर पर कमजोर हुए हैं। हालांकि सीरिया में कार्यरत विभिन्न आतंकी संगठनों की तनातनी में गृहयुद्ध आसानी से समाप्त होने के आसार नहीं हैं। लेबनान, सीरिया के बाद और इलाके भी युद्ध की चपेट में आ सकते हैं। साम्राज्यवादी लुटेरों और विस्तारवादी स्थानीय शासकों की रस्साकसी में पश्चिमी एशिया में निर्दोष जनता का खून खराबा बंद होता नहीं दिख रहा है।