हमारा भविष्य उज्जवल है

1927 में काकोरी काण्ड से जुड़े चार युवा राष्ट्रीय क्रांतिकारियों को धूर्त व क्रूर ब्रिटिश साम्राज्यवादियों ने बेरहमी से फांसी की सजा दे दी थी। 25-27 साल के इन युवाओं ने ‘सरफरोशी की तमन्ना..’ तराना गाते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। 
    
रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी, रोशन सिंह युवा थे और देश को क्रांति के रास्ते पर ले जाना चाहते थे। वे कांग्रेस खासकर महात्मा गांधी की नीतियों और तौर-तरीकों से क्षुब्ध थे। जिस तरह से महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया था वह इन युवाओं के क्षोभ का एक अहम कारण था। इन्हें यकीन था लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। कांग्रेस के बरक्स पहले ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ फिर उसके नाम में समाजवादी शब्द जोड़कर बनाए गये क्रांतिकारी संगठन ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ के जरिये उन्होंने अपने इरादे एकदम जाहिर कर दिये थे। वे आजाद भारत में पूंजीपतियों-भूस्वामियों का नहीं मजदूर-किसानों का राज चाहते थे। वे चाहते थे कि आजाद भारत में लुटेरे, जालिम, खून चूसने वालों का नहीं बल्कि मजदूरों-मेहनतकशों का राज हो। 
    
इन युवा क्रांतिकारियों के शानदार व्यक्तित्व की अनेकोंनेक ढंग से प्रशंसा की जा सकती है परन्तु जो गुण इन्हें एकदम अनोखा बना देता है वह है अदम्य आशावाद। 
    
उन्हें यकीन था कि एक दिन हिन्दुस्तान अवश्य ही आजाद होगा। ये यकीं राम प्रसाद बिस्मिल व अशफ़ाक़ उल्ला खां के नज्म़ व अशआर में भी मिलता है। एक जगह अशफ़ाक़ कहते हैं,
    
‘‘बहुत ही जल्द टूटेंगी गुलामी की ये जंजीरें,
    
किसी दिन देखना आजाद ये हिंदोस्तां होगा।’’
    
1927 में भारत की आजादी की बात करना कि ‘बहुत ही जल्दी गुलामी की जंजीरें टूट जायेंगी’ उनके जबरदस्त आशावाद को दिखलाता है। उन्हें भविष्यदृष्टा व स्वप्नदृष्टा बनाता है। यह दिखलाता है कि उन्हें भविष्य पर पूरा यकीन था। उन्हें उस भविष्य के लिए अपने द्वारा चुने गये रास्ते पर पूरा यकीन था। यह यकीन ही उन्हें बेखौफ बना देता था। डर तो इन महान क्रांतिकारियों के आस-पास भी नहीं फटक सकता था। 
    
भारत जल्द ही आजाद होगा की इन क्रांतिकारियों की भविष्यवाणी महज 20 साल में ही सही साबित हो गयी। 15 अगस्त 1947 को जालिम लुटेरों को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा था। जो अंग्रेज घमण्ड में चूर होकर कहा करते थे कि उनके राज में सूरज अस्त नहीं होता। उनका सूरज हर बीते साल के साथ ढलता ही चला गया। 
    
ये जबरदस्त आशावाद इन राष्ट्रीय क्रांतिकारियों में कहां से पैदा होता था। क्या था जो इनको यह कहने को प्रेरित करता था कि ‘बहुत ही जल्द गुलामी की जंजीरें टूट जायेंगी’।
    
वह चीज थी गुलामी की एकदम साफ समझ और उससे हद दर्जे की नफरत। जो कौम अपनी गुलामी को ढंग से समझ जाती है वही कौम गुलामी से गहरी नफरत और आजादी के प्रति गहरे समर्पण से काम करती है। गुलामी से गहरी नफरत और आजादी के प्रति बेशुमार लगाव ही उन्हें कुर्बानी की हिम्मत व प्रेरणा देता है। 
    
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आजादी के ऐसे मतवालों की फौज की फौज बीसवीं सदी में उठ खड़़ी हुयी है। दुनिया से उपनिवेशवाद का खात्मा इन मतवालों की फौज के साथ ही दुनिया की जनता ने किया था। अमेरिकी-ब्रिटिश-फ्रांसीसी-जापानी साम्राज्यवादियों के चंगुल से अपने देश को आजाद कराने के लिए अनेकों देश के क्रांतिकारियों ने एक से बढ़कर एक मिसाल पैदा की है। कौन हो-ची-मिन्ह, चे-ग्वेरा, उमर मुख्तार जैसे क्रांतिकारियों को भूल सकता है।
    
हम में से कौन है जिसे अपनी आजादी व अपने देश के लिए लड़ते फिलिस्तीनियों और कुर्दों को देखकर हिम्मत व प्रेरणा न मिलती हो। बिस्मिल, अशफ़ाक़ की तरह लड़ते हुए फिलिस्तीनियों को देखकर कौन नहीं कहना चाहेगा जल्द ही दुनिया के नक्शे में एक आजाद फिलिस्तीन देश होगा। इजरायली धूर्त, क्रूर शासकों की कैद से आजाद होकर फिलिस्तीनी अपने आसमां और अपनी जमीन में चैन की सांस लेंगे। एक न एक दिन तुर्की, सीरिया, इराक, ईरान में फैले हुए कुर्दों का अपना एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र होगा। ये वे लड़ाईयां हैं जिन्हें एक तरह से अपनी मंजिल काफी पहले हासिल कर लेनी चाहिए थी। 
    
बीसवीं सदी के दूसरे दशक से जो चीज आजादी की लड़ाई लड़ने वाली जनता व राष्ट्रीय क्रांतिकारियों को प्रेरणा देती थी वह चीज बाद के समय में न रहने की वजह से अपनी गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वालों के खिलाफ चली गयी। 
    
बीसवीं सदी में रूस की 1917 की ‘महान अक्टूबर समाजवादी क्रांति’ ने पूरी दुनिया में मजदूरों-मेहनतकशों का खून चूसने वालों, उन पर जुल्म करने वाले, युद्धखोरों की सत्ता को उखाड़ कर फेंक दिया था। रूस में मजदूरों-किसानों का राज कायम हो गया था। बाद में रूस की क्रांति का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ा। भारत के राष्ट्रीय क्रांतिकारी भी इससे अछूते नहीं रहे। अशफ़ाक़, भगतसिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी ही नहीं बल्कि गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टेगौर जैसे विचारक-चिंतक-साहित्यकार भी रूसी क्रांति के प्रशंसक हो गये थे। शहीद भगतसिंह ने भारत की वास्तविक मुक्ति समाजवाद में ही देखी थी। 
    
रूस की क्रांति का प्रभाव जब अपनी बढ़ती के दौर में था तब भारत ने आजादी हासिल की थी। साम्राज्यवाद को एक तरफ समाजवाद से तो दूसरी तरफ से आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की ओर से भीषण चुनौती मिल रही थी। समाजवाद राष्ट्रीय मुक्ति की लड़ाई लड़ने वालों को प्रेरणा दे रहा था। बाद के समय में समाजवाद की हार ने मजदूरों-किसानों के संघर्षों को ही नहीं अपनी मुक्ति की लड़ाई लड़ रही गुलाम कौमों के संघर्ष को भी बुरी तरह से प्रभावित किया। उनकी लड़ाई कठिन से कठिनतर हो गयी। फिलिस्तीन, कुर्दों की लड़ाई भारी कुर्बानियों के बावजूद अपना मुकाम नहीं हासिल कर सकी। 
    
इस बीच में जो चीज अनूठी थी वह थी इन कौमों ने अपनी मुक्ति की लड़ाई को एक दिन के लिए भी नहीं छोड़ा। ऐसी ही मिसालें अपनी मुक्ति की लड़ाई लड़ने वाली कई अन्य उत्पीड़ित राष्ट्रीयताओं की भी दी जा सकती है। 
    
यही बात पूरी दुनिया में अपने शोषण-उत्पीड़न के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे मजदूरों, किसानों, आदिवासियों, औरतों आदि शोषित-उत्पीड़ितों के संदर्भ में कही जा सकती है। न दुनिया में शोषित-उत्पीड़ितों के संघर्ष थमे हैं और न मुक्ति की आकांक्षा मिटी है। एक पीढ़ी के हाथ से मशाल दूसरी पीढ़ी के हाथों में जाती रही है। दुनिया को बदलने की लड़ाई का अनवरत सिलसिला जारी है। यह बात इस बात को सुनिश्चित करती है कि मजदूरों-मेहनतकशों का अतीत व वर्तमान कितना ही कठिन व मुसीबतों से भरा है परन्तु उनका भविष्य उज्जवल है। आने वाला समय हमारा है। 
    
एक दिन ऐसी दुनिया अवश्य ही कायम होगी जहां शोषण-उत्पीड़न का नामोनिशां नहीं होगा। न गरीबी होगी, न गैर बराबरी, न बेरोजगारी होगी। न युद्ध होंगे, न कोई देश दूसरे देश पर कब्जा करेगा न धौंसपट्टी दिखायेगा। एक दिन ऐसा अवश्य आयेगा जब पूरी दुनिया से मजदूरों-मेहनतकशों के खून चूसने वालों, उन पर जुल्म करने वालों का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा। साम्राज्यवाद, पूंजीवाद का पूर्ण खात्मा हो जायेगा। 
    
एक दिन अवश्य आयेगा जब पूरी मानवजाति एकजुट हो जायेगी और अपने सुंदर भविष्य के ख्वाबों में नहीं जियेगी बल्कि वास्तव में ऐसी दुनिया में रहेगी जहां हर ओर शांति व खुशहाली होगी।  

आलेख

/idea-ov-india-congressi-soch-aur-vyavahaar

    
आजादी के आस-पास कांग्रेस पार्टी से वामपंथियों की विदाई और हिन्दूवादी दक्षिणपंथियों के उसमें बने रहने के निश्चित निहितार्थ थे। ‘आइडिया आव इंडिया’ के लिए भी इसका निश्चित मतलब था। समाजवादी भारत और हिन्दू राष्ट्र के बीच के जिस पूंजीवादी जनतंत्र की चाहना कांग्रेसी नेताओं ने की और जिसे भारत के संविधान में सूत्रबद्ध किया गया उसे हिन्दू राष्ट्र की ओर झुक जाना था। यही नहीं ‘राष्ट्र निर्माण’ के कार्यों का भी इसी के हिसाब से अंजाम होना था। 

/ameriki-chunaav-mein-trump-ki-jeet-yudhon-aur-vaishavik-raajniti-par-prabhav

ट्रंप ने ‘अमेरिका प्रथम’ की अपनी नीति के तहत यह घोषणा की है कि वह अमेरिका में आयातित माल में 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तटकर लगाएगा। इससे यूरोपीय साम्राज्यवादियों में खलबली मची हुई है। चीन के साथ व्यापार में वह पहले ही तटकर 60 प्रतिशत से ज्यादा लगा चुका था। बदले में चीन ने भी तटकर बढ़ा दिया था। इससे भी पश्चिमी यूरोप के देश और अमेरिकी साम्राज्यवादियों के बीच एकता कमजोर हो सकती है। इसके अतिरिक्त, अपने पिछले राष्ट्रपतित्व काल में ट्रंप ने नाटो देशों को धमकी दी थी कि यूरोप की सुरक्षा में अमेरिका ज्यादा खर्च क्यों कर रहा है। उन्होंने धमकी भरे स्वर में मांग की थी कि हर नाटो देश अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत नाटो पर खर्च करे।

/brics-ka-sheersh-sammelan-aur-badalati-duniya

ब्रिक्स+ के इस शिखर सम्मेलन से अधिक से अधिक यह उम्मीद की जा सकती है कि इसके प्रयासों की सफलता से अमरीकी साम्राज्यवादी कमजोर हो सकते हैं और दुनिया का शक्ति संतुलन बदलकर अन्य साम्राज्यवादी ताकतों- विशेष तौर पर चीन और रूस- के पक्ष में जा सकता है। लेकिन इसका भी रास्ता बड़ी टकराहटों और लड़ाईयों से होकर गुजरता है। अमरीकी साम्राज्यवादी अपने वर्चस्व को कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई भी शोषक वर्ग या आधिपत्यकारी ताकत इतिहास के मंच से अपने आप और चुपचाप नहीं हटती। 

/amariki-ijaraayali-narsanhar-ke-ek-saal

अमरीकी साम्राज्यवादियों के सक्रिय सहयोग और समर्थन से इजरायल द्वारा फिलिस्तीन और लेबनान में नरसंहार के एक साल पूरे हो गये हैं। इस दौरान गाजा पट्टी के हर पचासवें व्यक्ति को