डोनाल्ड ट्रम्प के अधिकृत प्रतिबंध के पहले शिकार करीम खान

/donald-trump-ke-adhikrt-pratibandha-ke-pahale-shikaar-kareem-khan

करीम खान अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आई सी सी) के वकील हैं। इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में नरसंहार के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराने में करीब खान वकील थे। नवम्बर 24 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने ये वारंट जारी किये थे। 
    
हालांकि इस वारंट का प्रतीकात्मक महत्व ही था क्योंकि न तो इजरायल और न अमेरिका इस न्यायालय का सदस्य हैं और दोनों ही देश इस न्यायालय के निर्णयों को मान्यता नहीं देते हैं। 
    
अब अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पर अमेरिका व उसके सहयोगी इजरायल पर निराधार कार्यवाही का आरोप लगाते हुए उक्त वारंट को निराधार करार दिया है। साथ ही ट्रम्प ने न्यायालय के वकील करीम खान पर अधिकृत प्रतिबंध थोप दिये हैं। इस प्रतिबंध के तहत करीम खान व उनके परिवार के सदस्यों पर वित्तीय व वीजा प्रतिबंध लग गये हैं। यानी करीब खान अब अमेरिका के बैंकों में यदि उनका धन जमा है तो उसे नहीं निकाल सकते और न ही अमेरिका जा सकते हैं। गौरतलब है कि करीम खान ब्रिटिश नागरिक हैं। 
    
अधिकृत प्रतिबंध अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिकी नागरिकों या अमेरिका के सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही करने वाले व्यक्तियों पर लगाते रहे हैं। इस प्रतिबंध के जरिये ट्रम्प ने दिखा दिया कि वे किसी भी कीमत पर इजरायल के साथ खड़े हैं और फिलिस्तीन में नरसंहार के शिकार लोगों से उन्हें जरा भी हमदर्दी नहीं है। 
    
ट्रम्प के इस कदम की चौतरफा निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ, एमनेस्टी इंटरनेशनल, यूरोपीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की मेजबानी करने वाले नीदरलैण्ड ने ट्रम्प के इस आदेश को गलत व निन्दनीय बताया। 
    
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय 2002 में स्थापित हुआ। पर जिस रोम संधि के तहत यह न्यायालय स्थापित हुआ, उस पर अमेरिका व इजरायल ने हस्ताक्षर नहीं किये हैं। इसलिए अदालत का निर्णय उन पर लागू नहीं होता। करीम खान को इन प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका के वाशिंगटन स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जाने का अधिकार होगा। 
    
ट्रम्प की यह कार्यवाही व उनके अन्य बयान दिखलाते हैं कि फिलिस्तीन मुक्ति संघर्ष ट्रम्प काल में और दुष्कर होने वाला है। साथ ही इजरायल का फिलिस्तीन में हस्तक्षेप और बढ़ने वाला है। 
    
ट्रम्प द्वारा गुण्डागर्दी भरे तरीके से इस तरह के प्रतिबंध थोपना दिखाता है कि अमेरिकी साम्राज्यवादी किसी भी कीमत पर दुनिया का दादा बने रहना चाहते हैं। 
    
यद्यपि ट्रम्प पहले भी इस तरह के अमेरिका विरोधी लोगों पर प्रतिबंध लगाते रहे हैं। 2020 में ट्रम्प प्रशासन ने आई सी सी के वकील फतौ बेन्सौदा व उनके सहयोगी पर ऐसा ही प्रतिबंध लगाया था। क्योंकि उनके अभियोग पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध अपराधों की जांच के आदेश दिये थे। 
    
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने भी ट्रम्प के इस आदेश की कड़ी निन्दा करते हुए अपने वकील के साथ दृढ़ता के साथ खड़े होने की बात की है। 
    
नये शासनकाल में ट्रम्प पिछले काल की तुलना में अधिक आक्रामक हैं। इस आक्रामकता के जरिये वे अमेरिका की चौधराहट बचाने का ख्वाब पाले हुए हैं।  

आलेख

/kendriy-budget-kaa-raajnitik-arthashaashtra-1

आंकड़ों की हेरा-फेरी के और बारीक तरीके भी हैं। मसलन सरकर ने ‘मध्यम वर्ग’ के आय कर पर जो छूट की घोषणा की उससे सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान बताया गया। लेकिन उसी समय वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल आय कर में करीब दो लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। इसके दो ही तरीके हो सकते हैं। या तो एक हाथ के बदले दूसरे हाथ से कान पकड़ा जाये यानी ‘मध्यम वर्ग’ से अन्य तरीकों से ज्यादा कर वसूला जाये। या फिर इस कर छूट की भरपाई के लिए इसका बोझ बाकी जनता पर डाला जाये। और पूरी संभावना है कि यही हो। 

/gazapatti-mein-phauri-yudha-viraam-aur-philistin-ki-ajaadi-kaa-sawal

ट्रम्प द्वारा फिलिस्तीनियों को गाजापट्टी से हटाकर किसी अन्य देश में बसाने की योजना अमरीकी साम्राज्यवादियों की पुरानी योजना ही है। गाजापट्टी से सटे पूर्वी भूमध्यसागर में तेल और गैस का बड़ा भण्डार है। अमरीकी साम्राज्यवादियों, इजरायली यहूदी नस्लवादी शासकों और अमरीकी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की निगाह इस विशाल तेल और गैस के साधन स्रोतों पर कब्जा करने की है। यदि गाजापट्टी पर फिलिस्तीनी लोग रहते हैं और उनका शासन रहता है तो इस विशाल तेल व गैस भण्डार के वे ही मालिक होंगे। इसलिए उन्हें हटाना इन साम्राज्यवादियों के लिए जरूरी है। 

/apane-desh-ko-phir-mahan-banaao

आज भी सं.रा.अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक ताकत है। दुनिया भर में उसके सैनिक अड्डे हैं। दुनिया के वित्तीय तंत्र और इंटरनेट पर उसका नियंत्रण है। आधुनिक तकनीक के नये क्षेत्र (संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, ए आई, बायो-तकनीक, इत्यादि) में उसी का वर्चस्व है। पर इस सबके बावजूद सापेक्षिक तौर पर उसकी हैसियत 1970 वाली नहीं है या वह नहीं है जो उसने क्षणिक तौर पर 1990-95 में हासिल कर ली थी। इससे अमरीकी साम्राज्यवादी बेचैन हैं। खासकर वे इसलिए बेचैन हैं कि यदि चीन इसी तरह आगे बढ़ता रहा तो वह इस सदी के मध्य तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। 

/trump-ke-raashatrapati-banane-ke-baad-ki-duniya-ki-sanbhaavit-tasveer

ट्रम्प ने घोषणा की है कि कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। अपने निवास मार-ए-लागो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह कर संबोधित किया। ट्रम्प के अनुसार, कनाडा अमरीका के साथ अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है, इसलिए उसे अमरीका के साथ मिल जाना चाहिए। इससे कनाडा की जनता को फायदा होगा और यह अमरीका के राष्ट्रीय हित में है। इसका पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। इसे उन्होंने अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ कदम घोषित किया है। इस पर ट्रम्प ने अपना तटकर बढ़ाने का हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है। 

/bhartiy-ganatantra-ke-75-saal

आज भारत एक जनतांत्रिक गणतंत्र है। पर यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को पांच किलो मुफ्त राशन, हजार-दो हजार रुपये की माहवार सहायता इत्यादि से लुभाया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिकों को एक-दूसरे से डरा कर वोट हासिल किया जा रहा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें जातियों, उप-जातियों की गोलबंदी जनतांत्रिक राज-काज का अहं हिस्सा है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें गुण्डों और प्रशासन में या संघी-लम्पटों और राज्य-सत्ता में फर्क करना मुश्किल हो गया है? यह कैसा गणतंत्र है जिसमें नागरिक प्रजा में रूपान्तरित हो रहे हैं?