वेतन कटौती के विरोध में सुरक्षा गार्डों का प्रदर्शन

पंतनगर/ दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को गैरकानूनी तरीके से वेतन कटौती से नाराज विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों ने एस.आई.एस. ठेकेदार के कार्यालय रुद्रपुर में प्रदर्शन किया और शीघ्र वेतन कटौती बंद कर काटी गई मजदूरी वापस कराने के लिए मांग उठाई।
    

बताते चलें कि विश्वविद्यालय पंतनगर में एस.आई.एस. ठेकेदार के माध्यम से लगभग तीन सौ से अधिक ठेका मजदूर सुरक्षा गार्ड के रूप में करीब 15-20 वर्षों से लगातार कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पंतनगर हर साल नया ठेकेदार तैनात करता है। हर ठेकेदार कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी वर्दी के नाम पर, बीमा के नाम पर, बिना बताए हर माह इनकी तनख्वाह से वेतन कटौती कर धोखाधड़ी करता रहता है। एस.आई.एस. ठेकेदार द्वारा वर्दी के नाम पर दो बार 2250-2550 रुपए कटौती कर दी गई। इसके बाद हर माह 400-500 रुपए की कटौती की जा रही है। इन मजदूरों द्वारा दो वर्ष पूर्व किसान मेला में की गई ड्यूटी का वेतन भुगतान तक नहीं किया गया है। इन मजदूरों को ठेकेदार एवं मुख्य नियोक्ता विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेतन पर्ची तक नहीं दी जाती। इतना ही नहीं इन मजदूरों को यह भी नहीं पता कि इनकी प्रतिदिन मजदूरी कितनी है। कि इन्हें सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ता दिया भी जाता है या नहीं। अन्य ठेका मजदूरों को सार्वजनिक अवकाश दिया जाता है पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों को वर्ष में 11 दिनों का सार्वजनिक अवकाश तक नहीं दिया जाता। मांग करने पर ट्रांसफर, तो काम से निकालना, काम नहीं देने की सजा दी जाती है।
  

वेतन पर्ची एवं गैर कानूनी वेतन कटौती को लेकर ठेका मजदूरों ने ठेकेदार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन पंतनगर से कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से न्याय की गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्य नियोक्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़, ठेकेदार को बचाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के अफसर ने यह कहकर कि तुम ठेकेदार के कर्मचारी हो, इन मजदूरों से बात करने से ही मना कर दिया। विश्वविद्यालय अफसर छोटी-छोटी सी बात पर ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों से गाली-गलौच, काम करने के बावजूद गैर हाजिरी लगा कर मजदूरी काट देने, काम से निकालते-बिठाते रहते हैं। यदि यह मजदूर सुरक्षा गार्ड ठेकेदार के हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर इन मजदूरों की सुपरविजन, गैर हाजिरी करने, ट्रांसफर करने, काम से निकाला-बैठाली आखिर क्यों करते हैं? इसी से नाराज दर्जनों ठेका मजदूर सुरक्षा गार्डों ने एस.आई.एस. ठेकेदार के कार्यालय रुद्रपुर पर शोषण-उत्पीड़न के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया और वेतन से काटी गई मजदूरी वापस कराने की मांग की। मजदूरों के आंदोलन से घबराकर एस.आई.एस. प्रबंधन द्वारा शीघ्र वेतन से काटी गई मजदूरी वापस कराने और दो वर्ष पूर्व किसान मेला में गार्डों द्वारा की गई ड्यूटी की अतिशीघ्र मजदूरी के भुगतान का आश्वासन दिया गया है।       -पंतनगर संवाददाता

आलेख

/ceasefire-kaisa-kisake-beech-aur-kab-tak

भारत और पाकिस्तान के इन चार दिनों के युद्ध की कीमत भारत और पाकिस्तान के आम मजदूरों-मेहनतकशों को चुकानी पड़ी। कई निर्दोष नागरिक पहले पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये और फिर इस युद्ध के कारण मारे गये। कई सिपाही-अफसर भी दोनों ओर से मारे गये। ये भी आम मेहनतकशों के ही बेटे होते हैं। दोनों ही देशों के नेताओं, पूंजीपतियों, व्यापारियों आदि के बेटे-बेटियां या तो देश के भीतर या फिर विदेशों में मौज मारते हैं। वहां आम मजदूरों-मेहनतकशों के बेटे फौज में भर्ती होकर इस तरह की लड़ाईयों में मारे जाते हैं।

/terrosim-ki-raajniti-aur-rajniti-ka-terror

आज आम लोगों द्वारा आतंकवाद को जिस रूप में देखा जाता है वह मुख्यतः बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध की परिघटना है यानी आतंकवादियों द्वारा आम जनता को निशाना बनाया जाना। आतंकवाद का मूल चरित्र वही रहता है यानी आतंक के जरिए अपना राजनीतिक लक्ष्य हासिल करना। पर अब राज्य सत्ता के लोगों के बदले आम जनता को निशाना बनाया जाने लगता है जिससे समाज में दहशत कायम हो और राज्यसत्ता पर दबाव बने। राज्यसत्ता के बदले आम जनता को निशाना बनाना हमेशा ज्यादा आसान होता है।

/modi-government-fake-war-aur-ceasefire

युद्ध विराम के बाद अब भारत और पाकिस्तान दोनों के शासक अपनी-अपनी सफलता के और दूसरे को नुकसान पहुंचाने के दावे करने लगे। यही नहीं, सर्वदलीय बैठकों से गायब रहे मोदी, फिर राष्ट्र के संबोधन के जरिए अपनी साख को वापस कायम करने की मुहिम में जुट गए। भाजपाई-संघी अब भगवा झंडे को बगल में छुपाकर, तिरंगे झंडे के तले अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए ‘पाकिस्तान को सबक सिखा दिया’ का अभियान चलाएंगे।

/fasism-ke-against-yuddha-ke-vijay-ke-80-years-aur-fasism-ubhaar

हकीकत यह है कि फासीवाद की पराजय के बाद अमरीकी साम्राज्यवादियों और अन्य यूरोपीय साम्राज्यवादियों ने फासीवादियों को शरण दी थी, उन्हें पाला पोसा था और फासीवादी विचारधारा को बनाये रखने और उनका इस्तेमाल करने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। आज जब हम यूक्रेन में बंडेरा के अनुयायियों को मौजूदा जेलेन्स्की की सत्ता के इर्द गिर्द ताकतवर रूप में देखते हैं और उनका अमरीका और कनाडा सहित पश्चिमी यूरोप में स्वागत देखते हैं तो इनका फासीवाद के पोषक के रूप में चरित्र स्पष्ट हो जाता है। 

/jamiya-jnu-se-harward-tak

अमेरिका में इस समय यह जो हो रहा है वह भारत में पिछले 10 साल से चल रहे विश्वविद्यालय विरोधी अभियान की एक तरह से पुनरावृत्ति है। कहा जा सकता है कि इस मामले में भारत जैसे पिछड़े देश ने अमेरिका जैसे विकसित और आज दुनिया के सबसे ताकतवर देश को रास्ता दिखाया। भारत किसी और मामले में विश्व गुरू बना हो या ना बना हो, पर इस मामले में वह साम्राज्यवादी अमेरिका का गुरू जरूर बन गया है। डोनाल्ड ट्रम्प अपने मित्र मोदी के योग्य शिष्य बन गए।